UP Breaking News Live: मऊ में 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को  31 दिसंबर तक बंद, ठंड के चलते फैसला

UP Breaking News Live: सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

ABP Live Last Updated: 29 Dec 2022 09:13 PM
उत्तराखंड में 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल ,रेस्टोरेंट और ढाबे

उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों और होटल व्यवसायियों के लिए सौगात दी है. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य के सभी होटल ,रेस्टोरेंट ,ढाबे ,चाय व खानपान की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी. सभी होटल रेस्टोरेंट और ढाबे शर्त के साथ खुले रहेंगे.

मऊ में 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को  31 दिसंबर तक बंद

मऊ में भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को  31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. गुरुवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने भीषण शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी, अनुदानित एवं प्राइवेट स्कूलों को दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.  उन्होंने समस्त स्कूलों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहीं से भी स्कूल खुलने की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी.

कांग्रेस ने सरकार से किसानों की आय पर ‘श्वेत पत्र’ लाने की मांग की

कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह एक ‘श्वेत पत्र’ लाकर देश को बताए कि साल 2004 और 2014 में किसानों की आय कितनी थी तथा अब कितनी है. पार्टी के किसान प्रकोष्ठ ‘अखिल भारतीय किसान कांग्रेस’ के प्रमुख सुखपाल सिंह खैरा ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री के वादे के छह साल बीतने के बाद किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई, बल्कि घट गई.

हार के कारण सरकार चुनाव का सामना नहीं करना चाहती है- अखिलेश यादव

सरकार चुनाव का सामना नहीं करना चाहती है क्योंकि वो जानते हैं कि अगर वो जनता के सामने गए तो जनता उन्हें बुरी तरह से हरा देगी. हाल ही में हुए चुनावों ने बताया है कि सभी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर बीजेपी की गलत नीतियों के खिलाफ वोट डाला था: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

‘बोल राधा बोल’ के निर्माता नितिन मनमोहन का 62 साल की उम्र में निधन

‘बोल राधा बोल’ और ‘लाडला’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता नितिन मनमोहन का गुरुवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 62 साल के थे. उनकी बेटी प्राची ने यह जानकारी दी. फिल्मकार को तीन दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनका नवी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

दा कोचर, दीपक कोचर और वी.एन. धूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ICICI बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में CBI की विशेष अदालत ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वी.एन. धूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. 

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की हालत में सुधार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी मां हीराबेन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और सुबह उन्होंने तरल आहार भी ग्रहण किया. हीराबेन (99) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था.

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी

हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड जारी है और कई इलाकों में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. दोनों राज्यों के कई हिस्सों में कोहरा भी छाया रहा, जिससे सुबह दृश्यता कम हो गई. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं पंजाब के रूपनगर में 4.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

राम कथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है: मेनका गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि रामकथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है. अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन बुधवार को सुल्तानपुर के बढ़ैयावीर में आयोजित श्री रामकथा महोत्सव एवं विष्णु महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मेनका ने कहा कि रामकथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है.

जम्मू कश्मीर में दो कारों के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में वाहनों के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में बृहस्पतिवार को तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंजीत सिंह (32) और उनके रिश्तेदार गुरबक्श सिंह (27) की कार रियासी जिले के चसाना इलाके में हमोसन गांव के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे लगभग 350 फुट गहरी खाई में गिर गई.

राजस्थान : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड से थोड़ी राहत मिली

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बृहस्पतिवार को राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार सुबह गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और आसपास के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए हुए हैं. राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

दिल्ली में शीत लहर जारी, ठंड और बढ़ने के आसार

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली के अधिकतर हिस्सों को शीत लहर और भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा, जबकि जनवरी की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह पूर्वानुमान जताया.

मुकेश अंबानी बच्चों को सौंपेंगे अलग-अलग कारोबार, उनके लिए तय किए लक्ष्य

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों के लिए लक्ष्य तय किए हैं जिन्हें वह दूरसंचार, खुदरा और नवीन ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी देने वाले हैं. धीरूभाई अंबानी की जयंती पर मनाए जाने वाले रिलायंस फैमेली डे के अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार और खुदरा तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आत्म परिवर्तन की विस्तृत यात्रा पर चल पड़ी है.

