UP Breaking News Live: कोलकाता से लौटा IIT कानपुर का छात्र कोरोना पॉजिटिव, KGMU भेजा गया सैंपल

UP Breaking News Live: आगरा (Agra) जिला प्रशासन ने यहां जी-20 (G-20) देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 9-10 फरवरी 2023 को होने वाले दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को एक बैठक की.

ABP Live Last Updated: 28 Dec 2022 02:03 PM
पीएम मोदी की मां की हालत स्थिर, अहमदाबाद में हैं भर्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती हुई. उनकी स्थिति अभी स्थिर है.

जम्मू में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार को सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने इसे गणतंत्र दिवस से पहले एक ‘‘बड़ी सफलता’’ बताया. जम्मू क्षेत्र के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई.

कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा'

कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें ‘‘जेड प्लस’’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

स्थानीय निकाय चुनाव में रवि शंकर प्रसाद ने डाला वोट

बिहार: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. 

तेजस्वी यादव ने स्थानीय निकाय चुनाव में डाला वोट

बिहार: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में वेटरनरी कॉलेज में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान किया.

दुबई से आए 2 यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दुबई से आए 2 यात्रियों ने आज चेन्नई हवाई अड्डे पर कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. दोनों यात्री पुदुकोट्टई जिले के अलंगुडी के रहने वाले हैं. उनके परीक्षण के नमूने राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग


मुंबई में 20 दुकानों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार देर रात करीब 20 दुकानों में आग लग गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन दुकानों में कबाड़ सामग्री और वाहनों के कलपुर्जे रखे हुए थे. हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत, जनवरी में फिर बढ़ेगा प्रकोप

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, हालांकि यह राहत महज कुछ दिन की है और जनवरी में ठंड का प्रकोप फिर बढ़ने के आसार हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू और लद्दाख पर करेंगे बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेह-लद्दाख में दोपहर 3 बजे और जम्मू-कश्मीर में क्रमशः 4 बजे दो बैठकें करेंगे: सूत्र

राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने नीतीश कुमार बोले- विभाग तेजस्वी यादव के पास

पिछली बार बैठक में सुशील मोदी गए थे क्योंकि उनके पास ही वो विभाग था. इस बार विभाग तेजस्वी यादव के पास है, इसलिए मैंने इनसे आग्रह किया है: 30 दिसंबर को कोलकाता में PM की अध्यक्षता में होने वाली राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने पर बिहार CM नीतीश कुमार

ठाणे में गलत इलाज के चलते मरीज की मौत, डॉक्टर दंपती गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर दंपति को पुलिस ने गलत इलाज के कारण एक मरीज की मौत होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर दंपति ने एक अगस्त से 10 अगस्त 2022 के बीच भिवंडी में अपने क्लीनिक में 52 वर्षीय एक मरीज का इलाज किया था.

'भारत जोड़ो यात्रा' के बंगाल चरण को गंगा सागर द्वीप से रवाना

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के बंगाल चरण के तहत दक्षिण 24 परगना जिले के गंगा सागर द्वीप से बुधवार सुबह यात्रा को रवाना किया गया. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस, खरगे ने किया ध्वजारोहण

कांग्रेस ने बुधवार को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

बांदा सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत, एक घायल

बांदा जिले के बबेरू कोतवाली इलाके में मंगलवार की शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन सड़क मार्ग पर सतन्याव गांव के मोड़ के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सुखदेव यादव (47), सिकदार यादव (50) और राजा यादव (21) गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें सुखदेव और सिकदार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल राजा यादव का उपचार बांदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर अमित शाह आज बैठक करेंगे

नए साल पर पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़, कोरोना नियमों की हो रही अनदेखी

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर AICC मुख्यालय में फहराया गया झंडा

दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीसी मुख्यालय पहुंचकर झंडा फहराया. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

पठानकोट में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी

पठानकोट (पंजाब): शहर में शीतलहर और कोहरे जारी है. IMD के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है.

बीजेपी पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित कराने के बाद चुनाव कराएगी- केशव प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी पिछड़ों की विरोधी पार्टी है, वे पिछड़ों के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं. बीजेपी पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित कराने के बाद ही नगर निकाय का चुनाव कराएगी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएगा- अशोक गहलोत

राहुल गांधी ने लोगों से जुड़ने की बात कही है. हम आज संकल्प लेंगे कि आने वाले समय में कांग्रेस का हर नेता, कार्यकर्ता जनता के बीच जाएगा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कोविड मॉक ड्रिल : गुजरात में एक लाख बिस्तर, 15,000 आईसीयू तैयार

गुजरात में जरूरत पड़ने पर कम से कम एक लाख बिस्तर और वेंटिलेटर वाले 15,000 आईसीयू को कोविड-19 रोगियों के उपयोग के लिए परिवर्तित किया जा सकता है. राज्य ने मंगलवार को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में आयोजित एक मॉक ड्रिल के दौरान परिचालन तत्परता की समीक्षा की. वहीं, हैदराबाद में तेलंगाना के चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. रमेश रेड्डी ने कहा कि राज्य कोविड-19 की स्थिति से निपटने के संदर्भ में पूरी तरह तैयार है.

BJP और RSS के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी- CM अशोक गहलोत

आज कांग्रेस स्थापना दिवस है. 138 साल का लंबा सफर तय करके कांग्रेस यहां तक पहुंची है. BJP और RSS के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. ये संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा: राजस्थान CM अशोक गहलोत

मऊ: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत

मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें जलकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई.

सहारनपुर: ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

सहारनपुर जिले के बेहट इलाके में एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सूरज राय ने बुधवार को बताया कि चिलकाना थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी रमजान उर्फ नानू (45) और उसका बेटा जुनैद (19) मिर्जापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर टांडा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. मंगलवार देर शाम लौटते वक्त बेहट थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहिये की चपेट में आने से रमजान की मौके पर ही मौत हो गई.

महाराष्ट्र में 10 महीने में लंपी रोग से 11,547 मवेशियों की मौत

महाराष्ट्र में इस साल कम से कम 1,78,072 मवेशी लंपी त्वचा रोग से संक्रमित हुए और अक्टूबर तक उनमें से 11,547 मवेशियों की मौत हो गई. राज्य सरकार ने विधान परिषद में यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधान परिषद में कहा कि राज्य के कुल 36 जिलों में से 33 जिलों की 291 तहसीलों में लंपी त्वचा रोग के कारण मवेशियों की मौत के मामले सामने आए.

जम्मू के सिधरा में तीन आतंकी मारे गए, ट्रक से जा रहे थे श्रीनगर

बेतिया में स्थानीय निकाय चुनाव में संजय जायसवाल ने डाला वोट

बिहार: बेतिया में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "सभी से अनुरोध है कि मतदान जरूर करें, बेतिया का भविष्य सुदृढ़ इसी मतदान से हो सकता है."

26 जनवरी तक जम्मू में बोर्डर पर सुरक्षा बलों का अलर्ट

26 जनवरी के मद्देनज़र बोर्डर सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया था, आज सुबह एक ट्रक की गतिविधी देखी गई. इसका पीछा करके रोका गया, तभी ड्राइवर भाग खड़ा हुआ. ट्रक की तलाशी के दौरान फायरिंग हुई, ट्रक में अभी आग लगी हुई, ट्रक में 2-3 आतंकवादी होने की संभावना है: मुकेश सिंह, ADGP जम्मू जोन

घरेलू कोयले की गुणवत्ता में आया सुधारः मंत्रालय

सरकार ने मंगलवार को कहा कि घरेलू स्तर पर उत्पादित कोयले की गुणवत्ता में सुधार आया है और चालू वित्त वर्ष में सुधरकर 69 प्रतिशत हो गई है. कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में नवंबर तक कोयले की ग्रेड शुद्धता बढ़कर 69 प्रतिशत हो गई जबकि वर्ष 2017-18 में यह 51 प्रतिशत ही थी.

कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस को लेकर AICC में तैयारियां शुरू

दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस को लेकर AICC में तैयारियां की जा रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस स्थापना दिवस पर झंडा फहराएंगे.

मुंबई: औद्योगिक एस्टेट में आग लगी

मुंबई के अंधेरी पूर्वी उपनगर के मरोल नाका इलाके में एक औद्योगिक एस्टेट में मंगलवार शाम एक इमारत में आग लग गई. यह जानकारी नगर निकाय के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारी ने कहा कि अंधेरी-कुर्ला मार्ग स्थित मित्तल इंडस्ट्रियल एस्टेट की इमारत संख्या पांच में शाम करीब पौने चार बजे आग लग गई.

