UP Breaking News Highlights: मैनपुरी के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों की 14 जनवरी तक छुट्टी, आदेश जारी
UP Breaking News Highlights: भदोही शहर कोतवाली के हरीपट्टी इलाके में चार माह के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जिसकी एक आंख गायब है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण गुरुवार को कहा कि उसने वर्ष 2022 में लगभग 9,300 उपभोक्ता शिकायतों का निस्तारण किया. साल के दौरान प्रतिदिन औसतन 25 मामले निपटाए गए. उत्तर प्रदेश रेरा की स्थापना वर्ष 2017 में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने, पारदर्शिता लाने, घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं और बिल्डरों के विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए की गई थी. एक बयान में उत्तर प्रदेश रेरा ने कहा कि उसके पास 2022 में लगभग 6,900 शिकायतें दर्ज की गईं और पीड़ित आवंटियों की लगभग 9,300 शिकायतों का निस्तारण किया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ गुरुवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ अपनी अपील में कहा है कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के अलावा ओबीसी के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों का आरक्षण प्रदान किया गया था.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा गुरुवार को की गयी और इसके लिए 30 जनवरी को मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की पांच सीटों के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के भदोही शहर कोतवाली के हरीपट्टी इलाके में चार माह के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जिसकी एक आंख गायब है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है. हरीपट्टी निवासी हंसराज गौड़ ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया की उसका चार महीने का लड़का मानव गौड़ कमरे में बिस्तर पर मृत पाया गया है और उसकी बांयी आंख निकाली गई है. गौड़ ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे की पीठ पर लाल निशान भी है और इसके साथ ही मौत की वजह जानने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये भी कहा है.
Watch: श्रीनगर-लेह राजमार्ग से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर
जम्मू-कश्मीर: सीमा सड़क संगठन(BRO) के प्रोजेक्ट बीकन द्वारा श्रीनगर-लेह राजमार्ग से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सीमा सड़क संगठन(BRO) के प्रोजेक्ट बीकन द्वारा श्रीनगर-लेह राजमार्ग से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। pic.twitter.com/TUac9EZfxN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला, नोएडा की दवा कंपनी में उत्पादन रोका गया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी की दवा डॉक-1 मैक्स से उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर 18 बच्चों की मौत से जुड़ी खबरों के मद्देनजर कंपनी की नोएडा इकाई में सभी उत्पादन गतिविधियों को रोक दिया गया है. मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि डॉक-1 मैक्स से उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर 18 बच्चों की मौत से जुड़े मामले में आगे की जांच जारी है.
केरल पीएफआई मामले में वकील गिरफ्तार: एनआईए
एनआईए ने केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की 'गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों' से जुड़े एक मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में 56 स्थानों पर छापेमारी के बाद, एर्णाकुलम जिले का एडवनक्कड़ निवासी मोहम्मद मुबारक एआई इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 14वां व्यक्ति है.
मैं इस घड़ी पर अपनी तरफ से पीएम की मां के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं- सीएम खट्टर
मैं इस घड़ी पर अपनी तरफ से और हरियाणा सरकार की तरफ से मां (हीराबेन मोदी) के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
बांके बिहारी मंदिर में पांच जनवरी तक बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को नहीं लाने की अपील
नववर्ष और शीतकालीन अवकाश के दौरान वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने आगामी पांच जनवरी तक भीड़भाड़ के मद्देनजर बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं और रोगियों को मंदिर नहीं लाने की अपील की है. इसका मकसद भगदड़ जैसी घटनाओं की आशंका को टालना है.