महाराष्ट्र के ठाणे में प्रेमी के साथ मिलकर किशोरी ने मां की हत्या की

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 17 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी क्योंकि महिला दोनों की दोस्ती पर आपत्ति जताती थी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को मुंब्रा इलाके में हुई और दोनों फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने स्वयं दिशानिर्देशों का ‘‘उल्लंघन’’ किया: सरकारी अधिकारी

सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि राहुल गांधी के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे, जबकि उन्होंने स्वयं कई मौकों पर दिशानिर्देशों का ‘‘उल्लंघन’’ किया. कांग्रेस की ओर से, राष्ट्रीय राजधानी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित सुरक्षा चूक की शिकायत करने के एक दिन बाद सरकारी अधिकारियों ने यह बयान दिया है.

हर दिन लगभग 90 हजार अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करके लोग भारत आते हैं, 2% हो रही की कोविड टेस्टिंग- ज्योतिरादित्य सिंधिया

हमें सदैव सावधानी बरतनी चाहिए. ये सच है कि एक देश से दूसरे देश में संक्रमण फैलने में समय लगता है इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए. हर दिन लगभग 90 हज़ार अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करके लोग भारत आते हैं जिनमें से 2% की कोविड टेस्टिंग हो रही है: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

RSS के संस्थापक के.बी. हेडगेवार को देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र: राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में स्मृति मंदिर का दौरा किया और RSS के संस्थापक के.बी. हेडगेवार और एम.एस. गोलवलक को श्रद्धांजलि दी. 

दलाई लामा की जासूसी के शक में संदिग्ध चीनी महिला का स्कैच जारी

बिहार: दलाई लामा की जासूसी के शक में गया में सुरक्षा एजेंसी एक संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर रही है. उस महिला का स्कैच जारी किया गया.

हमेशा जरूरतमंदों के लिए काम करें: दलाई लामा

तिब्बती अध्यात्म गुरु दलाई लामा ने लोगों से जरूरतमंदों के लिए काम करने का आग्रह करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अगर कोई व्यक्ति धर्म में विश्वास करता है तो उसे दूसरों के बारे में सोचना चाहिए. दलाई लामा ने बिहार के बोधगया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मन में गुस्सा भड़काने वालों के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं है.

निर्वाचन आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ के लिए तैयार किया एक शुरुआती मॉडल

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए ‘रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ का एक शुरुआती मॉडल तैयार किया है और इसे दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को 16 जनवरी को बुलाया गया है. एक बयान के अनुसार, आयोग ने ‘रिमोट वोटिंग’ पर एक अवधारणा पत्र जारी किया है और इसे लागू करने में पेश होने वाली कानूनी, प्रशासनिक प्रक्रियात्मक, तकनीकी तथा प्रौद्योगिकी संबंधी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं. 

2024 में नीतीश कुमार के PM बनने की इच्छा जो पूरी नहीं होगी- सुशील मोदी

50 करोड़ के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं होगा क्योंकि कुछ ही रनवे हैं जहां जेट उतर सके. 2024 में उनकी (नीतीश कुमार) PM बनने की इच्छा जो पूरी नहीं होगी, उसके लिए देश में घुमने के लिए ये खर्च हो रहा है. क्या ये तेजस्वी यादव को गिफ्ट करने के लिए खरीदा जा रहा है: सुशील मोदी, BJP

हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट करेंगे- ब्रजेश पाठक

कोविड दुनिया के अन्य देशों में तेजी से बढ़ रहा है. विदेश से यात्री भी आ रहे हैं मगर हम तैयार हैं. हम सभी यात्रियों की जांच कराएंगे और पॉजिटिव आने पर उन्हें आइसोलेट करेंगे. इसके साथ उनका जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराएंगे: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

नमामि गंगे योजना बनेगी उसमें उत्तराखंड राज्य बढ़-चढ़कर भाग लेगा- CM धामी

प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे के माध्यम से गंगा सफाई का जो अभियान प्रारंभ किया है उसे हम लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. इस बैठक में जो भी योजना बनेगी उसमें उत्तराखंड राज्य बढ़-चढ़कर भाग लेगा: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

