UP Breaking News Live: योगी सरकार का बड़ा फैसला, पशुओं को खुला छोड़ने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस
राजस्थान के उदयपुर में हुआ घटना के बाद यूपी में पुलिस अलर्ट पर है. राज्य के डीजीपी (UP DGP) ने बुधवार को लखनऊ में बताया कि पुलिस मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Murder Case) में हुआ घटना के बाद यूपी में पुलिस (UP Police) अलर्ट पर है. उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान (Rajasthan) की सीमा से सटा हुआ है. ऐसे में राज्य के डीजीपी (UP DGP) ने बुधवार को लखनऊ में बताया कि पुलिस मुस्तैद है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
यूपी में अपनी खोई ज़मीन वापस पाने की कोशिश में लगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती (Mayawati) 2024 लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी को लेकर एक बैठक करेंगी. आज़मगढ़ (Azamgarh) लोकसभा उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी गुड्डू जमाली में बेहतर प्रदर्शन से मायावती को दलित मुस्लिम गठजोड़ बनाने की एक उम्मीद हो चली है. इसी समीकरण को साधने के लक्ष्य लेकर मायावती अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगना चाहती हैं. पार्टी के कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ मायावती गुरुवार को 11 बजे पार्टी दफ़्तर में बैठक करेंगी.
प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) के मास्टरमाइंड जावेद पंप का मकान गिराए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ( Allahabad High Court) में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. आज की सुनवाई में यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करना है. सुनवाई दोपहर के वक्त होने की उम्मीद है.
यूपी में पूर्वी जिलों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं माना जा रहा है कि अब पश्चिमी यूपी में भी एक या दो दिनों में बारिश शुरू हो जाएगा. बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
मणिपुर हादसे पर सीएम योगी
मणिपुर में बुधवार यानी 29 जून को देर रात नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है. भीषण भूस्खलन के बाद भारतीय सेना के कम से कम 55 जवान और कई लोग लापता हैं. इसे लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मणिपुर राज्य में हुए भूस्खलन में हुई जनहानि की सूचना अत्यंत हृदय विदारक है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.''
मृतक कन्हैया लाल के परिजनों से मिले सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान: राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की. 28 जून को दो लोगों ने दर्ज़ी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी.
दिल्ली में बारिश के बाद मिंटो रोड पर जलजमाव
राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश के बाद मिंटो रोड पर जलजमाव हुआ.
दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव
राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश के बाद पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव हुआ. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
उदयपुर हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर निकले लोग
राजस्थान: बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर उदयपुर हत्याकांड का विरोध किया. 28 जून को दो लोगों ने दर्ज़ी कन्हैया लाल का सिर काट दिया था. उन्होंने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के बयान का कथित रूप से समर्थन करते हुए ऑनलाइन पोस्ट किया था.