UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कमरा सीज, भर्ती घोटाले से जुड़ा मामला

UP Breaking News Highlights: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को मुरादाबाद (Moradabad) और बिजनौर जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे.

ABP Live Last Updated: 03 Sep 2022 04:59 PM
उत्तराखंड विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कमरा सीज, भर्ती घोटाले से जुड़ा मामला

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल का कमरा सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि भर्ती घोटाला मामले की जांच पूरी होने तक यह कमरा सीज रहेगा.  इस कमरे में भर्ती के कई डाक्यूमेंट्स हो सकते हैं इसीलिए इस कमरे को सील कर दिया गया है. 

CM एकनाथ शिंदे से NSAअजीत डोभाल ने की मुलाकात

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. मुंबई में उनके आधिकारिक आवास पर भगवान गणेश के दर्शन किए.

मुरादाबाद में सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में मंडल के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. 

काशी विश्वनाथ मंदिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की पूजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने BJP और JJP के नेताओं के साथ की बैठक

हरियाणा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पंचकूला में BJP और JJP के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.

पटना में जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू

पटना में जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. जेडीयू की ये बैठक दो दिनों तक चलेगी.

हमारी पार्टी को बर्बाद करने में लगी हुई है BJP- उपेंद्र कुशवाहा

मणिपुर में JDU के 5 विधायक BJP में शामिल होने पर JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम लगातार कह रहे हैं कि BJP हमारी पार्टी को बर्बाद करने में पहले से लगी हुई है. NDA में रहते हुए हम यह महसूस करते थे और आज यह बात साबित हो रही है. 

2024 में विदा होंगे जुमलेबाज- JDU अध्यक्ष ललन सिंह

मणिपुर में JDU के 5 विधायकों के BJP में शामिल होने पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन(ललन) सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी तो धन-बल का प्रयोग कर रहे हैं. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आपने क्या किया, ये देश देख रहा है. वो हमारी चिंता छोड़ दे और खुद की चिंता करे. 2024 में जुमलेबाज विदा होंगे.

सिद्धिविनायक मंदिर में राज ठाकरे ने की पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र: मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. 

पंचकूला में BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने की बैठक

हरियाणा: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पंचकूला में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष के साथ बैठक की. 

EOW ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से की पूछताछ

दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही से कल पूछताछ की.

जबलपुर के अस्पताल में भगवान गणेश को अग्निशामक के रूप में किया गया तैयार

मध्य प्रदेश: गणेश उत्सव के अवसर पर जबलपुर के एक अस्पताल में भगवान गणेश को अग्निशामक के रूप में तैयार किया गया. अस्पताल के कर्मचारी ने बताया, "हमारे अस्पताल प्रबंधन ने यह तय किया कि इस बार गणपति जी अग्नि सुरक्षा पर सभी को एक संदेश दें और लोगों को जागरूक करें."

बाराबंकी सड़क हादसे में चार की मौत

बाराबंकी के रामनगर में एक सड़क दुर्घटना हुई. नेपाल से गोवा जा रही एक डबल डेकर बस का पहिया खराब होने के कारण ड्राइवर उसका पहिया बदल रहा था. तभी एक गाड़ी पीछे से आकर टकरा गई. इसमें 14 लोग घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस दौरान 4 लोगों की मृत्यु हो गई. बाकी के घायल इलाजरत हैं. बस में कुल 60 सवारी थी. 

आज वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर समेत 21 जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एस के नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में गरज-चमक के साथ छींटें पड़ सकती हैं.

पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

हरियाणा: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

मुंबई में 14 साल की बच्ची की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र स्थित ठाणे की वालिव पुलिस ने बताया है कि मुंबई के अंधेरी से 14 साल की बच्ची की हत्या के 2 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. 26 अगस्त को पालघर जिले में एक सूटकेस में बच्ची का शव मिला था.

बाराबंकी सड़क हादसे में 14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी के ASP पूर्णेंदु सिंह ने बताया है कि बाराबंकी के रामनगर में एक सड़क दुर्घटना हुई. नेपाल से गोवा जा रही एक डबल डेकर बस का पहिया खराब होने के कारण ड्राइवर उसका पहिया बदल रहा था. तभी एक गाड़ी पीछे से आकर टकरा गई, हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले NSA अजीत डोभाल

महाराष्ट्र: NSA अजीत डोभाल ने आज मुंबई के राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

अंबाला में एक किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार

अंबाला एसपी जसदीप सिंह रंधावा ने बताया है कि पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को एक सूचना मिली थी जिस पर काम करते हुए नशे की एक बड़ी खेप (1 किलो हेरोइन) समेत 4 अभियुक्तों को पकड़ा है. इनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. हमने इनकी 3 दिन की रिमांड ली है और गहनता से पूछताछ कर रहे हैं.

सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सोपोर थाना क्षेत्र के सोपोर-कुपवाड़ा रोड पर साकिब शकील डार को पकड़ा गया है. उसके पास से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन और 8 राउंड कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार व्यक्ति लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी है और हमलों को अंजाम देने की योजना बना रहा था.

बिहार के मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा

बिहार: मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटने से खेतों में पानी भर गया. मुजफ्फरपुर पश्चिम के SDM ब्रजेश कुमार ने बताया कि मोतीपुर प्रखंड के सिसवा गांव में तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया था. जिसे ठीक कर दिया गया है, फसल को जो हानि हुई है. उसका अवलोकन किया जा रहा है, मुआवजा दिया जाएगा. 

दिल्ली में NH 24 पर सड़क हादसा, एक की मौत

दिल्ली: ईस्ट विनोद नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक कार ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. पुलिस ने FIR दर्ज़ की है. दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के भाई ने बताया, "मेरे भाई की मृत्यु हो गई है. लड़की शराब पीकर गाड़ी चला रही थी. हमारी मांग है कि हमें इंसाफ मिलना चाहिए."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक तीन और चार सितंबर को पटना में होगी. दोनों बैठकें पटना में पार्टी ऑफिस में कपूरी सभागार में होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं को मिला कर करीब 75 नेताओं को शामिल रहने की संभावना है. जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में करीब 250 नेताओं को मौजूद रहने की संभावना है.


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने महिलाओं और रेप को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 56% महिलाओं से सम्बंधित क्राइम के मामले झूठे होते हैं. झूठे मुकदमे दर्ज हो जाते हैं. ऐसे झूठे मुकदमे दर्ज करने वालों को छोड़ना नहीं चाहिए. महिला अत्‍याचार से जुड़े झूठे मामलों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि महिलाओं से अपराध के आधे से अधिक यानी 56 प्रतिशत मामले तो झूठे होते हैं और हमने उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.


अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार ने गणेश की मूर्ति को अपने घर में स्थापित किया था.  बीजेपी से जुड़ी यह महिला पहले भी भगवान राम और अन्य देवी देवताओं की मूर्ति अपने घर में रख चुकी है और पूजा करती है. रूबी आसिफ खान के द्वारा गणेश की मूर्ति स्थापित करने के बाद वह मौलानाओं के निशाने पर आ गई हैं. देवबंद के फतवा मोबाइल सर्विस के चेयरमैन अरशद फारूकी ने वीडियो जारी कर कहा है कि इस्लाम सिर्फ अल्लाह की पूजा अल्लाह की परस्ती सिखाता है. अगर कोई उसके खिलाफ करता है तो वह अपने मजहब के खिलाफ करता है.


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद और बिजनौर जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे मुरादाबाद के मूढा पांडे हवाई पट्टी पहुंचेंगे. वे मुरादाबाद में सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों/पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे करीब शाम चार बजे बिजनौर स्थित नई पुलिस लाइन पहुंचेंगे. जहां वे मालन नदी के पुनर्जीवीकरण के कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा वे बिजनौर कलेक्ट्रेट सभागार का उद्घाटन करेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.