त्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है गंगा का उद्गम स्थल- CM धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोलकाता में गंगा परिषद की बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में गंगा उद्गम से लेकर जितने भी राज्य आते हैं, उन सभी की बैठक है. ये बैठक उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड है: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में महाराष्ट्र के विधायक नितिन देशमुख पर FIR

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के आरोप में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक नितिन देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

योगी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि मानव सभ्यता के लिए उनका जीवन अनमोल पाथेय है. योगी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के अनन्य प्रतिमान, अद्वितीय योद्धा, सिखों के दशम गुरु, महान संत, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन.”

गाजियाबाद में 16 जनवरी तक धारा 144 लागू

गाजियाबाद कमिश्नरेट बनने के बाद पहली बार जिले में धारा 144 लागू की गई है. ACP ने कमिश्नरेट में 16 जनवरी तक जिले में धारा 144 लागू की है. जिसके बाद बिना अनुमति जुलूस, धरना प्रदर्शन और पुतला दहन पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा कोविड को लेकर सरकार के निर्देशों पालन करने को कहा गया है. 

पटना में शीतलहर के बढ़ने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

बिहार: पटना में शीतलहर के बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय ने बताया, "अब ठंड बढ़ गई है तो हम कहीं-कहीं से लकड़ी ला रहे हैं और उसे जलाकर आग ताप रहे हैं. सरकार की तरफ से लकड़ी की कोई व्यवस्था नहीं है."

गोरखपुर में तापमान में गिरावट, छाया घना कोहरा

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में तापमान में गिरावट और घना कोहरा जारी है. लोग ठंड से बचाव के लिए आग तापते नजर आए.

लखनऊ एयरपोर्ट पर बेहद कम विजिबिलिटी, कई फ्लाइट हो सकती हैं रद्द

लखनऊ एयरपोर्ट पर आज बेहद कम विजिबिलिटी है. कम विजिबिलिटी की वजह से दस कदम दूर का भी व्यक्ति नजर नहीं आ रही है. इसके कारण कई फ्लाइट रद्द हो सकती हैं.

यूपी निकाय चुनाव पर HC के फैसले के खिलाफ आज SC में अर्जी

यूपी में बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव कराने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो सकती है. हाई कोर्ट ने 31 जनवरी तक बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव करना का निर्देश दिया था.

23 साल बाद पुणे में कांग्रेस भवन गए शरद पवार

राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार 23 साल पहले कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार बुधवार को पुणे में कांग्रेस कार्यालय गए. उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां कांग्रेस भवन में कहा कि देश को ‘‘कांग्रेस मुक्त’’ नहीं बनाया जा सकता क्योंकि उसके योगदान और विचारधारा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने ट्वीट किया कि गुरु गोबिंद सिंह का अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा और गुरु की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अपने एक पुराने भाषण की वीडियो भी साझा की.

दिल्ली में तापमान में गिरावट और छाया घना कोहरा

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट और घना कोहरा जारी है. लोग ठंड से बचाव के लिए आग तापते नजर आए.

केरल में PFI के 56 जगहों पर NIA की छापेमारी

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में केरल में 56 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी चल रही है. 

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर स्वर्ण मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

पंजाब: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पवित्र डुबकी लगाकर अरदास की.

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जेल से बाहर आये

भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में गिरफ्तार किये जाने के एक साल से अधिक समय बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बुधवार को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया. राकांपा के नेता देशमुख (73) का उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई के आर्थर रोड जेल से शाम लगभग 4.45 बजे बाहर आने पर स्वागत किया.

आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार, 3 गिरफ्तार

आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के नजदीक कुबेरपुर कट पर एक छात्रा के साथ कथित रूप से तीन घंटे तक सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से औरैया की रहने वाली 12वीं की छात्रा नोएडा में रहकर एक फर्म में काम करती थी. उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा के कारण वह कुछ दिन पहले ही घर लौटी थी, लेकिन फर्म के मालिक के कुछ पैसे उसके पास रह गए थे, जिन्हें लौटाने वह नोएडा गयी थी.

उत्तराखंड के सभी स्कूलों में मास्क अनिवार्य

उत्तराखंड के सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं को मास्क पहनना राज्य सरकार ने अनिवार्य किया है. प्रदेश के स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन कराने के लिए सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है. 

हरियाणा : गुरुग्राम में ई-सिगरेट बेचने के आरोप में छह गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में ‘सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड’ और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को कथित तौर पर ई-सिगरेट और प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-56,, सेक्टर-15 पार्ट-2 ,सेक्टर-4/7, सिविल लाइंस और पालम विहार इलाके की छह दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.

नोएडा : आठवीं तक के स्कूल एक जनवरी तक बंद

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा आदेश जारी किया गया है.

जम्मू कश्मीर : हिज्बुल कमांडर को 15 साल जेल की सजा

एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के एक स्वयंभू कमांडर को 15 साल के कारावास की सजा सुनायी. जम्मू कश्मीर प्रदेश अन्वेषण एजेंसी द्वारा की गयी जांच के आधार पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) अदालत ने प्रतिबंधित संगठन के जिला कमांडर आमिर नबी वाघे उर्फ अबू कासिम को दोषी ठहराया.

हापुड़ में पुलिस चेकिंग के दौरान अवैध शराब बनाने वाले 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस टीम ने कल रात चेकिंग के दौरान अवैध शराब बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया है. ये लोग उत्तराखंड में शराब बनाते थे: मुकेश चंद्र मिश्र, ASP, हापुड़

मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, एक किसान गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र पवई में 31 वर्षीय एक किसान को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 500 रुपये के 16000 जाली नोट बरामद किये. ये 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को अपराध शाखा ने ये जाली नोट जब्त किये. उन्होंने कहा, ‘‘अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक गिरोह जाली नोटों का धंधा कर रहा है. उसके बाद जाल बिछाया गया एवं आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से 500 रुपये जाली नोटों के 160 बंडल जब्त किये.’’

सीतापुर बस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल

उत्तर प्रदेश: सीतापुर में एक बस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलो को उपचार हेतु तत्काल प्रभाव से भेजा गया है. प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

नवसारी में एक भक्ति भजन कार्यक्रम के दौरान गायक पर नोटों की बारिश

गुजरात: नवसारी में एक भक्ति भजन कार्यक्रम के दौरान गायक पर नोटों की बारिश की गई. गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी ने कहा, "सूपा गांव में स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा आंख के अस्पताल को लेकर भजन कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम लगभग 40-50 लाख रुपए दान में मिले हैं."

मुंबई में सामने आये खसरे के चार नये मामले, एक संदिग्ध मौत

मुंबई में बुधवार को खसरे के चार नये मामले सामने आये जिससे शहर में इस बीमारी के मामले बढ़कर 531 हो गये. नगर निकाय ने यह जानकारी दी. मध्य मुंबई के मदनपुरा इलाके का नौ साल का बिना टीकाकरण वाला एक लड़का 22 दिसंबर को मर गया था. यह इस बीमारी से मौत का नवीनतम संदिग्ध मामला था.

उत्तराखंड में गैरकानूनी धर्मांतरण के आरोप में पादरी पर मामला दर्ज

मसूरी में एक गिरजाघर के पादरी, उसकी पत्नी और चार अन्य लोगों पर यहां पुरोला क्षेत्र के एक गांव में गैरकानूनी धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांव के लोगों की उत्तरकाशी जिले में देवधुंग में ईसाई पादरियों के एक कार्यक्रम के आयोजकों से झड़प हो गयी थी. ग्रामीणों ने उन पर गैरकानूनी धर्मांतरण का आरोप लगाया था.

दिल्ली में मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी, एक की मौत

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दो युवकों को गोली मारी जिसमें एक की मौत हो गयी तथा अन्य व्यक्ति घायल है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान मनोज (23) के रूप में जबकि घायल की पहचान 25 वर्षीय राजा के रूप में की गयी है. दोनों यहां पिंकी चौधरी कॉलोनी के निवासी हैं. राजा का अभी एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जम्मू कश्मीर : लोहिया हत्या मामले में पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल किया

जम्मू कश्मीर पुलिस ने अक्टूबर में यहां महानिदेशक (कारागार) हेमंत के. लोहिया की हत्या के आरोपी घरेलू सहायक के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू अपराध शाखा, विशेष अपराध शाखा के एसआईटी ने रामबन जिले के निवासी यासीर अहमद के खिलाफ एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया. 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लोहिया की अक्टूबर में जम्मू के बाहरी इलाके में उनके दोस्त के घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. उनकी हत्या के आरोप में अहमद को गिरफ्तार किया गया था.

जमीन के लिए किसानों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाया गया : नोएडा प्राधिकरण

नोएडा प्राधिकरण ने किसानों से जमीन खरीदने की दर प्रति वर्ग मीटर 5,060 रुपये से बढ़ाकर 5,324 रुपये करने की बुधवार को घोषणा की. प्राधिकरण ने यह भी कहा कि वह ग्रुप आवासीय परियोजनाओं और स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों में बकाये के भुगतान के लिए एक योजना लेकर आएगा ताकि मकान खरीददारों को रजिस्ट्री में मदद मिले. उसने रियल एस्टेट डेवलेपर्स द्वारा परियोजनाओं के पूरा होने की समयावधि से जुड़े प्रावधानों में भी संशोधन किया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: नोएडा प्राधिकरण ने किसानों से जमीन खरीदने की दर प्रति वर्ग मीटर 5,060 रुपये से बढ़ाकर 5,324 रुपये करने की बुधवार को घोषणा की. प्राधिकरण ने यह भी कहा कि वह ग्रुप आवासीय परियोजनाओं और स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों में बकाये के भुगतान के लिए एक योजना लेकर आएगा ताकि मकान खरीददारों को रजिस्ट्री में मदद मिले. उसने रियल एस्टेट डेवलेपर्स द्वारा परियोजनाओं के पूरा होने की समयावधि से जुड़े प्रावधानों में भी संशोधन किया.


मसूरी में एक गिरजाघर के पादरी, उसकी पत्नी और चार अन्य लोगों पर यहां पुरोला क्षेत्र के एक गांव में गैरकानूनी धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांव के लोगों की उत्तरकाशी जिले में देवधुंग में ईसाई पादरियों के एक कार्यक्रम के आयोजकों से झड़प हो गयी थी. ग्रामीणों ने उन पर गैरकानूनी धर्मांतरण का आरोप लगाया था. पुरोला की थाना प्रभारी अधिकारी कोमल सिंह राव ने पहले बताया था कि मिशनरी संगठन ‘आशा और जीवन केंद्र’ से जुड़े लोगों के साथ ही पांच ग्रामीणों के खिलाफ पुरोलो पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए हैं.


सोनभद्र के बभनी थाना अंतर्गत अंबिकापुर बभनी मार्ग पर बुधवार को देर शाम एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी। ये तीनों युवक निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकले थे. घटना के संबंध में बभनी थाना के उपनिरीक्षक राम सिंहासन शर्मा ने बताया कि बभनी अंबिकापुर मार्ग के खोतोमहुआ मोड़ पर देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.


गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सर्द मौसम के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाने का आदेश जारी किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई द्वारा आदेश जारी किया गया है. सिंह ने बताया, ‘‘आदेश के अनुसार, आठवीं तक के छात्रों के लिए एक जनवरी, 2023 तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेंगी. सभी प्रधानाध्यापक आदेश का पालन करें.’’


आईपीएस के पूर्व अधिकारी और उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने बुधवार को कहा कि राजनीति में उनका उतरना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुझाव पर सोच-समझ कर किया गया फैसला था. वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अरूण ने 18 जनवरी को जब स्वैच्छिक सेवानिवृति की घोषणा की थी, उस समय वह कानपुर के पुलिस आयुक्त थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले यह अप्रत्याशित कदम उठाया. उसके शीघ्र बाद अरूण बीजेपी में शामिल हो गये और उन्होंने कन्नौज से विधानसभा चुनाव जीता. बाद में वह योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बने.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.