UP Breaking News Highlights: सीएम को नहीं पता क्या होती है मेट्रो, गोरखपुर में अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 30 Apr 2023 11:01 PM
पहलवानों के धरने पर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में किसान नेता राकेश टिकैत भी उतर आए हैं. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा- "पदक जीतकर जिन्होंने विदेशों तक तिरंगा फहराया और देश को गौरव की अनुभूति का एहसास कराया वो आज मान और सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं इस न्याय की लड़ाई में शामिल होने के लिए हम भी 02/05/2023 को जंतर मंतर दिल्ली पहुंच रहे हैं."

इरफान सोलंकी के परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव

सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज रविवार (30 अप्रैल) को पहुंचे. इरफान सोलंकी के परिवार को ढांढस बांधते हुए सपा नेता ने कहा कि सरकार ने इरफान सोलंकी को गलत तरीके से झूठे मुकदमे में फंसाया है. पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी से है. जिसे अभी निकाय चुनाव में धूल चटाने का काम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कर रहे हैं.

 कंगना रनौत पहुंची हरिद्वार, स्वामी कैलाशानंद से लिया आशीर्वाद

बॉलीवुड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत हरिद्वार पहुंची हैं, कंगना ने चंडी घाट स्थित काली मंदिर में दर्शन किए. इसके साथ ही वह गंगा आरती में शिरकत करेंगी और उन्होंने स्वामी कैलाशानंद से आशीर्वाद लिया. कंगना निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के साथ हरिद्वार पहुंची हैं.

आज चुनाव तो सीएम की पसंद कौन?

एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. अब सवाल है कि क्या इस चुनाव में भी योगी के नाम पर वोट पड़ेगा या स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे. सी वोटर सर्वे के मुताबिक योगी आदित्यनाथ  54 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 26 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. बसपा प्रमुख मायावती को 7 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को सिर्फ 6 प्रतिशत लोग ही पसंद करते हैं. वहीं 7 प्रतिशत लोग अन्य को पंसद करते हैं. 

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट

यूपी निकाय चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे में चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. अगर निकाय चुनाव में किस पार्टी को कितना वोट मिल रहा है इसकी बात की जाए तो बीजेपी को इस चुनाव में 45 प्रतिशत वोट मिल रहा है. इसके साथ ही सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बसपा को 8 प्रतिशत, कांग्रेस को 7 प्रतिशत और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिल रहा है.

सत्ता को अपनी बपौती समझकर भ्रष्टाचार का माध्यम बनाया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस को देश का नेतृत्व दिया गया था वह कांग्रेस उसी मार्ग पर चली जिसपर विदेशी हुकूमत काम कर रही थी. कांग्रेस ने जाति के नाम पर समाज, क्षेत्र के नाम पर देश के विभाजन का प्रयास किया और सत्ता को अपनी बपौती समझकर भ्रष्टाचार का माध्यम बनाया.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 8 घंटे बाद खुला

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 8 घंटे बाद खुल गया है, भारी बरसात के चलते पिनोला और टय्या पुल के पास बंद था. बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे खोला है, हाईवे के दोनों और सैकडों वाहन फंसे थे. वहीं इसके बाद प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

सीएम को नहीं पता क्या होती है मेट्रो- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में कहा कि सीएम को नहीं पता क्या होती है मेट्रो, महानगरों में सपा ने मेट्रो बनाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गोरखपुर में ट्रैफिक सांड़ संभाल रहे हैं. गांव में 100 प्रतिशत बेरोजगार हैं. गोरखपुर में 5 साल में इतने अपराध हुए कि किताब छप जाएगी अपने मुकदमे वापस नहीं लेते तो नंबर एक पर उनका नाम होता.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर जमकर बरसे सीएम योगी

कर्नाटक के कलबुर्गी में रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की. क्या इस उम्र में खरगे को ये शोभा देता है? ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है. प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान होता है. ये भारत का अपमान करते हैं. भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं. भारत का अपमान करने वाले किसी व्यक्ति को हमें स्वीकार नहीं करना चाहिए. 

कानपुर में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

कानपुर के कल्याणपुर में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. इस मामले को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया, इस मामले को लेकर एडिशनल सीएमओ का कहना मानक विहीन हॉस्पिटल पर जल्द हंटर चलेगा. वहीं महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल को सीज करने की कार्रवाई होगी.

कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही काम- पीएम मोदी

कर्नाटक में कांग्रेस और JDS विकास का सबसे बड़ा रोड़ा- पीएम मोदी

जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार शनिवार रात रियासी कस्बे से कराघ की ओर जा रहे थे, तभी टोटे गांव पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया.

