UP Breaking News Highlights: श्री राम जन्म भूमि तक बनेगा चार लेन मार्ग, योगी कैबिनेट में मंदिर निर्माण पर अहम प्रस्ताव पास
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को दोपहर 11 बजे होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में कुछ अहम प्रस्ताव पास हो सकते हैं. वहीं साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपना दल एस की मीटिंग भी होगी. इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहेंगी.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर , आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मऊ, देवरियां, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया और गाजीपुर में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट को सोमवार को दो नए जज मिले. मिली जानकारी के अनुसार दोनों की तैनाती दो साल के लिए हुई है. सौरभ श्रीवास्तव और ओम प्रकाश शुक्ला नियुक्त एडिशनल जज किए गए हैं. नियुक्त किए गए दोनों एडिशनल जज वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की सिफारिश के बाद नियुक्ति की गई है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इसी साल 14 जुलाई को इन्हें जज बनाए जाने की सिफारिश की थी. कोलोजियम ने पांच अन्य नाम भी भेजे गए हैं, जिन पर अभी फैसला नहीं हुआ है. कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दोनों की नियुक्ति मानी जाएगी.
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार को सीएम योगी से मुलाकात की. इसके बाद यूपी के राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा- "आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार."
दूसरी ओर सीएचसी-पीएचसी पर 52 चिकित्सक समेत 205 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इनका 1 दिन का वेतन रोक दिया गया है. शासन के निर्देश पर आज जिले के अधिकारियों ने सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में 52 डॉक्टर सहित 205 कर्मचारी व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने गोरखपुर जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण किया था.
श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक चार लेन मार्ग बनेगा
सहादतगंज से नयाघाट मार्ग सुग्रीव किला होते हुए,श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक चार लेन मार्ग बनेगा. इसके अतिरिक्त अयोध्या जिले में फैज़ाबाद मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक का मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा...इस योजना में सीवर व्यवस्था, पावर केबल व्यवस्था सहित अन्य यूटिलिटी व्यवस्था निहित हैं. इसका कार्य 2 साल में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है
दुकानदारों,कब्जेदारों के पुनर्विस्थापित किये जाने का निर्णय
इसकी लागत कुल संभावित 797.69 करोड़ की धनराशि स्वीकृति का निर्णय/यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आधार पर विकसित किये जाने का प्रस्ताव है, दुकानदारों,कब्जेदारों के पुनर्विस्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास
अयोध्या श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास- मुख्य मार्ग से कनेक्टिविटी मिल सके, उत्सव,त्योहार, पर्व पर सुगम आवागमन के लिए अयोध्या जिले के सहादतगंज से नयाघाट अयोध्या तक 12.94 किलोमीटर की लंबी सड़क को चौड़ीकरण,सुदृढ़ीकरण को मंजूरी
मासिक स्तर पर योजना की मॉनिटरिंग
इस योजनांतर्गत जो भी धनराशि नगर निकायों को जाएगी,उसमे 90% भार जनसंख्या को लेकर,व 10% भार क्षेत्रफल आधारित होगा.मास्टरप्लान नगर निकायों,नगर निगम में जिलाधिकारी व नगर आयुक्तों के नेतृत्व में समिति बनाई जाएगी. योजना की मासिक स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी.
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी,इस योजना अंतर्गत नगर विकास का मास्टरप्लान बनाये जाएंगे, जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी, रोड, ड्रेनेज,स्ट्रीट लाइट्स,कम्युनिटी हॉल निर्माण,बाजार में जनसुविधाओं के कार्य हेतु,चौराहों पर जन कार्य व सौंदर्यीकरण,ओपन पार्क व स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र के व्यवस्था आदि के लिए इस योजना अंतर्गत कार्य किये जायेंगे.