UP Breaking News Highlights: सीएम योगी का फैसला- यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट
UP Breaking News Live: सीएम योगी आदित्यनाथ का फैसला लिया है कि यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ेगा. साथ ही कहा है कि एसजीएसटी की चोरी के खिलाफ़ अभियान चलाक कार्रवाई की जाएगी.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा. जहां लोकसभा में अधीर रंजन के राष्ट्रपति पर दिये बयान और सोनिया गांधी-स्मृति ईरानी विवाद के चलते भारी हंगामा हुआ. वहीं राज्यसभा में लगातार तीसरे दिन सांसदों का निलंबन हुआ. तीन और सांसदों के निलंबन के बाद राज्यसभा में निलंबित सांसदों की संख्या 23 हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तमिलनाडु और गृह राज्य गुजरात दौरे का शुक्रवार को दूसरा दिन है. वह आज सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे गिफ्ट सिटी का दौरा करने के लिए गांधीनगर जाएंगे, जहां वे शाम करीब 4 बजे विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे.
उत्तराखंड में अगले चार से पांच दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को उत्तराखंड के 8 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट था. 1 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर ज़िलों में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ेगा, इसके साथ ही मौसम विभाग ने यातायात के दौरान लोगों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है.
यूपी बीजेपी लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों के तैयारी में लग गई है. आज से 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुन्देलखण्ड के चित्रकूट में शुरू होगा. बीजेपी इस बैठक में अपने पदाधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने की रणनीति के साथ साथ आगे कैसे बढ़ना है, इसपर मंथन करेगी. ये बैठक संगठन महामंत्री के नेतृत्व में आयोजित हो रही है.
उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तराखंड के 7 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि भारी बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
बांदा में सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम योगी ने जताया दु:ख
बांदा में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे पर सीएम योगी ने दु:ख जताया है.
जनपद बांदा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 29, 2022
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
RBI के डिप्टी गवर्नर से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात
मध्य प्रदेश: भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन से मुलाकात की.
उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के छह जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने छह जिलों देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में अगले चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अलीगढ़ में फ्लाईओवर से गिरी बस, एक की मौत, कई घायल
अलीगढ़ एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फर्रुखाबाद जा रही एक बस के फ्लाईओवर से गिनरे की सूचना मिली थी. उसमें करीब 30 से 40 यात्री सवार थे. जिसमें से एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 25 लोगों घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.