अभी तक 11 मौतों की पुष्टि हुई, जांच जारी है- उपायुक्त सुरभि मलिक

अभी तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है. संभावना है कि कुछ गैस का दूषितकरण हुआ है. यह काफी संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है. जांच की जा रही है: लुधियाना में हुए गैस रिसाव पर उपायुक्त सुरभि मलिक

अभी तक 11 मौतों की पुष्टि हुई, जांच जारी है- उपायुक्त सुरभि मलिक

अभी तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है. संभावना है कि कुछ गैस का दूषितकरण हुआ है. यह काफी संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है. जांच की जा रही है: लुधियाना में हुए गैस रिसाव पर उपायुक्त सुरभि मलिक

आज देश में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ रहा- पीएम मोदी

आज देश में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हमारे ये प्राकृतिक संसाधन हों, नदियां, पहाड़, तालाब या फिर हमारे तीर्थ स्थल हों, उन्हें साफ रखना बहुत जरूरी है. ये पर्यटन इंडस्ट्री की बहुत मदद करेगा. पर्यटन में स्वच्छता के साथ-साथ हमने अतुल्य भारत आंदोलन की भी कई बार चर्चा की है. इस आंदोलन से लोगों को पहली बार ऐसे कितनी ही जगहों के बारें में पता चला जो उनके आस-पास ही थे: PM मोदी

मन की बात एक सामाजिक आंदोलन, जन क्रांति बन गई है- शिवराज सिंह चौहान

मन की बात एक सामाजिक आंदोलन, जन क्रांति बन गई है. प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से देश में समाज के अलग-अलग लोग जितने अच्छे काम कर रहे हैं, उन कामों को सामने लाने का मौका मिलता है. मन की बात ने कई सामाजिक बदलाव किए हैं: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

अनेक उदाहरणों से लेकर 'स्पेस स्टार्टअप' तक की चर्चा 'मन की बात' में की- पीएम मोदी

लुधियाना में रेस्क्यू जारी, NDRF की टीम पहुंची

पंजाब: लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना सामने आई है. मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है.

'मन की बात' मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने जैसा ही रहा: पीएम मोदी

मेरे लिए 'मन की बात' ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल- पीएम मोदी

मेरे लिए 'मन की बात' ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है. 'मन की बात' मेरे मन की आध्यात्मिक यात्रा बन गया है. 'मन की बात' स्व से समिष्टि की यात्रा है. 'मन की बात' अहम् से वयम् की यात्रा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'सेल्फी विद डॉटर' अभियान ने मुझे बहुत प्रभावित किया- पीएम मोदी

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत मैंने हरियाणा से ही की थी. 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैंने अपने एपिसोड में इसका जिक्र किया. जल्द ही यह 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान वैश्विक हो गया. इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था: मन की बात के 100वें संस्करण के दौरान PM नरेंद्र मोदी

2014 में दिल्ली आने के बाद मैंने पाया कि यहां का जीवन तो बहुत अलग है- पीएम मोदी

जब मैं गुजरात के मुख्यमंत्री था तो वहां सामान्य जन से मिलना-जुलना स्वाभाविक रूप से हो ही जाता था. लेकिन 2014 में दिल्ली आने के बाद मैंने पाया कि यहां का जीवन तो बहुत अलग है. शुरूआती दिनों में कुछ अलग महसूस करता था, खाली-खाली महसूस करता था. 'मन की बात' ने मुझे इस चुनौती का समाधान दिया, सामान्य मानवी से जुड़ने का रास्ता दिया: 'मन की बात' के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया- पीएम मोदी

'मन की बात' जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा 'मन की बात' की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. 'मन की बात' मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है: मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव से नौ लोगों की मौत: पुलिस

पंजाब में लुधियाना जिले के गैसपुरा इलाके में रविवार को गैस रिसाव की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार पड़ गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किस गैस का रिसाव हुआ और इसका क्या कारण था, यह फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और वहां राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एक दमकल वाहन और एक एम्बुलेंस को तैनात किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुन रहे 'मन की बात' कार्यक्रम

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुन रहे हैं.

सुदर्शन पटनायक ने 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर बनाया सैंड आर्ट

ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड से पहले सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर सैंड आर्ट बनाया.

