UP Breaking News Highlights: यूपी में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी, जानें हर सीट का हाल
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भगवान राम भारत की पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति भर नहीं हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार अस्पताल बनाएगी, स्कूल बनाएगी, उद्योग लगाएगी और साथ में मंदिर भी बनाएगी. उन्होंने कहा "भगवान राम केवल पत्थर, लकड़ी या मिट्टी की मूर्ति नहीं हैं, वह हमारी संस्कृति और आस्था का केंद्र हैं. भगवान राम हमारी और हमारे देश की पहचान हैं."
उत्तराखंड के पौड़ी जिल में सिरासु पुल के पास गंगा में दो लोग डूबे गए हैं. इस घटना के बाद थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गूलर क्षेत्र में सिरासु पूल के पास एक युवक व एक लड़की गंगा नदी में डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त युवक व लड़की चाचा भतीजी थे, जोकि आवश्यक सामान लेने गूलर बाजार आये हुए थे. नदी किनारे उनके चप्पल व बैग मिलने पर उनके नदी में डूबने की आशंका पर जिला पुलिस को सूचित किया गया था.
नोएडा के सेक्टर 44 स्थित निर्माणधीन मकान की दीवार गिरी है. यहां पर दीवार गिरने से दो बच्चे दबे हैं और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसमें से एक की हालत गंभीर है.
नगर पालिका खैराबाद- ओबीसी महिला
नगर पालिका लहरपुर- ओबीसी
नगर पालिका मिश्रिख- अनुसूचित जाति महिला
नगर पालिका सीतापुर- महिला
नगर पालिका बिसवां- अनारक्षित
नगर पालिका महमूदाबाद- अनारक्षित
नगर पंचायत तंबौर- अनारक्षित
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर- अनारक्षित
नगर पालिका बासी- पिछड़ा वर्ग महिला
मंझनपुर नगर पालिका अनुसूचित जाति
भरवारी नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला
सिराथू नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग
अझुवा नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला
पूरब शरीरा पश्चिम सरीरा नगर पंचायत अनुसूचित जाति महिला
चायल नगर पंचायत अनुसूचित जाति
चरवा नगर पंचायत अनारक्षित
करारी नगर पंचायत अनारक्षित
सरायअकिल नगर पंचायत अनारक्षित
कड़ा धाम नगर पंचायत महिला
मंझनपुर नगर पालिका अनुसूचित जाति
भरवारी नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला
सिराथू नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग
अझुवा नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला
पूरब शरीरा पश्चिम सरीरा नगर पंचायत अनुसूचित जाति महिला
चायल नगर पंचायत अनुसूचित जाति
चरवा नगर पंचायत अनारक्षित
करारी नगर पंचायत अनारक्षित
सरायअकिल नगर पंचायत अनारक्षित
कड़ा धाम नगर पंचायत महिला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला का निधन हो गया है. साल 1984 और 1999 दो बार के सांसद रह चुके कांग्रेस नेता सुजान सिंह बुंदेला कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे.
ओबीसी आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद इस बार निकाय में महिलाओं के लिए कुल 288 सीट हैं. जिसमें ओबीसी को कुल 205 सीट, एससी की कुल 110 और एसटी को कुल 2 सीटें आरक्षित की गई हैं.
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी हो गई है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यूपी के 761 नगर निकायों में सीटों के आरक्षण की घोषणा कर दी गई है.
यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से बीजेपी जुटी हुई है. लगातार निकाय चुनाव पर पार्टी फोकस किए हुए है और आज प्रदेश के 17 नगर निगमों में बीजेपी की बड़ी बैठक है. इन 17 नगर निगमों में पार्टी के प्रभारी सह प्रभारी सभी विधायक सांसद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बीजेपी ने बीते साल इन नगर निगम के लिए प्रभारी किए नियुक्त थे.
इंदौर दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
इंदौर के दर्दनाक हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- "मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई दुर्घटना अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से सबकी कुशलता के साथ घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है."
उत्तराखंड कांग्रेस में जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जसविंदर सिंह गोगी को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी, पछवा दून की जिला अध्यक्ष बनी लक्ष्मी अग्रवाल और परवा दून के जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा उनियाल बने. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने 26 सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों की सूची भी जारी की है.
पंजाब के होशियारपुर जिले के बेरिंग गांव में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें कथित रूप से आग के हवाले कर दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आरोपी विद्या राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. तलवारा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रणवीर सिंह ने कहा कि विद्या राम की पत्नी पूनम शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उस पर जलती लकड़ी से हमला किया था जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई थी. हालांकि किसी तरह वह आग बुझाने में सफल रही.
कोरोना को लेकर पूरी तैयारी है, कोई गंभीर बात नहीं है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कोरोना के मामले जब बढ़ते हैं तब आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ व नोएडा से ज्यादा केस आते हैं लेकिन वहां सतर्कता बरती जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में भीषण विस्फोट होने से जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बुधवार रात हुए विस्फोट के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों और जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुरक्षा बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है.
दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली नॉर्थ वेस्ट DCP जीतेंद्र मीणा ने बताया कि पूरे ज़िले में पुलिस तैनात है. जहांगीरपुरी में एहतियाती व्यवस्था की गई है. जुलूस या शोभा यात्रा की अनुमति नहीं है, लोग पार्क में शांतिपूर्वक रामनवमी मना सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों को सीधे कबाड़ में भेजने की कवायद शुरू कर दी है. इसका उद्देश्य वाहन मालिकों को पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने के लिए प्रेरित करना है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस नई पहल के तहत यदि बहुत अधिक पुराने हो चुके वाहन शहर की सड़कों पर चलते पाए जाते हैं या सार्वजनिक स्थानों पर पार्क किए जाते हैं, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा और सीधे स्क्रैपिंग यार्ड में भेज दिया जाएगा.’’
