UP News Highlights: जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद
UP News Highlights: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई होगी.
LIVE
Background
UP Bihar Maharashtra Punjab Breaking News Live Updates: पंजाब के मानसा जिले के जवाहरपुर गांव में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गायक को मुहैया करायी गयी सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा वापस लेने के एक दिन बाद यह घटना घटी. एसएसपी मानसा के मुताबिक घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गोल्डी बरार है.
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की सुनवाई करने और नहीं करने के मसले पर वाराणसी की जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे जिला जज ए. के. विश्वेश की अदालत में होगी. 26 मई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलील रखी थी. हालांकि अभी दलील पूरी नहीं हो पायी है.
ज्ञानवापी विवाद में किरण सिंह के वाद पर रविवार को वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. 25 मई को जिला जज ए.के विश्वेश ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के पास भेजते हुए सुनवाई की तारीख 30 मई निर्धारित की थी. इस वाद में सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर का कब्जा हिंदुओं को दिये जाने, बाबा विश्वेश्वर की नियमित पूजा की अनुमति दिये जाने, ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किये जाने और मस्जिद के गुंबद के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए जाने की मांग की गई है.
लखनऊ की टीलेवाली मस्ज़िद के बगल में शेषनागेस्थ टीलेश्वर महादेव और प्राचीन कुंए पर पूजा का अधिकार मांगने वाली याचिका पर सोमवार को लखनऊ की ज़िला अदालत में सुनवाई होगी. टीलेवाली मस्ज़िद से सटे स्थित शेषनागेस्थ टीलेश्वर महादेव और लक्ष्मण मंदिर होने का दावा करते हुए हिन्दू पक्ष ने टीलेवाली मस्ज़िद पर भी अधिकार जताते हुए उन्हें हक देने की बात कही है.
श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में वादी सौरभ गौड सोमवार को न्यायालय सिविल जज सीनीयर डिवीजन की कोर्ट में नए सिरे से अपना प्रार्थना पत्र देंगे. पत्र में शाही ईदगाह मस्जिद की तुरंत फोटो और वीडियोग्राफी की मांग की जाएगी. पत्र में वाराणसी के ज्ञानवापी की स्थिति हवाला दिया जाएगा.
सपा और आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. जयंत दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे.
देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन किये जा सकेंगे. लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं.
यूपी विधानसभा के सत्र का आज सातवां दिन है. आज सदन में बजट पर चर्चा होगी. 26 मई को योगी सरकार ने अपना बजट पेश किया था.
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को विधानसभा भवन का घेराव करने का निर्णय लिया है. अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई होगी. 25 मई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और शिकायतकर्ता के वकीलों ने मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल किया.
मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरु होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून है. 25 जून से शुरु होने वाले पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे.
हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इसके लिए अंतिम तिथि 4 जून होगी. नामांकन पत्रों की जांच छह जून को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सात जून है. राज्य में 46 नगर निकायों के चुनाव 19 जून को होंगे.
दिल्ली में तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद का गुंबद क्षतिग्रस्त
दिल्ली में जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, उसके 2-3 टुकड़े हुए हैं जो ज़मीन पर गिरे हैं. अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो ये अपने सामने स्थित दीवार और बीच के पूरे गुंबद को क्षति पहुंचाएगा.
#WATCH दिल्ली में हुई तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। pic.twitter.com/KemqQysEq5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ़्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया: अधिकारी pic.twitter.com/dHA56ogLZM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
लुधियाना में सिद्धू मूसेवाला के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए एक श्रद्धांजलि सभा गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना में आयोजित की गई, जिसके बाद शांति मार्च निकाला गया.
पंजाब: गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए एक श्रद्धांजलि सभा गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना में आयोजित की गई, जिसके बाद शांति मार्च निकाला गया। pic.twitter.com/B0WpgVAYBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर हिंसा मामला में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई की. अगली सुनवाई 8 जुलाई को है.
लखीमपुर हिंसा मामला में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई की। अगली सुनवाई 8 जुलाई को है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/cnC3Wfwdvf
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच में गिरे पेड़
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच में पेड़ गिर गए हैं. वीडियो भाई वीर सिंह मार्ग से है.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच में पेड़ गिर गए हैं। वीडियो भाई वीर सिंह मार्ग से है। pic.twitter.com/qDl9M6s6zv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022