UP Breaking News Live: अंकिता भंडारी की हत्या मामले में लापरवाह राजस्व एसआई निलंबित

UP Breaking News Live: अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लापरवाही बरतने काे आरोप में राजस्व एसआई वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है.

ABP Live Last Updated: 27 Sep 2022 03:52 PM
अंकिता भंडारी की हत्या मामले में लापरवाह राजस्व एसआई निलंबित

अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद लापरवाही बरतने काे आरोप में राजस्व एसआई वैभव प्रताप को सस्पेंड कर दिया गया है. उपनिरीक्षक 18 सितंबर की घटना के बाद से छुट्टी पर हैं. वहीं, उप डीएम को मामले की जांच करने और राजस्व एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. पौड़ी गढ़वाल के डीएम वीके जोगदांडे ने इस बारे में जानकारी दी है.

गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में रूपाल वरदायिनी माता मंदिर में की पूजा

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में रूपाल वरदायिनी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और नवनिर्मित स्वर्ण गर्भगृह का उद्घाटन किया. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडी माता मंदिर में की पूजा

कालका: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडी माता मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की. 

देश भर से हिरासत में लिए गए पीएफआई के 247 लोग

देशभर में मंगलवार को एक बार फिर से पीएफआई के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अब तक देश भर से पीएफआई के 247 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

गृह मंत्री अमित शाह ने KRIC कॉलेज के आधुनिक अस्पताल का किया शिलान्यास

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर के कलोल में KRIC कॉलेज द्वारा निर्माणाधीन 750 बेड के आधुनिक अस्पताल का शिलान्यास किया. 

CM धामी ने स्वच्छता गौरव सम्मान कार्यक्रम में लिया हिस्सा

देहरादून: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने सेवा पखवाड़ा-2022 के तहत स्वच्छतादूतों का 'स्वच्छता गौरव सम्मान' कार्यक्रम एवं पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों के बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया.

सागर में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 40 बच्चे थे सवार, एक की मौत

सागर के राहतगढ़ में 40 बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक बच्चे की मृत्यु हुई है. अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

दिल्ली में पीएफआई के हिरासत में लिए गए 30 से ज्यादा लोग

दिल्ली में अलग-अलग जगहों से 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में PFI के खिलाफ राज्य पुलिस और इसकी ATS इकाइयों द्वारा छापेमारी जारी है.

रिसॉर्ट में काम करने वाली कुछ और महिलाओं के बयान हुए रिकॉर्ड- SIT प्रभारी

DIG और अंकिता भंडारी मर्डर मामले में गठित एसआईटी की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया है कि हमने सबूत इकट्ठा किए हैं, उसकी जांच की जा रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है. परिवार को जनकारी दे दी है. पहले कुछ महिला जो उस रिसॉर्ट में काम करती थी उनके बयान भी रिकॉर्ड किए जाएंगे.

वाराणसी में फ्रांसीसी महिला के शराब में कोई पदार्थ मिलाने का आरोपी हिरासत में

वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा है कि एक फ्रांसीसी महिला ने भेलूपुर थाने पर शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें शराब में कोई पदार्थ मिलाकर दिया. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में इलाज कराया. अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

मुरादाबाद में लंपी वायरस से प्रभावित थे 451 गाय, 300 हुई स्वस्थ

मुरादाबाद CVO डॉ. अनिल कंसल ने लंपी वायरस पर कहा है कि अब हम रिकवरी फेज में हैं. जो गोवंश प्रभावित हुए थे वो स्वस्थ हो रहे हैं. जनपद के 126 गांव प्रभावित थे, जिनमें 451 गाय प्रभावित हुई. इनमें 147 का इलाज जारी है और 300 गाय स्वस्थ हो चुकी हैं. अब तक 62,700 टीकें लगा चुके हैं.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में मिले कोरोना के 33 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं, 66 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है.

Watch: सूरत में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गरबा खेला

गुजरात: सूरत में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गरबा खेला गया. बता दें कि सोमवार को नवरात्रि की शुरूआत हुई थी. 





मथुरा में लड़की के परिवार द्वारा शादी से इंकार करने पर लड़के ने की आत्महत्या की कोशिश

उत्तर प्रदेश: मथुरा में लड़की के परिवार द्वारा शादी के प्रस्ताव से इंकार करने पर लड़के ने आत्महत्या करने की कोशिश की. SP ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने कहा, "युवक के गले पर चोट पाई गई है. पुलिस की टीम को गांव में भेजा गया है. जांच जारी है, जांच का परिणाम आते ही कार्रवाई की जाएगी."

पटना के नौलखा दुर्गा मंदिर में नागेश्वर बाबा ने छाती पर की कलश की स्थापना

बिहार: पटना के नौलखा दुर्गा मंदिर में नागेश्वर बाबा ने अपनी छाती पर कलश की स्थापना की. उन्होंने कहा, "मैं पिछले 26 सालों से ये कलश स्थापना कर रहा हूं. मेरा उद्देश्य है कि धर्म का कल्याण हो देश का कल्याण हो."

मथुरा में श्रीराम विवाहोत्सव में निकली राम बराता

उत्तर प्रदेश: मथुरा में श्रीराम विवाहोत्सव के अवसर पर शहर में राम बरात निकाली गई.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर जयपुर से लौटे पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार देर शाम को मिले. दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन सीधे जयपुर से दिल्ली पहुंचे और इसके बाद 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया से मुलाकात की. वहां कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे. मुलाकात के बाद माकन ने कहा कि रविवार की पूरी बात सोनिया गांधी को बताई है. लिखित रिपोर्ट सोनिया गांधी ने पूरे घटनाक्रम पर मांगी है, हमलोग सोमवार तक लिखित रिपोर्ट देंगे. 


राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बगावत करने वाले को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस संगठन महासचिव आ गए. प्रभारी महासचिव के खिलाफ मेरा चार्ज है, वो लगातार सचिन पायलट के लिए विधायकों को कहते थे. मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं, मैं अनुशासित कार्यकर्ता रहा हूं. गद्दारी करने वालों को पुरुस्कार दिया जाए तो बर्दाश्त नहीं होगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. पीएम बुडोकन में राजकीय अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होंगे. समारोह भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे सेंट्रल टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में शुरू होगा. अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. 


उत्तराखंड में महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. जिसमें महिला के डूबने से मरने की पुष्टि हुई है. वहीं लड़की के दोस्त ने एबीपी न्यूज से कहा कि आरोपी पुलकित एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दबाव बना रहा था. पूर्व कर्मचारी ने भी कहा है कि पुलकित महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था. वह गंदी गालियां देता था और घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था.


केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का सोमवार को दूसरा दिन है. वह सोमवार को गांधीनगर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा शाम पांच बजे अंबोड के महाकाली मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा मंदिर के विकास के लिए विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है. 


सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव में राजस्थान के अलवर में दिए गए भाषण को भड़काऊ बताते हुए केस दर्ज किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मऊ जिले के नवल किशोर शर्मा की याचिका पर जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी. 


छात्रा से रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ दाखिल अर्जी पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. यूपी सरकार ने ये अर्जी दाखिल की है. ये याचिका निचली अदालत के फैसले के खिलाफ में दाखिल की गई है. निचली अदालत ने इस मामले में सांसद अतुल राय को बरी कर दिया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.