News Highlights: हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुआ एक्शन, उत्तराखंड में 258 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर
News Highlights: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड में अब तक 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं.
LIVE
Background
PM Modi And President Visit To Kanpur: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज कानपुर (Kanpur) दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति तीन और चार जून को कानपुर में ही रहेंगे. प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के बाद लखनऊ से सीधे कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति के गांव परौंख पहुंचेंगे. यहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति से करीब 30 लोग और प्रधानमंत्री से चकेरी एयरपोर्ट पर करीब 20 लोग मुलाकात कर सकते हैं. इसमें कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक, सांसद और मंत्री, कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल हैं.
चंपावत उपचुनाव के रिजल्ट आज
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. बता दें कि वन पंचायत हॉल गौरलचौड़ मैदान में सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई, जिसके लिए 12 टेबल लगाई गई हैं मतगणना 13 चरण में होगी, इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री के हवाले रहेगी मतगणना के दिन मतगणना स्थल एवं विधानसभा के अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां एवं जिला पुलिस के जवान संभालेंगे.
लखनऊ में भव्य तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
इस बीच उत्तर प्रदेश में 80 हज़ार करोड़ के निवेश का लक्ष्य लेकर राज्य सरकार आज तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित कर रही है. देशभर से 1400 से ज्यादा कम्पनियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी सुबह 11 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पीएम मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर फोटो गैलरी का मुआयना करेंगे. इसके बाद 50 चिन्हित उद्योगपतियों के साथ फोटो सेशन होगा. इस फोटो सेशन के बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी. कार्यक्रम में 5 मिनट का स्वागत भाषण उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी करेंगे. इसके बाद 5 उद्योगपति 3-3 मिनट में अपनी बात पीएम के सामने रखेंगे. 12.30 बजे मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट का भाषण देंगे और सीएम के बाद 12.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. पीएम भाषण के बाद दोपहर क़रीब 1 बजे लखनऊ से कानपुर रवाना हो जाएंगे.
कार्यक्रम में शामिल होंगी 1406 कंपनियां
सेरेमनी के लिए के लिए यूपी की राजधानी सज-धज कर तैयार हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश विदेश के तमाम उद्योगपतियों का जमावड़ा आज राजधानी में रहेगा. इस दौरान 80,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा. योगी सरकार के तीसरे सेरेमनी में 1406 कंपनियां शामिल हो रही हैं. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 500 करोड़ से अधिक 30 कंपनियां कुल 43,906 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. इसके अलावा 100 से 499 करोड़ रुपये वाली 108 कंपनियां 24,028 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेंगी.
आतंकवादियों ने अगलार ज़ैनापोरा इलाके में फेंका ग्रेनेड, दो घायल
आतंकवादियों ने अगलार ज़ैनापोरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिससे दो गैर-स्थानीय लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. शोपियां पुलिस यह जानकारी साझा की है.
आतंकवादियों ने अगलार ज़ैनापोरा इलाके में ग्रेनेड फेंका, जिससे दो गैर-स्थानीय लोग मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है: शोपियां पुलिस, जम्मू-कश्मीर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में 9 साल की बच्ची से रेप, 46 वर्षीय आरोपी गिरफ़्तार
दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में 46 साल के एक शख्स को गिरफ़्तार किया गया है. मामले में रेप और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज़ किया गया है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से ट्वीट कर दी गई है. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने कहा कि न्यू सीलमपुर इलाके में 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में आरोपी की पहचान मोहम्मद शाजिद के रूप में हुई है.
दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में 9 साल की बच्ची से रेप के मामले में 46 साल के एक शख्स को गिरफ़्तार किया गया है। मामले रेप और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज़ किया गया है: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी आग
दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी है. इससे पहले भी भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को आग लगी थी.
#WATCH दिल्ली: भलस्वा लैंडफिल साइट में आग लगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
इससे पहले भी भलस्वा लैंडफिल साइट में 26 अप्रैल को आग लगी थी। pic.twitter.com/0shew1cuu5
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 345 नए केस सामने आये
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 345 नए मामले सामने आए, 389 मरीज़ ठीक हुए और कोरोना से एक भी मरीज़ की मौत दर्ज़ नहीं हुई है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 1446 है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 345 नए मामले सामने आए, 389 मरीज़ ठीक हुए और 1 भी मरीज़ की मौत दर्ज़ नहीं हुई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2022
सक्रिय मामले 1446 pic.twitter.com/dyI5En5Qxe
राज्यसभा चुनाव में यूपी से जयंत चौधरी, कपिल सिब्बल समेत सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
उत्तर प्रदेश की खाली हो रही 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के आठ उम्मीदवारों और समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित कपिल सिब्बल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी और सपा के एक और उम्मीदवार को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.