News Highlights: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 445 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसदी
Delhi Breaking News Live: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 445 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.04 फीसद हो गई है.
लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को क्रीरी के ऑथुरा बाला में गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और 5 राउंड पिस्टल बरामद किया गया है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजगांव के कोण्डागांव ज़िला में 'भेंट-मुलाकात' कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की.
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 445 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. संक्रमण दर बढ़कर 2.04% हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21816 टेस्ट किए गए और 479 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल 1627 एक्टिव केस हैं और अभी कंटोनमेंट जोन की संख्या 393 बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बीच सत्र में ही शुक्रवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
विधान परिषद के प्रमुख सचिव राजेश सिंह ने बताया कि सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों का प्रयोग करते हुए लाल बिहार यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया है.
अहमद हसन के निधन के बाद विधानमंडल के उच्च सदन में प्रतिपक्ष के नेता बनाए गए सपा के संजय लाठर का कार्यकाल गुरुवार को 26 मई को समाप्त हो गया. इसके परिणाम स्वरूप बीच सत्र में ही लाल बिहारी यादव को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.
लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में आज शाम एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की जान चली गई. हादसे में घायल सभी 19 जवानों को एयरलिफ्ट करके चंडी मंदिर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया.
दिल्ली के मुंडका क्षेत्र के फिरनी रोड में आज शाम एक निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिर गया. हादसे में एक की मृत्यु हुई है और दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली है.
पंजाब के AAP नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री विजय सिंगला को मोहाली कोर्ट से बाहर लाया गया. विजय सिंगला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सीने में दर्द, हाई बीपी और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के केईएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
सीएम पुष्कर सिंह धानी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए हमारे पीएम मोदी का एक विजन है जिसे मैं आगे ले जाना चाहता हूं.
क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा कि सबूतों के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है और 6 लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां लोकल लेवल पर हुई थी जिस कारण मामले को SIT को लेना पड़ा. किसी भी मामले में चार्जशीट एक तरह का आखिरी पड़ाव होता है लेकिन अगर कुछ नया सबूत मिले तो मामले में अनुपूरक चार्जशीट दाखिल किया जा सकता है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की सजा सुनाई गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के खिलाफ सजा एलान किया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सजा पर फैसला गुरुवार को सुरक्षित रखा था.
कटिहार के जिलाधिकारी ने अचानक से सरकरी स्कूल का दौरा कर वहां बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील को खाया. जिलाधिकारी ने बताया, "मैंने एक स्कूल का निरीक्षण किया। वहां बच्चों को मिड-डे मील का खाना मिल रहा था। इस दौरान मैंने भी वह खाना खाया। खाना गर्म और बढ़िया था."
चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड के डीजी स्वास्थ्य डॉ शैलजा भट्ट ने बताया, "3 मई को चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 91 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है. 26 मई को यात्रा के दौरान 16 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई थी."
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कुछ आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया है. शुक्रवार को राज्य के मुनिराज को गाजियाबाद (Ghaziabad) का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इससे पहले उनके पास गाजियाबाद एसएसपी (SSP) का अतिरिक्त प्रभार था. इसके अलावा पलाश बंसल को अलीगढ़ (Aligarh) ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली है.
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की लगातार मौत हो रही है. 24 दिनों में अब तक तकरीबन 83 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की भी तबीयत बिगड़ी है. केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने अजेंद्र अजय पहुंचे थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें रेस्क्यू करके गुप्तकाशी ले जाया गया.
जम्मू-कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या के बाद अब सुरक्षाबलों ने उन दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था. बताया गया है कि दोनों आतंकी कश्मीर के अवंतीपोरा में मारे गए. एक्ट्रेस की हत्या के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की तलाश में जुटे थे और इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. हत्या के करीब दो दिन बाद आतंकियों को मार गिराया गया.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया गया. यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. अब शुक्रवार को बजट पर विधानसभा में चर्चा होगी. ये बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है, जो करीब 6.15 लाख करोड़ का है. इस बजट पर सीएम ने कहा कि गरीब, नौजवान, किसान, श्रमिक, महिला और समाज के प्रत्येक तबके को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है.
वाराणसी में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पर कमिटी ने कम लोगों को नमाज पढ़ने के लिए आने को कहा है. अंजुमन इंतजामियां मस्जिद की ओर से कहा है गया है कि जामा मस्जिद के वजू खाने और इस्तिजा खाने "शौचालय' को सील कर दिया है. वहीं मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में सर्वे होगा या नहीं, इस पर जुलाई में सिविल जज सुनवाई करेंगे. मथुरा की ईदगाह का सर्वे और वीडियोग्राफी करवाने की मांग वाली याचिका को मथुरा के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने सिविल जज के पास भेजा.
सजा का हो सकता है एलान
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के खिलाफ सजा पर बहस पूरी हो गई है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सजा पर फैसला सुरक्षित रखा लिया. सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को अधिकतम सजा देने की मांग की है. वही चौटाला के वकील ने दिव्यगता और खराब स्वास्थ का हवाला देते हुए सजा में नरमी बरतने की अपील की है. शुक्रवार को दोपहर दो बजे इस मामले में फैसला आएगा.
इन मामलों में होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई करेगा. आजम ने रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के कुछ हिस्सों को गिराने की आशंका जताते हुए याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि एक मामले में आजम को जमानत देते समय इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी की करीब 13 हेक्टेयर जमीन जिला प्रशासन को अपने कब्जे में लेने की अनुमति दी थी.
पंजाब के बर्खास्त मंत्री सिंगला की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सिंगला को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया दिया था और जेल भी भेज दिया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -