UP Breaking News Highlights: साबरमती से प्रयागराज पहुंचा माफिया अतीक अहमद, नैनी जेल में खाया दाल-रोटी और भुजिया
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल लाने के बाद उसका मेडिकल कराया गया. जेल में आने के बाद वो बहुत थका हुआ था, जेल में मेडिकल कराने के बाद वो नहाया. फिर नहाने के बाद थोड़ी देर सोया और सो कर उठने के बाद उसने दाल रोटी और भुजिया खाई.
कुशीनगर के रविन्दरनगर थाना क्षेत्र के कांताराय मठिया गांव में ल्ड्रिंक के बोतल में रखी कीटनाशक को कोल्ड्रिंक समझ कर एक मासूम ने पी लिया. वहीं इस कीटनाशक को पीने से 8 वर्षीय मासूम हर्ष पांडेय की हालत गंभीर हुई, फिर आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं बच्चे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर किया. हालांकि मेडिकल कालेज ले जाते वक्त रास्ते में ही मासूम बच्चे की मौत हो गई.
माफिया अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से निकलकर लेप्रोसी मिशन चौराहा से निकाला जाएगा. इसके बाद रास्ते में नया यमुना ब्रिज, बांगड़ धर्मशाला चौराहा, बैरहना फ्लाई ओवर, सोहबतियाबाग, टैगोर टाउन, बालसन चौराहा, चंद्रशेखर आजाद पार्क, हिंदू हॉस्टल चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, सारस्वत पैलेस आएगा.
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को एसीजेएम कोर्ट लखनऊ से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, लालजी यादव, युसूफ चिश्ती और आलम को मारपीट के मामले में दोषमुक्त किया है. आलमबाग थाने में साल 2000 में आईपीसी की धारा 147, 336, 353, और 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. मुख्तार अंसारी पर लखनऊ जेल में जेल कर्मियों के साथ मारपीट मामला दर्ज हुआ था, इस केस में सभी अभियुक्त जमानत पर हैं. अब कोर्ट में बंध पत्र निरस्त करते हुए अभियुक्तों को प्रतिभूतियों को उनके दायित्वों से मुक्त किया.
माफिया अतीक का भाई अशरफ भी नैनी जेल पहुंच गया है, अशरफ को बरेली पुलिस का काफिला प्रयागराज लेकर आया है.
एनएचआरसी की गाइडलाइंस के मुताबिक जेल में अतीक का मेडिकल हो रहा है. अतीक और अशरफ को कल कोर्ट में पेश करने को लेकर प्रयागराज पुलिस और नैनी जेल के अफसरों के बीच बैठक होगी. अतीक, अशरफ को कोर्ट ले जाने के रास्ते और कोर्ट में सुरक्षा और तैनातियों पर इस बैठक में चर्चा होगी.
माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेकर आ रहा बरेली पुलिस का काफिला नैनी जेल से 40 किलोमीटर दूर है. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश बरेली में ही रची गई थी और इस मामले में भी अशरफ से पूछताछ होगी.
साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा माफिया अतीक अब नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गया है. माफिया अतीक को ला रहा यूपी पुलिस का काफिला करीब 24 घंटे के समय में प्रयागराज पहुंचा है.
माफिया अतीक अहमद का काफिला 20 मिनट में नैनी सेंट्रल जेल पहुंच जाएगा. उमेश पाल के अपहरण के जिस मुकदमे में कल अदालत का फैसला आना है, उसमें फांसी तक की सजा दिए जाने का प्रावधान है.
उमेश पाल हत्याकांड मामले भी माफिया अतीक पर पुलिस शिकंजा कसेगी. उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक से पुलिस पूछताछ करेगी. सीजेएम कोर्ट में प्रयागराज पुलिस ने अर्जी दाखिल की, इस हत्याकांड में पूछताछ को लेकर कोर्ट से अनुमति मांगी है. शाम 4.30 बजे याचिका पर CJM कोर्ट में सुनवाई होगी, पुलिस की अर्जी में अतीक के खिलाफ अहम सबूत हैं.
अयोध्या में चलती सवारी गाड़ी में अचानक आग लग गई, इस हादसे में वाहन में सवार लोग बाल-बाल बचे. यह हादसा शॉर्ट सर्किट से लगी आग की वजह से बताया जा रहा है, यह लोग बाराबंकी से मुण्डन संस्कार कराने अयोध्या आए थे. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अग्निशमन और परिवर्तन दल ने आग पर काबू किया है. यह घटना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के राम कथा पार्क के पास की है.
कल रविवार (26 मार्च) को गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला चित्रकूट के कर्वी पहुंच गया है. इसी के साथ माफिया सरगना अतीक अहमद के भाई अशरफ का काफिला भी लखनऊ क्रॉस कर चुका है. लखनऊ में अशरफ ने कहा डर नहीं लग रहा है, अशरफ ने कहा कि जो माफिया डॉन हो उनको डर लगे.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस समय दिल्ली दौरे पर हैं.
CM योगी ने माफिया के तंत्र को समाप्त करने का काम किया है. अतीक अहमद के संबंध में हमारी सरकार का कर्तव्य है कि जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका हमारी सरकार पालन करवाएगी: उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
CM योगी ने माफिया के तंत्र को समाप्त करने का काम किया है. अतीक अहमद के संबंध में हमारी सरकार का कर्तव्य है कि जो भी न्यायालय का आदेश होगा उसका हमारी सरकार पालन करवाएगी: उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
पश्चिम बंगाल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचीं. राज्य के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मंत्री फिरहाद हकीम ने उनका स्वागत किया.
हर जगह सिर्फ कौन किस दल का है यह देखकर उसपर मुकदमे लग रहे हैं. सिर्फ प्रतापगढ़ में 40 से ज्यादा प्रधानों पर मुकदमे दर्ज हैं क्योंकि वे लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं. पहले तो सरकार बेईमानी करती है और अगर आप उसके खिलाफ खड़े हो जाएं तो आप पर मुकदमे करती है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव
G20 का सम्मेलन अच्छा होगा. प्रशासनिक और सुरक्षा की दृष्टि से सारी तैयारियां हो गई हैं. पुलिस को निर्देशित किया गया है. गृह विभाग,पुलिस मुख्यालय और एजेंसियां हर गतिविधी पर नजर रखे हुए है: उत्तराखंड में होने वाली G20 की बैठक के संबंध में मिले धमकी भरी कॉल पर राज्य के CM पुष्कर सिंह धामी
दिल्ली: अडानी मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने काला कपड़ा पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
मुंबई के साकीनाका में सोमवार को तड़के हार्डवेयर की एक दुकान में आग लगने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित दुकान में देर रात करीब दो बजे आग लगी.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1805 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद देश में 134 दिन के बाद एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है.
बागपत जिले में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूचना पर बागपत डीएम और एसपी सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है.
आज यह बात हर जगह पहुंच गई है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता इसलिए खत्म की है जिससे वह अपने करीबी दोस्त अडानी को बचा सकें. हमारे दल के लोग धरना कर रहे हैं. राहुल गांधी पर आरोप लगाए गए लेकिन उनको एक बार भी (सदन में) बोलने नहीं दिया गया: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई
बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो जाने के बाद महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ काले रिबन बांधकर पटना विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज पुलिस माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जिला कारागार लेने पहुंची. उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा.
माफिया से नेता बने अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज जेल ले जा रही प्रयागराज पुलिस वैन झांसी पुलिस लाइन पहुंची है.
पूर्व सांसद और वयोवृद्ध मलयाली अभिनेता इनोसेंट का रविवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 75 साल के थे. इनोसेंट को तीन मार्च को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली.
रांची-हजारीबाग सीमा पर सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सदस्यों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव के ग्रामीणों ने कथित तौर पर रविवार को हरियाणा पुलिस के एसटीएफ पर हमला कर उनके असलहे लूट लिये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (शामली) अभिषेक ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने 21 नामजद समेत 40 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हमला, आपराधिक बल प्रयोग समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
एटा पुलिस ने विवाहिता का जबरन गर्भपात कराने और उत्पीड़न के मामले में उसके पति सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, जैथरा थाना क्षेत्र की एक युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी नीलेश के साथ 16 सितंबर, 2022 को मैनपुरी के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रयागराज ले जाए जाने से पहले यहां साबरमती केंद्रीय जेल से बाहर निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने रविवार को आशंका जताई कि उसकी हत्या की जा सकती है. अहमद ने जेल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हत्या, हत्या.’’ जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्हें पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है, तो उन्हें डर क्यों लग रहा है, अहमद ने कहा, ‘‘मुझे इनका प्रोग्राम (कार्यक्रम) मालूम है... हत्या करना चाहते हैं.’’
बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी अब्दुल कवि से जुड़े उसके शरणदाता व सहयोगियों के घरों की तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चार डबल बैरल बंदूक 12 बोर, चार सिंगल बैरल बंदूक, तीन राइफल 315 बोर, एक राइफल 30 बोर (लाइसेंसी) तथा आठ तमंचे व एक रिवाल्वर (32 बोर) सहित 21 असलहे, 136 कारतूस, 16 खोखे, तीन चाकू आदि बरामद किया गया है.
बहराइच पुलिस ने अपने बीमार बच्चे को स्वस्थ करने की इच्छा से तांत्रिक की सलाह पर अपने 10 साल के चचेरे भाई की बलि देने के मामले में आरोपी और तांत्रिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना जिले के नानपारा कोतवाली इलाके की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -