UP Breaking News Highlights: सहारनपुर बवाल में नामजद आठ आरोपियों को किया गया बरी
यूपी में एक बार फिर से 21 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज समेत कई जिलों में नए एसपी तैनात किए गए हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: महाराष्ट्र के अमरावती में 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे की गला काटकर हत्या मामले में एनआईए ने जांच संभाल ली है. एनआईए की टीम अमरावती पहुंच गई है. इसको लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा गृहमंत्रालय ने 21 जून को अमरावती महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है. हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी.
उदयपुर में कन्हैया लाल के बर्बर हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों रियाज, मो. गौस, मोहसिन और आरिफ को शनिवार को जयपुर के एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. एनआईए कोर्ट ने चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है. वहीं आरोपियों के साथ कोर्ट में लोगों ने मारपीट की. साथ ही कोर्ट परिसर में नारे लगे- देश के गद्दारों को फांसी दो सालों को के नारे लगें.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से बुलाया है. आज सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरु होगी. आज विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. बीजेपी ने राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है जबकि महाविकास आघाडी के तरफ से शिवसेना के विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के एसपी के तबादले किये हैं. जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के एसपी के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी जिले शामिल हैं. शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है.
सहारनपुर बवाल में नामजद आठ आरोपियों को किया गया बरी
सहारनपुर बवाल में नामजद आठ आरोपियों को बरी कर दिया गया है. जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद सहारनपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की गई, जिसको लेकर कई संगठनों द्वारा की गई गिरफ़्तारियों के खिलाफ आवाज उठाई गई और कहा गया कि पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को पकड़ा गया है. अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मात्र ₹1 फीस में इन लोगों के मुकदमे की पैरवी की गई. जिसके चलते मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कि कोर्ट से बवाल में नामजद 8 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. सात आरोपी आज जेल से रिहा हो गए हैं. एक युवक का परवाने में नाम गलत होने से कल रिहा होगा.
हम 40 एकड़ जमीन अपने कब्ज़े में लेंगे- पटना डीएम
पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हुए हमले को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हमने 3 बार नोटिस दिया है. हम 40 एकड़ जमीन अपने कब्ज़े में लेंगे और जो भी इसमें व्यवधान डालेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हमने पत्थरबाजी और आगजनी के मामले में करीब 1 दर्जन लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर अभी तक अधुरा है दो पुलों का निर्माण
Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) को जुलाई के दूसरे हफ्ते में शुभारंभ करने की योजना है, लेकिन इटावा (Etawah) में पड़ने वाले 15 किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे के किमी नंबर 286 और 291 पर दो बड़े निर्माणाधीन पुल प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. अभी इन पुलों पर लेंटर भी नहीं पड़ा है. इसकी वजह से अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) दो हफ्ते में इटावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माणधीन पुलों का तीन बार दौरा कर चुके हैं.
यूपी के मुख्य सचिव ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का औचक निरीक्षण किया.
पकड़ा गया संभल जिला अस्पताल के अग्निकांड का आरोपी
उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर 28 जून को आग लगा दी गई थी. अब इस अग्निकांड का खुलासा हो गया है. खुलासा करते हुए संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि हमने उस व्यक्ति की पहचान की जिसने जिला अस्पताल में आग लगा दी थी. हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की. आखिरकार उसे कल गिरफ्तार कर लिया गया और उसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है. हमने उनकी हिरासत का अनुरोध किया है.