UP Breaking News Highlights: मैनपुरी के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों की 14 जनवरी तक छुट्टी, आदेश जारी
UP Breaking News Highlights: भदोही शहर कोतवाली के हरीपट्टी इलाके में चार माह के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जिसकी एक आंख गायब है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर: सीमा सड़क संगठन(BRO) के प्रोजेक्ट बीकन द्वारा श्रीनगर-लेह राजमार्ग से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित खांसी की दवा डॉक-1 मैक्स से उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर 18 बच्चों की मौत से जुड़ी खबरों के मद्देनजर कंपनी की नोएडा इकाई में सभी उत्पादन गतिविधियों को रोक दिया गया है. मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि डॉक-1 मैक्स से उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर 18 बच्चों की मौत से जुड़े मामले में आगे की जांच जारी है.
एनआईए ने केरल में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की 'गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों' से जुड़े एक मामले में एक वकील को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में 56 स्थानों पर छापेमारी के बाद, एर्णाकुलम जिले का एडवनक्कड़ निवासी मोहम्मद मुबारक एआई इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 14वां व्यक्ति है.
मैं इस घड़ी पर अपनी तरफ से और हरियाणा सरकार की तरफ से मां (हीराबेन मोदी) के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
नववर्ष और शीतकालीन अवकाश के दौरान वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने आगामी पांच जनवरी तक भीड़भाड़ के मद्देनजर बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं और रोगियों को मंदिर नहीं लाने की अपील की है. इसका मकसद भगदड़ जैसी घटनाओं की आशंका को टालना है.
प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी की आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन तक यात्रियों की एंट्री होगी. यात्री तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं: DMRC
2014 से पहले देश में कुल मेट्रो नेटवर्क 250 किमी से भी कम था. केंद्र सरकार ने इसको बदलने का प्रयास किया और पिछले 8 सालों में मेट्रो का 2 दर्जन शहरों में विस्तार किया. आज देश के अलग-अलग शहरों में लगभग 800 किमी ट्रेक पर मेट्रो चल रही है और 1000 किमी नए मेट्रो रूट पर काम चल रहा है: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे. वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी.
त्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र में बिसवां लहरपुर मार्ग पर गुरुवार रात दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में शोएब, शादाब और मुबीन नाम के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
आरएसएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई. RSS प्रमुख मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय माता जी हीराबेन के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया. इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.’’
PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन का समाचार सभी को स्तब्ध करने वाला है. पूरा देश, कांग्रेस पार्टी, हम सभी इस दुख की घड़ी में PM और उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और अपने चरणों में स्थान दे: उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत
PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन का दुखद समाचार मिला. इस शोक के बेला में हम सभी PM नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक आत्मा को शांति मिले और ईश्वर दुखी परिवार को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "ऋषभ पंत को बहुत गंभीर चोटें नहीं आई हैं. अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है. पैर और कमर में चोट है. जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है." डॉक्टर ने बताया, "ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं. डॉक्टर की पूरी टीम चेक उसके बाद ही आगे की जानकारी देगी."
दिल्ली में 15 दिन में पहली बार शुक्रवार को न्यूनतम तापमान दहाई अंक तक पहुंच गया, लेकिन यह राहत जल्द ही खत्म होने का अनुमान जताया गया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनों में देरी हुई है जबकि तीन के समय में बदलाव किया गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया और कहा कि अपनी मां को खोना जीवन का सबसे दुखद पल है. आडवाणी ने एक बयान में कहा, “नरेन्द्रभाई ने अक्सर अपनी मां के साथ साझा किए गए विशेष बंधन, उनकी सादगी और देखभाल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में बात की है. ये बातें हमेशा याद की जाएंगी और सभी को इनकी कमी खलेगी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन का समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में हम मोदी जी के साथ हैं और इस दुख को सहन करने की शक्ति भगवान उनको दे. हम सभी उस माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
हीराबेन मोदी का जीवन संघर्षपूर्ण रहा. जब कोई व्यक्ति अपनी मां को खोता है तो वो अनाथ हो जाता है. इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत
प्रधानमंत्री की मां के निधन होने की खबर हमें सुबह मिली. इस दुख में पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री के साथ है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मां (हीराबेन) को श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता दे: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया. उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
PM मोदी की मां हीराबेन के निधन का समाचार मिला. ये बहुत दुखद है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी मां का साया, आसमान की छाया की तरह होता है. PM और उनके परिवार के साथ ही पूरे देश के लिए ये दुखद क्षण है. उन्हें भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान दे: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से रवाना हुए.
PM नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का दुखद निधन हुआ. प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था. इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं. मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जतायी. बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीरा बा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है.’’ लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. ॐ शांति.’’
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया. उनका आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया.
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ: SP (ग्रामीण) स्वपन किशोर
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पक्ष-विपक्ष के विभिन्न नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी की माता हीरा बा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राजभवन के एक बयान के अनुसार ‘‘मिश्र ने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और प्रधानमंत्री तथा परिजनों को यह भारी दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.’’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन को हमेशा याद किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है.’’ शाह ने कहा, ‘‘हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया, वह सभी के लिए एक आदर्श है. उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा. पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी व उनके परिवार के साथ खड़ा है. करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ है. ॐ शांति.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में आज के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है: PMO
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शोक व्यक्त किया.
बिहार में गया जिला स्थित भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया गुरुवार को दलाई लामा की उपस्थिति से जीवंत हो उठी जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध इस तीर्थनगरी में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद अपना सार्वजनिक प्रवचन शुरू किए. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित आध्यात्मिक तिब्बती नेता दलाई लामा बैटरी संचालित एक वाहन पर सवार होकर प्रार्थना सभा में भाग लेने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वह 22 दिसंबर को यहां आने के बाद से एक तिब्बती मठ में रुके हुए हैं.
पीएम की मां के निधन पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है. मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति."
गुजरात पुलिस ने लोगों द्वारा एकत्रित निधि (क्राउड फंडिंग) के कथित दुरुपयोग के मामले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को बृहस्पतिवार देर शाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने गोखले को गिरफ्तार किया और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के लिए यहां लाया जा रहा है. वह शुक्रवार दोपहर तक यहां पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया. उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है.
दिल्ली सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी सौर नीति, 2022 के मसौदे को गुरुवार को मंजूरी दे दी है. इस मसौदे में 2025 तक सौर ऊर्जा क्षमता को पुराने 2,000 मेगावाट के मुकाबले तीन गुना बढ़ाकर 6,000 मेगावाट कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली की नयी सौर नीति में 2025 तक 6,000 मेगावाट क्षमता सौर ऊर्जा का लक्ष्य रखा गया है और दिल्ली की वार्षिक बिजली की मांग में सौर ऊर्जा से उत्पन्न बिजली की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना तय किया गया है. यह देश में सबसे ऊंचा होगा.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि यह आम आदमी का मार्च है और यह भारत को एकजुट करने के लिए है. पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि इस यात्रा को चुनाव से जोड़ा जाए.’’
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि दूसरों के प्रति शत्रुता हिंदू धर्म का तरीका नहीं है और उनके पसंदीदा हिंदू आदर्श नेता स्वामी विवेकानंद का हिंदुत्व समावेशी था. हिंदुत्व पर दो किताबें लिखने वाले थरूर ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि भाजपा में कुछ लोग यह दिखाने के लिए चुनिंदा रूप से स्वामी विवेकानंद का संदर्भ दे रहे हैं कि वे उनके रास्ते पर चलते हैं, लेकिन जिस किसी ने भी उनके संदेश की समग्रता को पढ़ा है वह समझ जाएगा कि वह एक समावेशी और सभी को साथ लेकर चलने वाले धर्म की बात करते थे.’’
झारखंड के लोहरदगा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया जबकि एक अन्य गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि भाकपा (माओवादी) के स्वंयभू कमांडर रवींद्र गंजू के नेतृत्व में 18 माओवादियों के कोर्बो जंगल में मौजूद होने की खबर मिली थी, जिसके बाद झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अभियान चलाया.
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को यहां पार्टी नेताओं से 'फीडबैक' लिया. रंधावा ने बैठकों की शुरुआत 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे उन लोगों के साथ की जो चुनाव हार गए थे. रंधावा ने उनसे सरकार के कामकाज का 'फीडबैक' लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंधावा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली जिसमें कुछ लोगों ने सरकार की तारीफ की और कुछ ने सरकार पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हुआ.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण गुरुवार को कहा कि उसने वर्ष 2022 में लगभग 9,300 उपभोक्ता शिकायतों का निस्तारण किया. साल के दौरान प्रतिदिन औसतन 25 मामले निपटाए गए. उत्तर प्रदेश रेरा की स्थापना वर्ष 2017 में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट क्षेत्र को विनियमित करने, पारदर्शिता लाने, घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने और उपभोक्ताओं और बिल्डरों के विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए की गई थी. एक बयान में उत्तर प्रदेश रेरा ने कहा कि उसके पास 2022 में लगभग 6,900 शिकायतें दर्ज की गईं और पीड़ित आवंटियों की लगभग 9,300 शिकायतों का निस्तारण किया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ गुरुवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार की नगर निकाय चुनाव संबंधी मसौदा अधिसूचना को रद्द करते हुए राज्य में नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण के कराने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने इस आदेश के खिलाफ अपनी अपील में कहा है कि उच्च न्यायालय पांच दिसंबर की मसौदा अधिसूचना को रद्द नहीं कर सकता है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के अलावा ओबीसी के लिए शहरी निकाय चुनावों में सीटों का आरक्षण प्रदान किया गया था.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा गुरुवार को की गयी और इसके लिए 30 जनवरी को मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की पांच सीटों के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के भदोही शहर कोतवाली के हरीपट्टी इलाके में चार माह के एक बच्चे का शव बरामद किया गया है, जिसकी एक आंख गायब है. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच की जा रही है. हरीपट्टी निवासी हंसराज गौड़ ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया की उसका चार महीने का लड़का मानव गौड़ कमरे में बिस्तर पर मृत पाया गया है और उसकी बांयी आंख निकाली गई है. गौड़ ने पुलिस को बताया कि उसके बच्चे की पीठ पर लाल निशान भी है और इसके साथ ही मौत की वजह जानने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये भी कहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -