UP Breaking News Highlights: श्री राम जन्म भूमि तक बनेगा चार लेन मार्ग, योगी कैबिनेट में मंदिर निर्माण पर अहम प्रस्ताव पास
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
सहादतगंज से नयाघाट मार्ग सुग्रीव किला होते हुए,श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक चार लेन मार्ग बनेगा. इसके अतिरिक्त अयोध्या जिले में फैज़ाबाद मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि स्थल तक का मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होगा...इस योजना में सीवर व्यवस्था, पावर केबल व्यवस्था सहित अन्य यूटिलिटी व्यवस्था निहित हैं. इसका कार्य 2 साल में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है
इसकी लागत कुल संभावित 797.69 करोड़ की धनराशि स्वीकृति का निर्णय/यह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आधार पर विकसित किये जाने का प्रस्ताव है, दुकानदारों,कब्जेदारों के पुनर्विस्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
अयोध्या श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास- मुख्य मार्ग से कनेक्टिविटी मिल सके, उत्सव,त्योहार, पर्व पर सुगम आवागमन के लिए अयोध्या जिले के सहादतगंज से नयाघाट अयोध्या तक 12.94 किलोमीटर की लंबी सड़क को चौड़ीकरण,सुदृढ़ीकरण को मंजूरी
इस योजनांतर्गत जो भी धनराशि नगर निकायों को जाएगी,उसमे 90% भार जनसंख्या को लेकर,व 10% भार क्षेत्रफल आधारित होगा.मास्टरप्लान नगर निकायों,नगर निगम में जिलाधिकारी व नगर आयुक्तों के नेतृत्व में समिति बनाई जाएगी. योजना की मासिक स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी.
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी,इस योजना अंतर्गत नगर विकास का मास्टरप्लान बनाये जाएंगे, जनप्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी, रोड, ड्रेनेज,स्ट्रीट लाइट्स,कम्युनिटी हॉल निर्माण,बाजार में जनसुविधाओं के कार्य हेतु,चौराहों पर जन कार्य व सौंदर्यीकरण,ओपन पार्क व स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र के व्यवस्था आदि के लिए इस योजना अंतर्गत कार्य किये जायेंगे.
इसके साथ आज फतेहपुर की खागा,शाहजहांपुर की निगोही,सोनभद्र की सोनभद्र नगर पंचायतों के विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी ,बुंलदशहर की अनूपशहर,गाज़ियाबाद की मोदीनगर,गाज़ियाबाद का मुरादनगर,गाज़ियाबाद की लोनी,शामली के कैराना, मुजफ्फरनगर की खतौली सहित नगर पालिका परिषदों का विस्तारीकरण को मंजूरी मिल गई है.
कैबिनेट मीटिंग में पूर्व में 734 नगर निकाय थे,पिछले कैबिनेट में 18 नई नगर पंचायत का गठन हुआ,18 नगर पंचायतों का सीमा सीमा विस्तार हुआ था,साथ ही 2 नगर पालिका परिषद का भी विस्तारीकरण हुआ था,आज की कैबिनेट में प्रतापगढ़ की डेरवा बाजार को नई नगर पंचायत के रुप मे सृजित करने का प्रस्ताव पास..
यूपी की कैबिनेट मीटिंग में नगर पंचायतों के गठन व विस्तारीकरण के प्रस्ताव को पास किया गया, वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार होगा,रामनगर नगरपालिका परिषद को इसमे समाहित किया गया,साथ ही शुजाबाद नगर पंचायत को वाराणसी नगर निगम में समाहित किये जाने का निर्णय किया गया है.
दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज सामने आया है. इससे पहले भी दो संदिग्ध मरीज भी अस्पताल में भर्ती हैं.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागपंचमी पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नाग पंचमी का पर्व प्रकृति के साथ हमारे जुड़ाव का प्रतीक है. श्रावण मास में नाग पंचमी भगवान शिव संग नागों की पूजा के लिए प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री योगी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में जीव-जंतु, वृक्ष-वनस्पति सभी के साथ आत्मीय संबंध जोड़ने की समृद्ध एवं प्राचीन परंपरा है. उन्होंने कहा, "नाग पूजा का प्रचलन प्राचीन काल से चला आ रहा है. हमारे धर्म शास्त्रों में नाग जागृत कुंडलिनी शक्ति का प्रतीक है. सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु शेषनाग पर ही शयन करते हैं. शेषनाग छत्र बनकर उन्हें छाया प्रदान करते हैं. ज्ञान और मोक्ष के प्रदाता भगवान शिव के आभूषण ही सर्प और नाग हैं. सावन में भगवान शिव के पूजन का विशेष महत्व है."
नोएडा के सेक्टर 93 ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को 21 अगस्त को ध्वस्त करना है जिसके लिए पिलरों में मंगलवार को विस्फोटक रखे जाने थे, लेकिन एनओसी न मिलने का कारण विस्फोटक नोएडा नहीं पहुंच पाया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुपरटेक ट्विन टावर में विस्फोटक पहुंचेगा, क्यूंकि मंगलवार को आगरा स्थित एक्सप्लोसिव कंट्रोलर के रीजनल ऑफिस से एनओसी नहीं मिल सकी. जिस कारण विस्फोटक नोएडा नहीं पहुंच पाया. बुधवार सुबह 4 बजे पलवल से पुलिस की निगरानी में लाया जाएगा विस्फोटक.
मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल के बगल स्थित शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई टल गई,. अब 11 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी. मथुरा की जिला अदालत में 8 अगस्त को सुनवाई पेंडिंग होने की वजह से हाईकोर्ट ने सुनवाई टाली. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से आज अदालत को बताया गया कि 8 अगस्त को जिला अदालत में सुनवाई होनी है. भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की तरफ से उनके वाद मित्र मनीष यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद का वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराए जाने और कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने की मांग की गई थी. जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में सोमवार को लगी भीषण आग में घायल हुए पांच लोगों की हालत स्थिर है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शहर के दमोह नाका के पास न्यू लाइफ स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार दोपहर को हुए इस हादसे में चार महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे. जबलपुर के जिलाधिकारी इलैयाराजा टी ने बताया, ‘‘यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे दो लोगों सहित पांचों घायलों की हालत स्थिर है.’’
संभल के जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कथित तौर पर आग लगाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि 28 जून को एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगा दी थी. जांच के दौरान और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उस व्यक्ति की पहचान राजा अंसारी (21) के रूप में की गई, जो नखासा का निवासी है. उन्होंने बताया कि अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने आरोपी पर रासुका लगा दिया है.
रांची के वकील राजीव कुमार के पिता ने सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की. जालसाजी मामले में कथित संलिप्तता के लिए कुमार को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ता संघ के सदस्य भी कामकाज से दूर रहे. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी झारखंड और पश्चिम बंगाल सरकारों के बीच ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को परेशान करने’’ के लिए मिलीभगत का परिणाम है. कुमार के पिता सत्यदेव रॉय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. रॉय ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को ‘‘फर्जी मामले में फंसाया गया है’’ और वह ‘‘बड़ी राजनीतिक साजिश’’ के शिकार हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर मंगलवार को ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ जन आंदोलन में बदल रहा है और उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध किया था.
मोदी ने मंगलवार को सुबह ट्वीट किया, ‘‘दो अगस्त का आज का दिन खास है. जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ के लिए तैयार है. मैंने मेरे सोशल मीडिया पेज पर डीपी (डिस्प्ले तस्वीर) बदल दी है और मैं आप से भी ऐसा करने का आग्रह करता हूं.’’ मोदी ने तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने कहा, ‘‘ हमारा देश हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा. हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है. मैं कामना करता हूं कि तिरंगे से ताकत एवं प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें.’’
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र आयु के आधार पर मंगलवार को खारिज कर दिया गया. इससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो उम्मीदवारों का विधान परिषद में पहुंचने का मार्ग आसान हो गया है. निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने बताया कि जांच के दौरान सपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र वैध नहीं पाया गया और खारिज कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ऊपरी सदन में जाने के लिए न्यूनतम 30 वर्ष की आयु की पात्रता पूरी नहीं की है. उम्मीदवार ने अपने हलफनामे और चुनावी पहचान पत्र में अपनी आयु 28 वर्ष बताई है जो मानक को पूरा नहीं करती. इस घटना के बाद सोमवार को बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाले गोरखपुर की क्षेत्रीय बीजेपी इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष निर्मला पासवान के विधान परिषद जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कुशीनगर में नारायणी नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखकर DM SP ने नदी का निरीक्षण किया. DM SP पूरा लाव लश्कर लेकर पहुंचे नदी के किनारे लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुना. 2,67,000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद नारायणी नदी उफान पर है. नारायणी नदी के दियारा में बसे गांव बसंतपुर मरीचहवा गांव में नारायणी नदी का पानी घुसने लगा है
उत्तराखंड में UCC लागू करने को लेकर आज कमेटी की तीसरी बार बैठक होगी . इससे पहले कमेटी की अध्यक्षा रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में दो बार बैठक हो चुकी है. बैठक में सभी सदस्यों से बातचीत कर आगे तमाम पार्टी व धार्मिक लोगो से भी बातचीत की योजना बनेगी
आगरा में एक बार फिर CNG के दाम बढ़ गए. पहली बार पेट्रोल और डीजल से CNG महंगी हुई. आगरा के लोगों को प्रति किलो CNG के लिए अब 97.25 रुपए चुकाने होंगे. अब तक आगरा में CNG का रेट 91.96 रुपए प्रति किलो चल रहा है. कुल वृद्धि 5.29 रुपए प्रति किलो की गई.
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एसएस मिश्रा निलंबित कर दिए गए. प्रधानाचार्य रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में एसएस मिश्रा को निलंबित किया गया. एसएस मिश्रा के खिलाफ अनुशासनिक जांच के आदेश दिए गए. वर्ष 2021 में स्पोर्ट्स कॉलेज के कार्यवाहक एसएस मिश्रा प्रधानाचार्य नियुक्त किए गए थे . मिश्रा पर शासनादेश के विरुद्ध जाकर जेम पोर्टल में 3 स्टार रेटिंग पर टेंडर करने आरोप का है.
मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आज होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट मथुरा से आख्या मांगी है. मथुरा जिला कोर्ट की ओर से इस मामले में वादी और प्रतिवादी पक्ष की आख्या हाईकोर्ट में पेश की जाएगी. मामले में विवादित परिसर के सर्वे को लेकर हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है. भगवान श्रीकृष्ण विराजमान के वाद मित्र मनीष यादव की ओर से याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर विवादित परिसर का सर्वे कराए जाने की मांग की गई है. याचिका में यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड समेत कई लोगों को पक्षकार बनाया गया है. मथुरा की अदालत में दाखिल अर्जी पर जल्द सुनवाई पूरी किए जाने की मांग भी की गई है. जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है.
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित आवास और प्रतिष्ठान समेत देश के तमाम शहरों में उसके ठिकानों पर जल्द छापा मार सकती है.
इसके अलावा ईडी पीयूष जैन की करोड़ों रुपए की संपत्तियों को अटैच कर सकती है . पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी कर डीडीजीआई ने 197 करोड़ रुपए नगद और 23 किलो विदेशी सोना बरामद किया था. पीयूष जैन के खिलाफ डीडीजीआई और डीआरआई ने दर्ज एफआईआर कराई थी.
डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी कोर्स के छात्रों की छात्रवृत्ति और फीस में 47.64 करोड़ रुपये के घोटाले में संयुक्त सचिव शैंलेंद्र कुमार ने वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई.
सपा ने कहा "महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है, रोजाना भोजन की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रहीं. गरीब की थाली से रोटी चावल दाल नमक तक इस भाजपा सरकार ने छीन लिया है. भाजपा सरकार सिर्फ टैक्स वसूलकर अपना खजाना भर रही और उद्योगपतियों को जनता का पैसा कर्ज के माध्यम से दे रही है!"
प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. नीरज यादव नाम के प्रतियोगी छात्र ने खुदकुशी की. 21 साल का नीरज पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस को नीरज के शव के पास है एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है- एक दिन सभी को मरना है। मैंने भी मरने का फैसला कर लिया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.सुसाइड नोट में खुदकुशी करने की वजह नहीं लिखी गई है.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय को 61 नए शिक्षक मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार तीन विभागों के लिए 61 नये शिक्षक चयनित हुए हैं. फिजिक्स- केमेस्ट्री और विजुअल आर्ट डिपार्टमेंट को शिक्षक मिले हैं.
पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में दर्ज हुई अतीक और उसके छोटे बेटे अली अहमद के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई है. आईपीसी की सात धाराओं में अतीक और उसके बेटे अली के साथ ही 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद उर्फ जानू ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर जब अपने प्लाट पर गया था तो कई लोगों ने वहां पहुंचकर अतीक और उसके बेटे अली के नाम पर धमकाया था. प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है.
अतीक इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है वहीं छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. अली अहमद ने 2 दिन पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया था. इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारीनहीं हो सकी है . जीशान और जानू ने ही अतीक के बेटे अली के खिलाफ 31 दिसंबर को भी मुकदमा दर्ज कराया था.
मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर , आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मऊ, देवरियां, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया और गाजीपुर में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार को सीएम योगी से मुलाकात की. इसके बाद यूपी के राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा- "आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार."
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट को सोमवार को दो नए जज मिले. मिली जानकारी के अनुसार दोनों की तैनाती दो साल के लिए हुई है. सौरभ श्रीवास्तव और ओम प्रकाश शुक्ला नियुक्त एडिशनल जज किए गए हैं. नियुक्त किए गए दोनों एडिशनल जज वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को दोपहर 11 बजे होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में कुछ अहम प्रस्ताव पास हो सकते हैं. वहीं साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपना दल एस की मीटिंग भी होगी. इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहेंगी.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी के 11 जिलों लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर , आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, मऊ, देवरियां, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया और गाजीपुर में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट को सोमवार को दो नए जज मिले. मिली जानकारी के अनुसार दोनों की तैनाती दो साल के लिए हुई है. सौरभ श्रीवास्तव और ओम प्रकाश शुक्ला नियुक्त एडिशनल जज किए गए हैं. नियुक्त किए गए दोनों एडिशनल जज वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की सिफारिश के बाद नियुक्ति की गई है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इसी साल 14 जुलाई को इन्हें जज बनाए जाने की सिफारिश की थी. कोलोजियम ने पांच अन्य नाम भी भेजे गए हैं, जिन पर अभी फैसला नहीं हुआ है. कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दोनों की नियुक्ति मानी जाएगी.
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार को सीएम योगी से मुलाकात की. इसके बाद यूपी के राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा- "आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार."
दूसरी ओर सीएचसी-पीएचसी पर 52 चिकित्सक समेत 205 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इनका 1 दिन का वेतन रोक दिया गया है. शासन के निर्देश पर आज जिले के अधिकारियों ने सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में 52 डॉक्टर सहित 205 कर्मचारी व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने गोरखपुर जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -