UP Breaking News Live: श्रावस्ती में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार लोगों को मिला रोजगार

UP Breaking News Live: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) पर दर्ज तीन और नए एफआईआर दर्ज करने के मामला पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा.

ABP Live Last Updated: 29 Sep 2022 03:04 PM
श्रावस्ती में लगा रोजगार मेला, 500 बेरोजगार लोगों को मिला रोजगार

श्रावस्ती में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस रोजगार मेले में 1500 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 500 युवाओं का चयन किया गया. पूर्व राज्यमंत्री दद्दन मिश्रा ने चयन युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र सौंपा. बता दें कि रकार की मंशा के अनुसार तहसील और जिला स्तर पर रोजगार मेला लगाया जा रहा है.

कानपुर के एक इमारत के बेसमेंट में लगी आग, पाया गया काबू

कानपुर के DCP साउथ प्रमोद कुमार ने कहा कि एक इमारत के बेसमेंट में रखेकूड़े में किसी तरह से आग लग गई थी. आग किस वजह से लगी इसका हम पता लगा रहे हैं. इमारत से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है. आग पर काबू पा लिया गया है.

Watch: सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो

गुजरात: सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. वे आज शाम को 36वें राष्ट्रीय खेला का उद्घाटन करेंगे.





मैं आज अपना नामांकन फॉर्म लेने आया हूं, संभवत: कल भरूंगा- दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मैं आज अपना नामांकन फॉर्म(कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए) लेने आया हूं और संभवत कि कल भरूंगा.

मैं अनिल चौहान को CDS बनने पर बधाई देता हूं- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि मैं अनिल चौहान को CDS बनने पर बधाई देता हूं. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि इससे पहले CDS जनरल बिपिन रावत जी उत्तराखंड के लाल थे और फिर उत्तराखंड के ही अनिल चौहान को  CDS की जिम्मेदारी मिली है.

सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे.

संविधान और लोकतंत्र को बचाने का करेंगे काम- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के 'राष्ट्रीय सम्मेलन' में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बाबा साहेब और डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों के साथ जुड़ कर हम लोग संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करें. जिन शक्तियों से हमें संघर्ष करना है वो लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं.

सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल

दिल्ली: कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल 10 जनपथ पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे. 

महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी कर PFI को गैरकानूनी संघ घोषित किया

केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर PFI और उससे संबंधित संगठनों को एक गैरकानूनी संघ घोषित किया. 

Watch: वडोदरा में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने किया गरबा

गुजरात: ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नवरात्रि के अवसर पर वडोदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरबा भी किया.





बद्रीनाथ में ITBP के कर्मियों ने मंदिर परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड: बद्रीनाथ में ITBP के कर्मियों ने मंदिर परिसर और अलकनंदा नदी के पास स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में SIT ने दायर की याचिका

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने कोटद्वार कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों के पुलिस रिमांड की मांग की है.

मथुरा नगर निगम ने लंपी वायरस से बचाव के लिए बनाया आइसोलेशन केंद्र

मथुरा नगर आयुक्त अनुनय झा ने कहा है कि लंपी वायरस के लिए मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने अपनी गोसमाधि में 200 गोवंशों के लिए आइसोलेशन केंद्र बनाया है. पशु चिकित्सा अधिकारी गायों के उपचार करने में लगे हुए हैं. वायरस को लेकर हम बहुत गंभीर हैं.

सहारनपुर में माइनिंग माफिया इकबाल बाला की अवैध संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में वांछित अभियुक्त माइनिंग माफिया इकबाल बाला की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 2 अरब 3 करोड़ रुपए है.

उधमपुर के डोमेल चौक पर देर रात को खाली यात्री बस में विस्फोट

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के डोमेल चौक पर रात करीब साढ़े दस बजे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली यात्री बस में विस्फोट हो गया. हादसे में 2 लोग घायल हुए जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची.

नवरात्रि के तीसरे दिन मिर्जापुर के विंध्यवासिनी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा

उत्तर प्रदेश: नवरात्रि के तीसरे दिन मिर्जापुर के विंध्यवासिनी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. 

राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष बल्लभ पटनायक की पत्नी का निधन

राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष, पूर्व सांसद और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक की पत्नी जयंती पटनायक का 90 वर्ष की आयु में भुवनेश्वर में निधन हो गया. 

मुंबई में किंग्स सर्कल रेलवे ब्रिज के नीचे फंसा कंटेनर ट्रक

महाराष्ट्र: मुंबई में किंग्स सर्कल रेलवे ब्रिज के नीचे कंटेनर ट्रक फंस गया.

अंकिता भंडारी केस के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

उत्तर पर्देश: अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएमयू के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला. 

नवरात्रि के चौथे दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में हुई आरती

दिल्ली: नवरात्रि के चौथे दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई. बता दें कि गुरुवार को नवरात्रि का चौथा दिन है. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम भावनगर जाएंगे, वहां दोपहर करीब 2 बजे वे 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे.


माजवादी पार्टी का गुरुवार को राष्ट्रीय अधिवेशन है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जाएगा. अखिलेश यादव को एक बार फिर अध्यक्ष चुने जाने की प्रबल संभावना है. बुधवार को प्रांतीय अधिवेशन में नरेश उत्तम पटेल को लगातार दूसरी बार सपा का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. चुनाव अधिकारी प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे. 


पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार को दोपहर दो बजे शुरु होगा. इस पहले मंगलवार को बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस उसका साथ दे रही है. अब विधानसभा में तीन अक्टूबर को विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा.


समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर दर्ज तीन नए FIR का मामला सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. उनकी तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामला रखते हुए कहा था कि आज़म पर 87 केस दर्ज थे. उनमें मुश्किल से आजम खान को जमानत मिली थी. अब नए केस बना दिए गए हैं. यूनिवर्सिटी में नगर निगम की मशीन मिलने से लेकर कई बातें कही जा रही हैं. ये याचिका सपा नेता के वकील कपिल सिब्बल द्वारा गुरुवार को दायर की गई थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.