News Highlights: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी
Delhi Breaking News Live: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 445 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.04 फीसद हो गई है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया गया. यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. अब शुक्रवार को बजट पर विधानसभा में चर्चा होगी. ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है, जो करीब 6.15 लाख करोड़ का है. इस बजट पर सीएम ने कहा कि गरीब, नौजवान, किसान, श्रमिक, महिला और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है.
वाराणसी में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पर कमिटी ने कम लोगों को नमाज पढ़ने के लिए आने को कहा है. अंजुमन इंतजामियां मस्जिद की ओर से कहा है गया है कि जामा मस्जिद के वजू खाने और इस्तिजा खाने "शौचालय' को सील कर दिया है. वहीं मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में सर्वे होगा या नहीं, इस पर जुलाई में सिविल जज सुनवाई करेंगे. मथुरा की ईदगाह का सर्वे और वीडियोग्राफी करवाने की मांग वाली याचिका को मथुरा के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने सिविल जज के पास भेजा.
सजा का हो सकता है एलान
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के खिलाफ सजा पर बहस पूरी हो गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रखा लिया. सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को अधिकतम सजा देने की मांग की है. वही चौटाला के वकील ने दिव्यगता और खराब स्वास्थ का हवाला देते हुए सजा में नरमी बरतने की अपील की है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे इस मामले में फैसला आएगा.
इन मामलों में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई करेगा. आजम ने रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के कुछ हिस्सों को गिराने की आशंका जताते हुए याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि एक मामले में आजम को जमानत देते समय इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी की करीब 13 हेक्टेयर जमीन जिला प्रशासन को अपने कब्जे में लेने की अनुमति दी थी.
पंजाब के बर्खास्त मंत्री सिंगला की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सिंगला को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया दिया था और जेल भी भेज दिया गया था.
J&K Breaking News Live: लश्कर का आतंकवादी क्रीरी के ऑथुरा बाला से गिरफ्तार
लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को क्रीरी के ऑथुरा बाला में गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और 5 राउंड पिस्टल बरामद किया गया है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है.
लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को क्रीरी के ऑथुरा बाला में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और 5 राउंड पिस्टल बरामद किया गया है: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/lfNA02mTtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
Chhattisgarh Breaking News Live: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की ग्रामीणों से बातचीत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजगांव के कोण्डागांव ज़िला में 'भेंट-मुलाकात' कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की.
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजगांव के कोण्डागांव ज़िला में 'भेंट-मुलाकात' कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की। pic.twitter.com/yRBLcmRHqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
Delhi Breaking News Live: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 445 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. संक्रमण दर बढ़कर 2.04% हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21816 टेस्ट किए गए और 479 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल 1627 एक्टिव केस हैं और अभी कंटोनमेंट जोन की संख्या 393 बनी हुई है.
UP Breaking News Live: विधान परिषद में सपा के लाल बिहारी यादव बने नेता प्रतिपक्ष
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बीच सत्र में ही शुक्रवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने बताया कि सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों का प्रयोग करते हुए लाल बिहार यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया है.
अहमद हसन के निधन के बाद विधानमंडल के उच्च सदन में प्रतिपक्ष के नेता बनाए गए सपा के संजय लाठर का कार्यकाल गुरुवार को 26 मई को समाप्त हो गया. इसके परिणाम स्वरूप बीच सत्र में ही लाल बिहारी यादव को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
J&K Breaking News Live: लद्दाख में वाहन दुर्घटना में सेना के सात जवान शहीद
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में आज शाम एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई. हादसे में घायल सभी 19 जवानों को एयरलिफ्ट करके चंडी मंदिर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया.
#WATCH लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में आज शाम एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई। हादसे में घायल सभी 19 जवानों को एयरलिफ्ट करके चंडी मंदिर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
(वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा शूट किया गया है और सुरक्षा बलों द्वारा सत्यापित है।) pic.twitter.com/VhEJ4t8tbC