UP Breaking News Live: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में सात को फांसी, एक को उम्रकैद की सजा

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 28 Feb 2023 08:14 PM
ट्रेन ब्लास्ट मामले में सजा का एलान

भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट की साजिश में शामिल आठ आतंकियों में से सात को फांसी और एक को आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है. आतंकियों पर सजा तय करने के लिए आज सुबह उन्हें एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. आतंकियों को सोमवार को सजा सुननी थी लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया था.

बिना समाजवाद के राम राज्‍य संभव नहीं: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने नीति आयोग के आंकड़ों के हवाले से विकास की दिशा में उत्तर प्रदेश को बहुत पीछे करार देते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास या राम राज्‍य, बिना समाजवाद के संभव नहीं है.

Noida: शोभायात्रा के दौरान पटाखों में विस्फोट, झुलसे दो लोगों में से एक की मौत

नोएडा में सोमवार की शाम को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा के दौरान पटाखे ले जा रहे ई-रिक्शा में आग लगने से हुए विस्फोट में घायल हुए दो व्यक्तियों में से एक ने मंगलवार तड़के उपचार के दौरान दिल्ली के पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया.

UP News: शाहजहांपुर में महिला ने एक साथ चार बच्‍चों को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला ने मेडिकल कॉलेज में एक साथ चार बच्‍चों को जन्म दिया, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

UP Crime News: हापुड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार

हापुड़ जिले में बाबूगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. क्षेत्र अधिकारी (सीओ) अशोक सिसोदिया ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मेरठ निवासी राशिद और आमिर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

JK News: राजौरी में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में CRPF के एक जवान ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. जवान का शव एक शिविर के अंदर मिला है और शव पर गोली लगने का घाव था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Mumbai News: मुंबई के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, कोई हताहत नहीं

मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बेलापुर-सीवुड्स-खारकोपर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित करना पड़ा. मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

आज अलोकतांत्रिक तरीके से यह देश चल रहा है- संजय राउत

अगर आज के ज़माने में दो घंटे के लिए CBI, ED किसी के पास भी आती है तो वह देश का बादशाह बन सकता है. लेकिन यह लोकतंत्र की बात नहीं है. आज अलोकतांत्रिक तरीके से यह देश चल रहा है. सिर्फ विरोधियों को जेल में डाला जा रहा है. अगर किसी ने यह कहा है तो वह मन की भड़ास है: सांसद संजय राउत

PM मोदी ने मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने कहा कि मोरारजी देसाई ने आपातकाल का विरोध करने और उसके बाद देश को आगे ले जाने में अनुकरणीय भूमिका निभाई थी.

JK News: पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ सोमवार को रात भर चली मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा के पदगामपुर इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया. अधिकारी के मुताबिक, छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: आज आ सकता है कोर्ट का फैसला

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. पिछली सुनवाई के दौरान बहस पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद आज इस मामले में कोर्ट को अपना निर्णय सुना सकता है.

UP Crime News: अमेठी में 2 लोगों की मोगली मारकर हत्या

पुरानी चुनावी रंजीश के चलते भद्दौर गांव के 2 लोगों को गोली मारने की घटना आई थी. हम घायलों को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिवार ने तहरीर दी है जिसमें 5-6 लोगों का नाम दिया है. जांच चारी है: SP इलामारन, अमेठी

जोशीमठ में पानी की पाइपलाइन फटने से दहशत फैली

भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी. यहां एक अधिकारी ने बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जे पी कॉलोनी इलाके में हुआ था जहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है.

झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेन्द्र राम निलंबित

करोड़ों रुपये के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेन्द्र कुमार राम को सोमवार देर रात को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया. झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से आज देर रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रक्षेत्र) के मुख्य अभियंता वीरेन्द्र कुमार राम को 23 फरवरी को उनकी गिरफ्तारी से अगले आदेश तक राज्य की सेवा से निलंबित किया जाता है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि आज दोपहर पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर के रहने वाले अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु हो गई. अरबाज (25) पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.


माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को एक पत्र लिखा. मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में शाइस्ता परवीन ने कहा है, “शुक्रवार की घटना अत्यंत दुखद और निदंनीय है. इस घटना को लेकर उमेश पाल की पत्नी की ओर से मेरे पति अतीक अहमद, मेरे देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ, मुझे और मेरे बेटों समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए नौ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.”


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने संगम नगरी में 2025 में लगने वाले महाकुम्भ को अमृतकाल का पहला कुम्भ बताते हुए जनपद वासियों से नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की सोमवार को अपील की.


उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के मुद्दे पर विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सोमवार को सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बहिर्गमन किया. प्रश्नकाल के दौरान सदन में सपा सदस्य मान सिंह यादव ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने से संबंधित सवाल किया.


कर्णप्रयाग नगर पालिका में भूधंसाव की समस्या से ग्रस्त क्षेत्रों का सोमवार को तकनीकी विशेषज्ञों ने सर्वेक्षण किया. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वेक्षण दल द्वारा भूधंसाव के कारणों का अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जायेगी.


भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी. यहां एक अधिकारी ने बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जे पी कॉलोनी इलाके में हुआ था जहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.