UP Breaking News Highlights: बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा, भाई अफजाल की सांसदी जाना तय
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: मेरठ की सरधना थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोप में शुक्रवार को हस्तिनापुर आश्रम से आरोपी गणेशानन्द उर्फ गनपत को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के विरूद्ध सरधना थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक (देहात) कमलेश ठाकुर ने बताया कि दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल गोपीचन्द बीती 26 मार्च से लापता था. गोपीचन्द की पत्नी रेखा ने सरधना थाने में गुमशुदगी की शिकायत कराई थी. इसके बाद 27 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था.
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई. इस बैठक के दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के पदाधिकारी और लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर मूल गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित करने की तिथि तय करने के लिए मंथन सत्र में भाग ले रहे हैं. बैठक में इसके अलावा भगवान राम की नयी मूर्ति की नक्काशी पर भी चर्चा होगी.
प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के आरोप में फरार माफिया अतीक के भाई व पूर्व विधायक अशरफ के साले सद्दाम पर एक लाख रुपये के ईनाम रखा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), बरेली जोन, पीसी मीना ने शुक्रवार को ईनाम की घोषणा की. आईजी रेंज (पुलिस महानिरीक्षक) ने 17 अप्रैल को सद्दाम पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. एडीजी के निर्देश पर पुलिस सद्दाम की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर की एक निजी फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक महिला के करीबी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कहा कि महिला को युवक ने कई बार होटल में मिलने के लिए बुलाया था. सहायक पुलिस आयुक्त-मसूरी निमिष पाटिल ने बताया कि बलात्कार के आरोपी की पहचान आशीष ( 30) के रूप में हुई है, जो राज्य के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है, जबकि पीड़िता (20) हरदोई जिले की रहने वाली है.
अफजाल अंसारी की सजा को लेकर कुवंर दानिश अली की प्रतिक्रिया
गैंगस्टर से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के 14 साल पुराने एक मामले में 10 साल कैद और पांच लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है. जबकि उसके बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की सजा और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है. इस सजा को लेकर बसपा सांसद कुवंर दानिश अली की प्रतिक्रिया सामने आई है. बसपा सांसद ने कहा कि ये है नये भारत का नया दस्तूर.
अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान
अयोध्या में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सीना ठोक कर कहते हैं हम रामजी के सेवक हैं हम हनुमान जी हैं हम तीन समय पूजा करते हैं. सरयू और गंगा स्नान करते हैं और हम सनातन धर्म की अनुयाई हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मजाक देखिए जिन लोगो ने निहत्थे राम भक्तों पर गोली चलाई थी वह भी चुनाव मैदान में हैं.
यूपी में बिजली चोरी को लेकर योगी सरकार की अनूठी पहल
यूपी में बिजली चोरी रोकने के लिए योगी सरकार ने एक नई शुरुआत की है. अब गुमनाम रहकर भी बिजली चोरी की सूचना दे सकते हैं. यूपीपीसीएल ने अपनी वेबसाइट पर 'बिजली मित्र' लिंक की शुरुआत की है, जिसमें बिना नाम और नंबर दर्ज कराए भी लोग बिजली चोरी की सूचना दे सकेंगे. सूचना के आधार पर निर्धारित समय सीमा में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
मुख्तार अंसारी और भाई अफजल अंसारी की सजा के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी और भाई अफजल अंसारी को 2007 गैंगस्टर्स एक्ट मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. वहीं एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे विचाराधीन थे जिसमें आज कोर्ट द्वारा सजा सुनाई गई है. मुख्तार अंसारी पहले से जेल में हैं ही और अफजाल अंसारी को आज न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. मुख्तार अंसारी की पत्नी भी एक मामले में फरार हैं. उन पर 50 हजार का इनाम घोषित है. वहीं निकाय चुनाव को देखते हुए भी पुलिस हाई अलर्ट पर है.
कुश्ती संघ अध्यक्ष के समर्थन में अयोध्या से पहुंचे संत
अयोध्या के संत कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन पहुंचे. वहीं कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा मैं अयोध्या में पला बड़ा हूं वहां मेरा बचपन बीता है. वहीं संतो ने जंतर मंतर पर जाकर धरना करने की बात कही.