UP Breaking News Live: कोलकाता से लौटा IIT कानपुर का छात्र कोरोना पॉजिटिव, KGMU भेजा गया सैंपल
UP Breaking News Live: आगरा (Agra) जिला प्रशासन ने यहां जी-20 (G-20) देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 9-10 फरवरी 2023 को होने वाले दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को एक बैठक की.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: नोएडा की एक आलीशान सोसाइटी के एक अपार्टमेंट से 20 वर्षीय घरेलू सहायिका को छुड़ाया गया, जहां उसे कथित रूप से बंधक बनाकर रखा गया था और लगभग दो महीने तक मालकिन द्वारा प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मालकिन शेफाली कौल एक वकील हैं और सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहती हैं. कौल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 344 (10 दिनों से अधिक अवैध कारावास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के संदर्भ में इलाहबाद उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के गड़बड़ रवैये के कारण पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार खत्म होने के कगार पर है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जब भी सामाजिक न्याय व आरक्षण के समर्थन में पक्ष रखने की बात आती है, भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ जाता है. यूपी के नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार के गड़बड़ रवैये से ओबीसी वर्ग का महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार खत्म होने की कगार पर है.''
आगरा जिला प्रशासन ने यहां जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 9-10 फरवरी 2023 को होने वाले दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को एक बैठक की. जिला प्रशासन के अनुसार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में इस दौरे की तैयारियों हेतु एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण, नगर-निगम, पर्यटन, संस्कृति विभाग, लोक निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, सेतु निगम, सूचना, छावनी बोर्ड इत्यादि के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही पीठ ने राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि पिछड़ा वर्ग की सीटों को सामान्य श्रेणी की सीटें मानते हुए स्थानीय निकाय चुनाव को 31 जनवरी, 2023 तक संपन्न करा लिया जाए.
पीएम मोदी की मां की हालत स्थिर, अहमदाबाद में हैं भर्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती हुई. उनकी स्थिति अभी स्थिर है.
जम्मू में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर
जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने इसे गणतंत्र दिवस से पहले एक ‘‘बड़ी सफलता’’ बताया. जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई.
कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा'
कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें ‘‘जेड प्लस’’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.
स्थानीय निकाय चुनाव में रवि शंकर प्रसाद ने डाला वोट
बिहार: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया.
तेजस्वी यादव ने स्थानीय निकाय चुनाव में डाला वोट
बिहार: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में वेटरनरी कॉलेज में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया.