UP Breaking News Live: मऊ के कुएं में भारी मात्रा में सरकारी दवाएं मिलीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश
UP Breaking News Live: उत्तराखंड विधानसभा के मंगलवार से शुरू होने वाले शाीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में तीन नये कमिश्नरेट में सोमवार को पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति कर दी गयी। सोमवार रात जारी एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गयी. आदेश के अनुसार अजय मिश्रा, प्रीतिंदर सिंह और रमित शर्मा को क्रमश: गाजियाबाद, आगरा तथा प्रयागराज का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों का तबादला भी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अगले वर्ष से शहरवासी मेट्रो का सफर करेंगे. उन्होंने 488 करोड़ की 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के दौरान यह बात कही. तारघर मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मलेन में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की दुनिया में क्या स्थिति थी लेकिन आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
जनपद गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-19 से सवारी के रूप में कार में बैठे चार बदमाशों ने चालक की आंख में मिर्च झोंककर कार व पर्स आदि लूट लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-93 सुपरटेक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति की कार चलाने वाले सुरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मालिक की ‘टाटा हैरियर’ कार लेकर रजनीगंधा चौराहे के पास से गुजर रहा था.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया धनराशि जमा नहीं करने पर दो शिक्षण संस्थानों के भूखंड आवंटन रद्द कर दिए हैं. दोनों भूखंड पर करीब 50.64 करोड़ रुपये की धनराशि बकाया थी. इन भूखंडों पर अब तक किसी तरह के निर्माण भी नहीं हुए हैं, जिसके चलते प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है. प्राधिकरण इन दोनों भूखंडों को अपने कब्जे में लेकर नई योजना के जरिए आवंटित करेगा.
उत्तराखंड विधानसभा के मंगलवार से शुरू होने वाले शाीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. सत्र के दौरान विपक्ष अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित प्रदेश की कानून-व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा. सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी.
सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की और कहा कि उन्होंने सभी सदस्यों से अपनी बात मजबूती से रखने के साथ ही गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि उनका खासतौर से युवा विधायकों से आग्रह है कि वे अपने शब्दों का चयन सावधानीपूर्वक करें और उनका व्यवहार सदन की गरिमा के अनुरूप रहे.
इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और केस दर्ज
सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने सपा विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. मामला थाना ग्वालटोली में दर्ज हुआ है. कानपुर पुलिस ने कहा कि एमएलए इरफान सोलंकी ने अशरफ के नाम से कई बार हवाई यात्रा की. फरार रहने के दौरान फर्जी आधार से आईडी बनाकर फर्जी नाम से हवाई यात्रा की. विधायक व उनके भाई एक अन्य मामले में पहले से फरार चल रहे हैं.
Uttarakhand Assembly Winter Session
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार की तरफ से महिला आरक्षण बिल सदन के पटल पर रखने का काम किया गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
सीएम योगी का गुजरात चुनाव प्रचार
वडोदरा में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का इससे अच्छा उत्सव और क्या हो सकता है कि दुनिया के 20 बड़े देश जिनके पास दुनिया का 80 फीसदी संसाधनों पर अधिकार है, अगले एक वर्ष तक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उनका नेतृत्व करेगा.
ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में HC में आज सुनवाई पूरी नहीं हो सकी
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. सुनवाई कल भी जारी रहेगी. अदालत में आज हिंदू पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की. हिंदू पक्ष की बहस आज पूरी नहीं हो सकी. कल भी सबसे पहले हिंदू पक्ष अपनी बची हुई बहस पूरी करेगा. इसके बाद मुस्लिम पक्ष को अपनी दलीलें पेश करने का मौका दिया जाएगा.
इटावा में पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर तेंदुए की मौत
इटावा जिले के बढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र के घने बीहड़ मे पेड़ के दो तनों के बीच फंसकर एक तेंदुए की मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रभागीय निदेशक सामान्य वानिकी एके शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि बढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरा मुरोंग के बीहड़ में एक मादा तेंदुआ का शव एक पेड़ के दो तनों के बीच फंसा हुआ मिला.