(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Breaking News Live: मऊ में 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद, ठंड के चलते फैसला
UP Breaking News Live: सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: नोएडा प्राधिकरण ने किसानों से जमीन खरीदने की दर प्रति वर्ग मीटर 5,060 रुपये से बढ़ाकर 5,324 रुपये करने की बुधवार को घोषणा की. प्राधिकरण ने यह भी कहा कि वह ग्रुप आवासीय परियोजनाओं और स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों में बकाये के भुगतान के लिए एक योजना लेकर आएगा ताकि मकान खरीददारों को रजिस्ट्री में मदद मिले. उसने रियल एस्टेट डेवलेपर्स द्वारा परियोजनाओं के पूरा होने की समयावधि से जुड़े प्रावधानों में भी संशोधन किया.
मसूरी में एक गिरजाघर के पादरी, उसकी पत्नी और चार अन्य लोगों पर यहां पुरोला क्षेत्र के एक गांव में गैरकानूनी धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांव के लोगों की उत्तरकाशी जिले में देवधुंग में ईसाई पादरियों के एक कार्यक्रम के आयोजकों से झड़प हो गयी थी. ग्रामीणों ने उन पर गैरकानूनी धर्मांतरण का आरोप लगाया था. पुरोला की थाना प्रभारी अधिकारी कोमल सिंह राव ने पहले बताया था कि मिशनरी संगठन ‘आशा और जीवन केंद्र’ से जुड़े लोगों के साथ ही पांच ग्रामीणों के खिलाफ पुरोलो पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए हैं.
सोनभद्र के बभनी थाना अंतर्गत अंबिकापुर बभनी मार्ग पर बुधवार को देर शाम एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी। ये तीनों युवक निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकले थे. घटना के संबंध में बभनी थाना के उपनिरीक्षक राम सिंहासन शर्मा ने बताया कि बभनी अंबिकापुर मार्ग के खोतोमहुआ मोड़ पर देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा आदेश जारी किया गया है. सिंह ने बताया, ‘‘आदेश के अनुसार, आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी, 2023 तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेंगी. सभी प्रधानाध्यापक आदेश का पालन करें.’’
आईपीएस के पूर्व अधिकारी और उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने बुधवार को कहा कि राजनीति में उनका उतरना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुझाव पर सोच-समझ कर किया गया फैसला था. वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अरूण ने 18 जनवरी को जब स्वैच्छिक सेवानिवृति की घोषणा की थी, उस समय वह कानपुर के पुलिस आयुक्त थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले यह अप्रत्याशित कदम उठाया. उसके शीघ्र बाद अरूण बीजेपी में शामिल हो गये और उन्होंने कन्नौज से विधानसभा चुनाव जीता. बाद में वह योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बने.
उत्तराखंड में 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल ,रेस्टोरेंट और ढाबे
उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों और होटल व्यवसायियों के लिए सौगात दी है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल ,रेस्टोरेंट ,ढाबे ,चाय व खानपान की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी. सभी होटल रेस्टोरेंट और ढाबे शर्त के साथ खुले रहेंगे.
मऊ में 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद
मऊ में भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. गुरुवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने भीषण शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी, अनुदानित एवं प्राइवेट स्कूलों को दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने समस्त स्कूलों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहीं से भी स्कूल खुलने की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी.
कांग्रेस ने सरकार से किसानों की आय पर ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग की
कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह एक ‘श्वेत पत्र’ लाकर देश को बताए कि साल 2004 और 2014 में किसानों की आय कितनी थी तथा अब कितनी है. पार्टी के किसान प्रकोष्ठ ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ के प्रमुख सुखपाल सिंह खैरा ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के वादे के छह साल बीतने के बाद किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई, बल्कि घट गई.
हार के कारण सरकार चुनाव का सामना नहीं करना चाहती है- अखिलेश यादव
सरकार चुनाव का सामना नहीं करना चाहती है क्योंकि वो जानते हैं कि अगर वो जनता के सामने गए तो जनता उन्हें बुरी तरह से हरा देगी. हाल ही में हुए चुनावों ने बताया है कि सभी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ वोट डाला था: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव
‘बोल राधा बोल’ के निर्माता नितिन मनमोहन का 62 साल की उम्र में निधन
‘बोल राधा बोल’ और ‘लाडला’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का गुरुवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 62 साल के थे. उनकी बेटी प्राची ने यह जानकारी दी. फिल्मकार को तीन दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था.