UP Breaking News Highlights: यूपी बीजेपी कोटे से ये 6 नेता बने एमएलसी, AMU कुलपति तारिक मंसूर को भी मिली जगह
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. चरथावल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र के कसियारा गांव में दो बहनें अनुष्का (12) व अवनी (10) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयीं.
बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे थाना हल्दौर क्षेत्र में शीतल चौहान (30) अपने भाई मानवेन्द्र को उसकी दुकान पर खाना देने जा रहा था तभी शीतल के साले शाहजेब ने उसके गले पर तमंचे से गोली मार दी.
मेरठ की थाना लिसाडी गेट पुलिस ने 890 ग्राम स्मैक लिए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस चेकिंग के दौरान अरशद और सरफराज को गिरफ्तार कर इनके पास से 890 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गयी है.
बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार को एक किसान का जला हुआ शव मिला, जिसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि करनपुर गांव में रविवार को लोचन उर्फ वकील (45) का जला हुआ शव मिला. उन्होंने बताया कि लोचन शनिवार रात घर से खाना खाने के बाद गांव के बाहर खेतों में बनी झोपड़ी में सोने गये थे और रविवार को वहां उनका जला हुआ शव मिला.
यूपी बीजेपी कोटे से ये 6 नेता बने एमएलसी
यूपी की बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों के लिए छह नाम प्रस्तावित किए थे, जिनके नाम पर अब महुर लग गई है. राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए गए विधान परिषद के सदस्यों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा, रजनीकांत महेश्वरी, लाल जी निर्मल, राम सूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा का नाम शामिल है.
यूपी में 6 आईपीएस अफसरों को कारागार विभाग में तैनाती
यूपी में 6 आईपीएस को अतिरिक्त तैनाती दी गई है. जेल विभाग में यूपी सरकार ने नया प्रयोग किया है, 6 आईपीएस अफसरों को कारागार विभाग में तैनाती दी गई है. शिवहरि मीणा, सुभाष शाक्य, गौरव बंसवाल को अतिरिक्त चार्ज मिला है. इसके साथ ही हिमांशु कुमार, हेमंत कुटियाल, राजेश श्रीवास्तव को भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. ये सभी आईपीएस कारागार विभाग से संबद्ध किए गए हैं और वर्तमान तैनाती के साथ कारागार का अतिरिक्त चार्ज इन्हें दिया गया है.
आगरा में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. आज सोमवार (3 मार्च) को कोरोना से संक्रमित 5 मरीज और निकले हैं, अब आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 के पास पहुंच गई है. वहीं इन सभी को होम आइसोलेट कराया गया है.
अयोध्या के संत ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में रहने की पेशकश की
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर में निवास करने की पेशकश की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने उनसे मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की.
देवरिया में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी. गौरीबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नवीन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चरियांव खास निवासी बैजनाथ राजभर (45) गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर उभांव गांव के समीप सड़क के किनारे मकान बनवा कर परिवार सहित रहते थे और सोमवार की सुबह रोज की तरह सैर के लिये निकले थे. ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि इसी बीच देवरिया की तरफ से आ रहे बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी ।