(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Breaking News Highlights: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- कल्याण सिंह के साथ था भाई सरीखा रिश्ता, गोरखपुर में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी
UP Breaking News Highlights: रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के दो दिवसीय लखनऊ दौरे का अंतिम दिन रविवार को है. वे पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. 13 साल में बनी दोनों इमारतें टूटने में सिर्फ 12 सेकेंड लगेंगे. टावर को रविवार की दोपहर 2.30 बजे गिराया जाएगा. इसका दोपहर दो बजे काउंटडाउन शुरू होगा. ट्विन टावर गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला है. ये काम प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता की निगरानी में हो रहा है.
इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धमाके से हल्के भूकंप के बराबर भी झटका महसूस नहीं होगा. लोगों को हिदायत के तौर पर कहा गया है कि वे टीवी से प्लग निकाल दें और कांच के सामान अंदर रख लें. हवा के दबाव से कांच की चीजें टूट सकती हैं. ब्लास्ट से धूल होगी, लेकिन कितनी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
खनन पट्टा आवंटन के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर जारी अनिश्चितता अब भी जारी है. इसी बीच सोरेन और सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शनिवार को खूंटी जिले के ‘लतरातू’ में कुछ तीन-चार घंटे तक पिकनिक मनाकर रांची लौट आए हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी उपलब्ध 45 विधायकों की शनिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई.
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के दो दिवसीय लखनऊ दौरे का अंतिम दिन रविवार को है. वे सुबह 10:45 बजे पर त्रिलोकीनाथ रोड पर पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे रवींद्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम से सीधे एयरपोर्ट प्रस्थान करेंगे और दोपहर एक बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी के दो दिवसीय दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिशा की बैठक के लिए रायबरेली के लिए रवाना होंगी. सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के रास्ते रायबरेली जाएंगी. जहां पर वे दिशा की बैठक में हिस्सा लेने के साथ क्रिप्टो रिलीफ कमान्ड सेन्टर का लोकार्पण करेंगी. सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सांसद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.
दो सोसायटी के लगभग 5,000 निवासियों को निकाल लिया गया
'हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स', 'फ्रेंडिकोज', 'सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स' (एसपीसीए) और 'हैप्पी टेल्स फाउंडेशन' सहित कई गैर सरकारी संगठनों ने आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए काम किया है. सुपरटेक ट्विन टावर के पास स्थित दो सोसायटी के लगभग 5,000 निवासियों को दोपहर ढाई बजे निर्धारित विस्फोट के मद्देनजर वहां से निकाल लिया गया है.
पक्षियों को विस्फोट से बचाने के लिए एक 'डमी' विस्फोट करने का अनुरोध
'हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स' के संस्थापक, संजय महापात्रा ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में पक्षियों को विस्फोट से बचाने के लिए एक 'डमी' विस्फोट करने का अनुरोध किया है. महापात्रा ने बताया, ''हम इन आवारा पशुओं को विध्वंस के प्रभाव से बचाने के लिए आठ अगस्त से योजना बना रहे हैं और काम कर रहे हैं. हमने संबंधित अधिकारियों से पहले दो या तीन बार झूठमूठ की गोलीबारी या 'डमी' विस्फोट करने का भी अनुरोध किया ताकि विस्फोटों के कारण पक्षी प्रभावित न हों.''
ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले 40 लावारिस कुत्तों को स्थानांतरित किया गया
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर ढहाए जाने से पहले अदालत के आदेश पर कम से कम 40 लावारिस कुत्तों को रविवार को अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर दिया गया. एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने अधिकारियों से क्षेत्र में पक्षियों को बचाने के लिए, ट्विन टावरों को तोड़े जाने से ठीक पहले एक 'डमी' विस्फोट या झूठमूठ की गोलीबारी करने का अनुरोध किया है.
रक्षा मंत्री ने कहा- कल्याण सिंह के साथ बड़े भाई और छोटे भाई के तरह था रिश्ता
लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा और उनका (कल्याण सिंह) रिश्ता बड़े भाई और छोटे भाई का रहा और मुझे उनका अत्यधिक स्नेह प्राप्त हुआ है. 1977 में वो स्वास्थ्य मंत्री थे और स्वास्थ्य मंत्री के रूप उन्होंने जिस प्रकार से भूमिका निभाई थी तो उस समय मंत्रिमंडल में सर्वाधिक लोकप्रिय मंत्री अगर कोई था तो वो थे.
कल्याण सिंह के शासन काल में कानून व्यवस्था थी चुस्त दुरुस्त- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उनके शासनकाल में उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त थी. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है.