100 एपिसोड पूरे होने पर पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं- सीएम धामी

पूरी दुनिया के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी हैं जिनके कार्यक्रम 'मन की बात' के लगातार 100 एपिसोड पूरे हुए हैं. कार्यक्रम का नाम 'मन की बात' है मगर वो 'जन-जन की बात' है. मैं उत्तराखंड की जनता की तरफ से 100 एपिसोड पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

लुधियाना गैस रिसाव में छह की मौत, 6 लोग अस्पताल में भर्ती

पंजाब: लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना सामने आई है. ADCP समीर वर्मा ने कहा, "हमें गैस लीक होने की सूचना मिली. हादसे में 5-6 लोगों की मृत्यु हुई है. 5-6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इस क्षेत्र को सील किया जा रहा है. मौके पर NDRF की टीम को बुलाया गया है."

भिवंडी में NDRF और TDRF का 20 घंटे से रेस्क्यू जारी, 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र: भिवंडी में हुई इमारत ढहने की घटना में NDRF और TDRF ने 20 घंटे से अधिक समय के बाद एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया. ठाणे के भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरने के बाद पिछले 20 घंटों से बचाव कार्य जारी है. अभी तक 13 लोगों को बचा लिया गया है और 3 लोगों की मृत्यु हो गई. 

पुणे में एक करोड़ रुपये से अधिक की मेफेड्रोन बरामद, दो गिरफ्तार

पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के खराड़ी इलाके में दो लोगों के पास से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है. एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर चंदन नगर थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमोल जेंडे ने बताया कि मध्य प्रदेश के रतलाम से आए दो लोगों के कब्जे से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य का 108 ग्राम एमडी बरामद किया गया.

कर्नाटक में 'वोट फ्रॉम होम' शुरू

कर्नाटक में 'वोट फ्रॉम होम' शुरू हुआ. चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से ऊपर के लोगों और दिव्यांग लोगों के लिए घर से मतदान करने की अनुमति दी. चुनाव आयोग और मतदान एजेंटों की 5 सदस्यीय टीम उनके घर का दौरा करेगी और उनसे मतदान लेगी. यह प्रक्रिया 6 मई तक चलेगा.

ATS ने भिवंडी इलाके में एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़

ATS ने भिवंडी इलाके में एक फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया और कई लोगों को हिरासत में लिया. ATS की पकड़ से बचने के लिए एक आरोपी ने इमारत की छत से छलांग लगाई जिसमें उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. सामान जब्त कर आगे की जांच की जा रही है: ठाणे पुलिस

मथुरा पुलिस ने 3 शराब तस्करी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: मथुरा पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आबकारी निरीक्षक ईशा गोयल ने बताया, "STF, पुलिस और आबकारी की टीम ने यमुना एक्सप्रेस वे से 150 पेटी शराब पकड़ी है. यह लगभग 12-15 लाख रुपए की शराब है." 

गया में महिला ने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया

बिहार: गया के मगरा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा तीन बच्चों को फांसी पर लटका कर आत्महत्या का मामला सामने आया. SP (सिटी) हिमांशु ने बताया, "हमने शवों को कब्जे किया है. मालती देवी के परिजन ने पति पर घरेलू तनाव का आरोप लगाया जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की. हमने पति को गिरफ़्तार किया है और आगे की कार्रवाई जारी है."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: गौतमबुद्ध नगर जिले की फेस-2 थाना पुलिस ने थार जीप पर सवार होकर स्टंट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. फेस-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने बताया कि सोनू झा नामक एक व्यक्ति ने ट्विटर पर थार जीप पर सवार होकर हथियार लहराते हुए स्टंट करने वाले लोगों की वीडियो शेयर किया था. उन्होंने बताया कि थार जीप के चालक और वाहन की तलाश की जा रही है.


बसपा सांसद दानिश अली ने पार्टी सहयोगी अफजाल अंसारी को चार साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘विपक्ष मुक्त भारत’ योजना के तहत शीघ्र ही अब अफजाल अंसारी की सदस्यता छीन ली जायेगी. उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले की एक अदालत ने गैंगस्टर से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर अधिनियम के 14 साल पुराने एक मामले में 10 साल कैद और पांच लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है, जबकि उसके बड़े भाई एवं बसपा सांसद अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है और एक लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अधिकारियों को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' के 100वें एपिसोड को अधिक लोग सुन सकें. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एपिसोड कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा.


उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और अपने कार्यकाल में राज्य में कानून का राज और सुरक्षा की गारंटी होने का दावा किया. गोरखपुर में उन्होंने कहा, “पहले गरीबों की संपत्ति और उनकी जमीनों पर कोई भी गुंडा, माफिया या सत्ताधारी दल का व्यक्ति जबरन कब्जा कर लेता था। आज उत्तर प्रदेश अराजकता से मुक्त हो गया है, प्रदेश में अब कानून का राज है, सुरक्षा की गारंटी है.”

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.