नोएडा में अडाणी समूह के एक निर्माणाधीन डेटा सेंटर में वेल्डिंग के काम के दौरान मामूली आग लग गई. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे सेक्टर 62 के पास स्थित निर्माणाधीन डेटा सेंटर में आग लग गई, जिसे जल्द काबू कर लिया गया.
रामनवमी पर बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, "समस्त देशवासियों व खासकर उत्तर प्रदेश के सभी भाई-बहनों को रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. सभी लोगों का जीवन सुख, शान्ति व समृद्धि से परिपूर्ण हो यही आज के दिन का संदेश व जरूरत."
Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,016 नए मामले सामने आए हैं और 1,396 लोग ठीक हुए हैं.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे.
अयोध्या: रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया. जबकि वाराणसी में राम नवमी के अवसर पर अष्टभुजा मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ युवाओं के बीच झड़प होने के बाद 500 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को किराडपुरा में हुई, जहां एक प्रसिद्ध राम मंदिर है और इस मंदिर में रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है.
मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा, ‘‘ अध्यादेश को मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा. मंत्रिमंडल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है. हम इससे संबंधित जानकारी कल देंगे.’’
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ए.के. शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने इस संबंध में शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव को पारित कर दिया.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश पिछड़ा आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को समायोजित करने हेतु उत्तर प्रदेश नगर निगम और नगर पालिका के नियमों में संशोधन के लिये बुधवार को अध्यादेश को मंजूरी दी.
रामनवमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भगवान श्रीराम जी का अवतरण दिवस हम सबको एक नई प्रेरणा और प्रकाश प्रदान करता है. मां भगवती इस चराचर जगत की आदि शक्ति हैं तो भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन हम सबको जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादाओं का पालन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है."
रामनवमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल ने कहा, "सीएम योगी आदि शक्ति मां भगवती के अनुष्ठान के पर्व चैत्र नवरात्र एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण के अति पावन दिवस रामनवमी की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के अनुष्ठान की नवमी तिथि को."
राम नवमी पर अपने शुभकामना संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा."
रामनवमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, "जगज्जननी माँ भगवती की आराधना व उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्र की सभी प्रदेश वासियों और भक्तों को हार्दिक बधाई. जगज्जननी माँ दुर्गा की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का वास हो."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा के एक समारोह में भाग लेने के लिए राज्य की अपनी प्रस्तावित यात्रा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया.
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों में मारपीट हुई. पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने कहा, "पथराव हुआ और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगाई गई. लोगों को तितर-बितर करने के लिए हमने बल प्रयोग किया, अभी स्थिति शांतिपूर्ण है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जांच जारी है."
राजस्थान उच्च न्यायालय ने 2008 में जयपुर के विभिन्न इलाकों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में निचली अदालत का फैसला पलटते हुए चार आरोपियों को बुधवार को बरी कर दिया. विशेष अदालत ने इन चार आरोपियों को 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी.
अकाल तख्त के जत्थेदार द्वारा एक बैठक से संबंधित एक ट्वीट पर भारत में रोक लगा दी गयी है. इसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी है. एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के ट्वीट को भारत में रोक लगा दी गयी है.
डालटनगंज रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर निमिया में डाउन रेल लाइन की दिशा में बुधवार को रेलवे पटरी पर कथित रूप से ट्रेन से कटे एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह स्वयं सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को पटरी के बीच और उसके किनारे पड़ा पाया.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने बुधवार को ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना’ के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण हेतु 10 लाख टैबलेट पीसी और 25 लाख स्मार्टफोन की खरीद के लिए बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एक सरकारी बयान के मुताबिक, ‘‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना पांच वर्ष के लिए लागू है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,800 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है।’’ बयान में कहा गया है कि इस योजना का कोई वित्तीय भार केन्द्र सरकार पर कोई व्यय भार नहीं पड़ेगा.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि— शाही ईदगाह विवाद मामले में मथुरा के सीनियर डिवीजन दीवानी न्यायाधीश की त्वरित अदालत ने राजस्व विभाग से मौके पर अमीन रिपोर्ट तलब की है. अदालत ने इसके लिए 17 अप्रैल तक का समय दिया है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक बार पहले भी दीवानी न्यायाधीश सीनियर डिवीजन (तृतीय) द्वारा 22 दिसम्बर, 2022 में अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने संबंधी आदेश दिये जा चुके हैं. लेकिन, तब प्रतिवादी पक्ष द्वारा अदालत में आदेश के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराए जाने के कारण यह आदेश लंबित चल रहा था.
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के डायमंड फ्लाई ओवर से पुलिस ने बुधवार को 32 किलोग्राम गांजा बरामद किया और मामले में तीन कथित अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया.
शहर के पुलिस उपायुक्त निपुन अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तारियां तब की गईं जब तीनों सिगरेट के खोखे में गांजा की खेप की आपूर्ति करने जा रहे थे. उन्होंने बतया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव कुमार, राजेश और सुनील यादव के रूप में की गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश पिछड़ा आयोग द्वारा की गई सिफारिशों को समायोजित करने हेतु उत्तर प्रदेश नगर निगम और नगर पालिका के नियमों में संशोधन के लिये बुधवार को अध्यादेश को मंजूरी दी. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ए.के. शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने इस संबंध में शहरी विकास विभाग के प्रस्ताव को पारित कर दिया. मंत्री ने कहा, ‘‘ अध्यादेश को मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा. मंत्रिमंडल ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। हम इससे संबंधित जानकारी कल देंगे.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -