UP Breaking News Highlights: यूपी बीजेपी कोटे से ये 6 नेता बने एमएलसी, AMU कुलपति तारिक मंसूर को भी मिली जगह

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 03 Apr 2023 11:16 PM
यूपी बीजेपी कोटे से ये 6 नेता बने एमएलसी

यूपी की बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्‍यपाल द्वारा मनोनीत किये जाने वाले सदस्यों के लिए छह नाम प्रस्तावित किए थे, जिनके नाम पर अब महुर लग गई है. राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए गए विधान परिषद के सदस्यों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर,  पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा, रजनीकांत महेश्वरी, लाल जी निर्मल, राम सूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा का नाम शामिल है.

यूपी में 6 आईपीएस अफसरों को कारागार विभाग में तैनाती

यूपी में 6 आईपीएस को अतिरिक्त तैनाती दी गई है. जेल विभाग में यूपी सरकार ने नया प्रयोग किया है, 6 आईपीएस अफसरों को कारागार विभाग में तैनाती दी गई है. शिवहरि मीणा, सुभाष शाक्य, गौरव बंसवाल को अतिरिक्त चार्ज मिला है. इसके साथ ही हिमांशु कुमार, हेमंत कुटियाल, राजेश श्रीवास्तव को भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. ये सभी आईपीएस कारागार विभाग से संबद्ध किए गए हैं और वर्तमान तैनाती के साथ कारागार का अतिरिक्त चार्ज इन्हें दिया गया है.

आगरा में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. आज सोमवार (3 मार्च) को कोरोना से संक्रमित 5 मरीज और निकले हैं, अब आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 के पास पहुंच गई है. वहीं इन सभी को होम आइसोलेट कराया गया है.

अयोध्या के संत ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में रहने की पेशकश की

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर में निवास करने की पेशकश की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने उनसे मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की.

देवरिया में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी. गौरीबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नवीन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चरियांव खास निवासी बैजनाथ राजभर (45) गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर उभांव गांव के समीप सड़क के किनारे मकान बनवा कर परिवार सहित रहते थे और सोमवार की सुबह रोज की तरह सैर के लिये निकले थे. ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि इसी बीच देवरिया की तरफ से आ रहे बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी ।

आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कान के बोन के पास इंजरी बताई गई है और अपर पोजीसन में हैंगिंग बताया गया है. हालांकि विसरा रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलेगा कि खाने में क्या दिया गया था. बता दें कि 25 मार्च को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, इस घटना का मुख्य आरोपी भोजपुरी अभिनेता समर सिंह और संजय सिंह पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं.

सपा-बीजेपी के चेहरे BSP की नर्सरी से हुए तैयार- विश्वनाथ पाल

बसपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि यह जो आज सपा बीजेपी में चेहरे देख रहे हैं तो अगर किसी ने तैयार किये है तो मायावती ने किए है. यह सब बसपा की नर्सरी से तैयार होकर गए हैं. 

राम मंदिर की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ते और ASC टीम तैनात

अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे निर्माण को देखते हुए सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. इसी के मद्देनजर दो बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीमों को अलग से सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच, वाराणसी कमिश्नरेट, पीएसी गोंडा और सचिवालय में भी एक-एक टीम तैनात की गई है.

रायबरेली में अखिलेश यादव ने कांशीराम की प्रतिमा का किया अनावरण

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सोमवार (3 मार्च) को रायबरेली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने ऊंचाहार इलाके के दीनशाह गौरा में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की कॉलेज में लगी  मान्यवर कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया.

सीएम धामी ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें चार धाम यात्रा, आदि कैलाश और मायावती आश्रम आने का न्योता दिया है.

मैनपुरी में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला को रौंदा

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र पेट्रोल पंप के पास में सड़क किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंदा है और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं गुस्साईं भीड़ ने घटनास्थल पर शव रखकर जाम लगाया है. इस हादसे के बाद रास्ते से गुजर रही सीओ खुर्जा की गाड़ी में भी भीड़ ने तोड़फोड़ की है. अंडर पास न होने की वजह से 3 दिन में यह चौथी मौत हुई है. 

नोएडा की कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा स्थित कपड़े की एक ‘एक्सपोर्ट फैक्ट्री’ के ग्राउंड फ्लोर में बीती रात को भीषण आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना फेस वन क्षेत्र के बी- 144 सेक्टर- 10 स्थित एएमपीएम फैशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के भूतल में बीती रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई.

समर सिंह पर पुलिस करेगी इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए चार टीम हुईं रवाना

आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में पुलिस ने समर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चार टीम रवाना की हैं. आरोपी समर सिंह की तलाश मुंबई, पटना, आजमगढ़ और वाराणसी में हो रही है. इसके साथ ही पुलिस समर सिंह पर इनाम भी घोषित करेगी.

14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया माफिया अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के जीजा अखलाक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया माफिया अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के जीजा अखलाक अहमद को प्रयागराज कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

बंगाल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता: भाजपा की शोभा यात्रा के दौरान हुगली में हुई हिंसा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है- पीएम मोदी

आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा. CBI की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को CBI को दे दें. न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है. जिन्होंने भी CBI में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Watch: आसमान से देखिए दिव्य रामनगरी का भव्य नजारा

ठाणे में कार ने बाइक व राहगीरों को टक्कर मारी, एक की मौत

महाराष्ट्र में, ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक कार ने एक बाइक और कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी, पुलिस ने यह जानकारी देते हुए घटना में 40 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई तथा अन्य जख्मी हो गए.

शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है- नालंदा DM

शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी बाहर निकल रहे हैं. हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: नालंदा में शशांक शुभंकर जिलाधिकारी, बिहार शरीफ

गाजीपुर में जिला प्रशासन ने तस्कर की संपत्ति की कुर्क

गाजीपुर शहर में मादक पदार्थों के एक तस्कर द्वारा अवैध कमाई से खरीदी गई करीब ढाई करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सूरत की अदालत में अपील करेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

गुजरात: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सज़ा के खिलाफ सूरत की अदालत में अपील करेंगे. DCP (जोन-4) सागर बागमार ने बताया, "हमने राहुल गांधी की उपस्थिति को देखते हुए पुलिस बंदोबस्त किया है. यह सब लागू हो चुका है और उसी तर्ज़ पर चैकिंग कर रहे हैं."

आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा है- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

आज बिहार ममता बनर्जी के रास्ते पर चल रहा है. बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रहे हैं. ममता बनर्जी खुद बयान दे रही हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए, यानी ममता बनर्जी को हिंदू धर्म की जगह रमजान ज्यादा प्यारा है. वहां मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिया है, ऐसी स्थिति में वहां हिंदू खुद को असहज महसूस कर रहा है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

आज सुबह 11 बजे PM मोदी से मिलेंगे सीएम धामी

मुजफ्फरनगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लड़की की मौत

मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

फर्रुखाबाद में सिलेंडर उठाने से दो लोगों की मौत

आज रायबरेली के दौरे पर सपा अध्यक्ष अकिलेश यादव

ससासाराम में एक फिर एक बम धमाका, जांच जारी

बिहार: रोहता के ससासाराम में एक फिर एक बम धमाके की खबर सामने आई. स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया, "हमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी चीज़ की आवाज़ आई है. घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज़ आई थी. इसके अतिरिक्त कुछ विशेष बात नहीं है."

कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का काम जारी

उत्तर प्रदेश: कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य 4 दिन से जारी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) लखन सिंह ने बताया, "आग पर लगभग काबू पा लिया है. दमकल, SDRF, NDRF की टीम हर दुकान में जाकर आग बुझा रही है. शाम तक पूरी तरह से आग पर काबू पा लेंगे."

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली और असम में असमिया पत्रकारों को मिले एक ऑडियो संदेश के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऑडियो संदेश में खुद को प्रतिबंधित ‘सिख फॉर जस्टिस’ का सदस्य बताने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू नामक व्यक्ति ने शर्मा को धमकी दी थी.

मेरठ में 26 लाख रुपये कीमत की स्मैक लिए दो तस्कर गिरफ्तार

मेरठ की थाना लिसाडी गेट पुलिस ने 890 ग्राम स्मैक लिए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है.

ग्वालियर में IAS अधिकारी का कुत्ता लापता, तलाश में पुलिस और प्रशासन जुटा

मध्य प्रदेश: ग्वालियर के बिलुआ इलाके से IAS अधिकारी का कुत्ता लापता हुआ. लापता कुत्ते की तलाश में पुलिस और प्रशासन जुटी हुई है. डबरा SDOP विवेक शर्मा ने कहा, "बिलुआ इलाके में एक ढाबे पर कुछ लोग आए, तभी उनका कुत्ता उनकी कार से कूदकर निकल गया। वे दिल्ली से भोपाल जा रहे थे. शिकायत दर्ज़ कर आसपास के रेस्टोरेंट व दुकानों को सूचित कर दिया गया है."

भारतीय मीडिया काफी मजबूत है: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि भारतीय मीडिया काफी मजबूत है और दुनियाभर में विमर्श तय करने की क्षमता रखता है.

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 400 बच्चों को बचाया गया

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 34 लड़कियों समेत 400 से अधिक बच्चों को बचाया गया है. रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. सीडब्ल्यूसी (मजिस्ट्रेट की पीठ) के वरुण पाठक ने एक बयान में कहा कि इस अभियान के दौरान 402 बच्चों- 34 लड़कियों और 372 लड़कों को बचाया गया और उन्हें जरूरी प्रक्रियाएं पूरा करने के बाद शहर के बाल देखभाल केंद्रों में भेज दिया गया है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. चरथावल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र के कसियारा गांव में दो बहनें अनुष्का (12) व अवनी (10) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयीं.


बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे थाना हल्दौर क्षेत्र में शीतल चौहान (30) अपने भाई मानवेन्द्र को उसकी दुकान पर खाना देने जा रहा था तभी शीतल के साले शाहजेब ने उसके गले पर तमंचे से गोली मार दी.


मेरठ की थाना लिसाडी गेट पुलिस ने 890 ग्राम स्मैक लिए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रुपये आंकी गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को बताया कि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस चेकिंग के दौरान अरशद और सरफराज को गिरफ्तार कर इनके पास से 890 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गयी है.


बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में रविवार को एक किसान का जला हुआ शव मिला, जिसकी हत्या की आशंका जतायी गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि करनपुर गांव में रविवार को लोचन उर्फ वकील (45) का जला हुआ शव मिला. उन्होंने बताया कि लोचन शनिवार रात घर से खाना खाने के बाद गांव के बाहर खेतों में बनी झोपड़ी में सोने गये थे और रविवार को वहां उनका जला हुआ शव मिला.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.