(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Breaking News Highlights: सीएम को नहीं पता क्या होती है मेट्रो, गोरखपुर में अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: गौतमबुद्ध नगर जिले की फेस-2 थाना पुलिस ने थार जीप पर सवार होकर स्टंट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. फेस-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने बताया कि सोनू झा नामक एक व्यक्ति ने ट्विटर पर थार जीप पर सवार होकर हथियार लहराते हुए स्टंट करने वाले लोगों की वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया कि थार जीप के चालक और वाहन की तलाश की जा रही है.
बसपा सांसद दानिश अली ने पार्टी सहयोगी अफजाल अंसारी को चार साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘विपक्ष मुक्त भारत’ योजना के तहत शीघ्र ही अब अफजाल अंसारी की सदस्यता छीन ली जायेगी. उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले की एक अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर अधिनियम के 14 साल पुराने एक मामले में 10 साल कैद और पांच लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है, जबकि उसके बड़े भाई एवं बसपा सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अधिकारियों को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' के 100वें एपिसोड को अधिक लोग सुन सकें. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एपिसोड कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और अपने कार्यकाल में राज्य में कानून का राज और सुरक्षा की गारंटी होने का दावा किया. गोरखपुर में उन्होंने कहा, “पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था। आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है.”
पहलवानों के धरने पर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत भी उतर आए हैं. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा- "पदक जीतकर जिन्होंने विदेशों तक तिरंगा फहराया और देश को गौरव की अनुभूति का एहसास कराया वो आज मान और सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं इस न्याय की लड़ाई में शामिल होने के लिए हम भी 02/05/2023 को जंतर मंतर दिल्ली पहुंच रहे हैं."
इरफान सोलंकी के परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज रविवार (30 अप्रैल) को पहुंचे. इरफान सोलंकी के परिवार को ढांढस बांधते हुए सपा नेता ने कहा कि सरकार ने इरफान सोलंकी को गलत तरीके से झूठे मुकदमे में फंसाया है. पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से है. जिसे अभी निकाय चुनाव में धूल चटाने का काम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कर रहे हैं.
कंगना रनौत पहुंची हरिद्वार, स्वामी कैलाशानंद से लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत हरिद्वार पहुंची हैं, कंगना ने चंडी घाट स्थित काली मंदिर में दर्शन किए. इसके साथ ही वह गंगा आरती में शिरकत करेंगी और उन्होंने स्वामी कैलाशानंद से आशीर्वाद लिया. कंगना निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के साथ हरिद्वार पहुंची हैं.
आज चुनाव तो सीएम की पसंद कौन?
एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. अब सवाल है कि क्या इस चुनाव में भी योगी के नाम पर वोट पड़ेगा या स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे. सी वोटर सर्वे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 54 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 26 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. बसपा प्रमुख मायावती को 7 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सिर्फ 6 प्रतिशत लोग ही पसंद करते हैं. वहीं 7 प्रतिशत लोग अन्य को पंसद करते हैं.
यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट
यूपी निकाय चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. अगर निकाय चुनाव में किस पार्टी को कितना वोट मिल रहा है इसकी बात की जाए तो बीजेपी को इस चुनाव में 45 प्रतिशत वोट मिल रहा है. इसके साथ ही सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 8 प्रतिशत, कांग्रेस को 7 प्रतिशत और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिल रहा है.