जम्मू में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू शहर के सिधरा इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है.

मथुरा में नए साल के जश्न से पहले पुलिस का चेकिंग अभियान जारी

मथुरा में नए साल के जश्न से पहले पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है. अभिषेक तिवारी, सीओ, सिटी ने बताया, "वाहनों और होटलों की सघन चेकिंग की जा रही है. संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है."

मुरादाबाद में छाया घना कोहरा, शीतलहर जारी

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में घना कोहरा और शीतलहर जारी है. IMD के मुताबिक आज मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री है.

चंदा कोचर और उनके पति ने गिरफ्तारी के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख

ICICI बैंक की पूर्व मुख्य CEO और MD चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया और ऋण धोखाधड़ी मामले में CBI द्वारा अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया.

कर्नाटक विधानसभा ने विशेष निवेश क्षेत्र विधेयक पारित

कर्नाटक विधानसभा में मंगलवार को विशेष निवेश क्षेत्र विधेयक पारित हो गया. इसका उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और उद्योगों की स्थापना में मदद करना है. राज्य सरकार ने कहा कि विधेयक का उद्देश्य कर्नाटक में बड़े या अति वृहत आकार के निवेश क्षेत्रों और औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, संचालन, विनियमन तथा प्रबंधन करना है.

नागपुर से पूछकर नहीं करेंगे राहुल की तारीफ : सलमान खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रांतीय संयोजक सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने के अपने बयान पर भाजपा के एतराज के बीच मंगलवार को कहा कि वह नागपुर से पूछ कर अपने नेता की तारीफ नहीं करेंगे.

हिमाचल सरकार को प्रश्नपत्र लीक मामले में कार्रवाई करनी चाहिए: बीजेपी

बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मंगलवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर आरोप लगाने के बजाय जेओए (आईटी) प्रश्नपत्र लीक मामले के अरोपी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. कश्यप ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नीत नयी सरकार सभी मोर्चो पर विफल रही है और अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए उन्हें (मुख्यमंत्री को) संवाददाता सम्मेलन करना पड़ा.

मुंबई में खसरा के सात नये मामले आए, 15 और मरीज अस्पताल में भर्ती

मुंबई में मंगलवार को खसरा के कम से कम सात नये मामले आए और 15 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शहर में खसरा के कुल मामलों की संख्या 527 हो गई है और इससे इस साल अब तक नौ लोगों की मौत हुई है.

पंजाब के लुधियाना के होटल में बम की अफवाह

पंजाब में लुधियाना के एक होटल परिसर में बम रखे जाने का दावा करने वाले एक व्हाट्सएप संदेश से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं, लेकिन बाद में यह सूचना गलत पायी गयी. दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध के बारे में पता चला कि वह पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के एक फ्लैट में रहता है और उसकी आयु 24 साल है. व्यवहार संबंधी परेशानियों को लेकर उसका इलाज चल रहा है.

अमित शाह 30-31 दिसंबर को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 और 31 दिसंबर को चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां सत्तारूढ़ भाजपा का लक्ष्य सत्ता बरकरार रखना है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली कैबिनेट के विस्तार या फेरबदल के इंतजार और राज्य में विभिन्न समुदायों द्वारा आरक्षण की मांग के बीच उनकी यात्रा अहम मानी जा रही है.

मऊ में एक मकान में आग लगने से परिवार के पांच की मौत

शाहपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई कि एक मकान में आग लग गई है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई है. आग चूल्हे के कारण लगी थी. राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं. प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. अग्रिम कार्रवाई जारी है: अरुण कुमार, DM, मऊ

दिल्ली में शीत लहर जारी, आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीत लहर जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते दिखे. IMD के मुताबिक आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री है.

लोकतंत्र देश के ‘डीएनए’ में गहराई से समाया हुआ है : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत को ‘‘लोकतंत्र की जननी’’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र देश के ‘डीएनए’ में गहराई से समाया हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने यहां एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत का गौरवशाली इतिहास और शिक्षा इसकी सबसे बड़ी संपत्ति रही है. हमें यह याद रखना चाहिए कि हमारा दायित्व केवल देश के गौरव की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि विश्व को उसके मूल्यों से प्रेरित करना भी है.’’

दिल्ली नगर निगम के महापौर पद के लिए मिले तीन नामांकन

एमसीडी के महापौर पद के लिए छह जनवरी को होने वाले चुनाव से पहले तीन नामांकन पत्र मिले हैं जिनमें दो AAP से और एक BJP से है. एमसीडी के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आप के सूत्रों ने कहा कि पार्टी का एक उम्मीदवार ‘बैक-अप’ उम्मीदवार है. एमसीडी के महापौर, उप महापौर और स्थायी समति के छह सदस्यों के पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर थी.

हिमाचल में पर्यटकों को चौबीसों घंटे खाने की सुविधा मिलेगी

हिमाचल प्रदेश में नये साल पर पर्यटकों की आमद को देखते हुए राज्य के सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकान और अन्य भोजनालयों को दो जनवरी तक चौबीसों घंटे खुले रहने की अनुमति दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली. बयान में कहा गया है कि यह फैसला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला, मनाली और कसौली के विधायकों के अनुरोध और सुझाव पर किया.

केएमपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई कार, लुधियाना के दो लोगों की मौत

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार के ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि यात्रियों का यह समूह लुधियाना से जयपुर जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण रास्ता भटक गया और केएमपी एक्सप्रेसवे पर आ गया.

कांग्रेस के प्रभारी रंधावा दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात जयपुर पहुंचे. हवाई अड्डे पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा अन्य नेताओं ने रंधावा की अगवानी की. रंधावा बुधवार को यहां बिड़ला सभागार में पार्टी की राज्य इकाई के अधिवेशन में भाग लेंगे.

दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने 23 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पीड़ित की पहचान टीसी कैंप निवासी अशोक के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

हरियाणा में संपत्ति कर जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई : मुख्यमंत्री खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि शहरों में संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर 31 जनवरी, 2023 कर दी गयी है. संपत्ति कर 31 दिसंबर तक जमा करने पर पूरा ब्याज माफ होगा, जबकि 31 जनवरी तक जमा करने पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी.

नोएडा में महिला ने नौकरानी को बनाया बंधक, मामला दर्ज

नोएडा की एक आलीशान सोसाइटी के एक अपार्टमेंट से 20 वर्षीय घरेलू सहायिका को छुड़ाया गया, जहां उसे कथित रूप से बंधक बनाकर रखा गया था और लगभग दो महीने तक मालकिन द्वारा प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि मालकिन शेफाली कौल एक वकील हैं और सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहती हैं. कौल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 344 (10 दिनों से अधिक अवैध कारावास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया.

मुंबई के उपनगरीय औद्योगिक क्षेत्र में दो मंजिला इमारत में आग लगी

मुंबई उपनगर अंधेरी के मरोल नाका इलाके में एक औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो मंजिला इमारत में आग लग गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा कि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: नोएडा की एक आलीशान सोसाइटी के एक अपार्टमेंट से 20 वर्षीय घरेलू सहायिका को छुड़ाया गया, जहां उसे कथित रूप से बंधक बनाकर रखा गया था और लगभग दो महीने तक मालकिन द्वारा प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मालकिन शेफाली कौल एक वकील हैं और सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहती हैं. कौल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 344 (10 दिनों से अधिक अवैध कारावास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया.


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के संदर्भ में इलाहबाद उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के गड़बड़ रवैये के कारण पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार खत्म होने के कगार पर है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जब भी सामाजिक न्याय व आरक्षण के समर्थन में पक्ष रखने की बात आती है, भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ जाता है. यूपी के नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार के गड़बड़ रवैये से ओबीसी वर्ग का महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकार खत्म होने की कगार पर है.''


आगरा जिला प्रशासन ने यहां जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के 9-10 फरवरी 2023 को होने वाले दौरे की तैयारियों के लिए मंगलवार को एक बैठक की. जिला प्रशासन के अनुसार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में इस दौरे की तैयारियों हेतु एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगरा विकास प्राधिकरण, नगर-निगम, पर्यटन, संस्कृति विभाग, लोक निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना, सेतु निगम, सूचना, छावनी बोर्ड इत्यादि के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.


इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया. इसके साथ ही पीठ ने राज्य सरकार एवं राज्य चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि पिछड़ा वर्ग की सीटों को सामान्य श्रेणी की सीटें मानते हुए स्थानीय निकाय चुनाव को 31 जनवरी, 2023 तक संपन्न करा लिया जाए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.