UP News Highlights: जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

UP News Highlights: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई होगी.

ABP Live Last Updated: 30 May 2022 08:37 PM
दिल्ली में तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद का गुंबद क्षतिग्रस्त 

दिल्ली में जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि तेज़ बारिश और आंधी में जामा मस्जिद के बीच में स्थित गुंबद का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, उसके 2-3 टुकड़े हुए हैं जो ज़मीन पर गिरे हैं. अगर इसे तुरंत नहीं हटाया गया तो ये अपने सामने स्थित दीवार और बीच के पूरे गुंबद को क्षति पहुंचाएगा. 


 





दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ़्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में स्थित एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया है.


 





लुधियाना में सिद्धू मूसेवाला के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए एक श्रद्धांजलि सभा गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना में आयोजित की गई, जिसके बाद शांति मार्च निकाला गया.


 


 





Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को

Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर हिंसा मामला में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई की. अगली सुनवाई 8 जुलाई को है. 


 


 



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच में गिरे पेड़

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच में पेड़ गिर गए हैं. वीडियो भाई वीर सिंह मार्ग से है.


 


 





Champawat By-poll: बाइक चलाते नजर आये सीएम धामी, लोगों से की चंपावत उपचुनाव में वोट देने की अपील

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बाइक चलाते हुए नजर आये. उन्होंने चंपावत उपचुनाव में लोगों से वोट देने की अपील की. 


 


 





किसान नेता राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेंजे गए 1993 के सीरियल ब्लास्ट के चारों आरोपी

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम किया घोषित, टॉप 3 पर रही लड़कियां

राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री और BJP नेता पीयूष गोयल ने किया नामांकन

UP News: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी के जिला अदालत में जल्द शुरु होगी सुनवाई

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की सुनवाई करने और नहीं करने के मसले पर वाराणसी की जिला अदालत में जल्द सुनवाई शुरू होगी . इस मामले में जिला जज ए. के. विश्वेश की अदालत सुनवाई कर रही है. 

एक कार्यक्रम के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही

5 डॉक्टरों का पैनल करेगा सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम

थार की फॉरेंसिक जांच जारी, हत्या के वक्त थार में ही मौजूद थे मूसेवाला

मूसेवाला मर्डर मामले में केजरीवाल के घर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के डीजीपी की सफाई, बोले- मैं कभी गैंगस्टर नहीं कहा

सिद्धू मूसेवाला के परिवार पर पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के लिए बनाया जा रहा दबाव- अमरिंदर सिंह राजा वडिंग

Watch: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही

Punjab News: फोरेंसिक टीम ने सिद्धू मूसेवाला के गाड़ी से जुटाए सबूत

Punjab News: सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की दिए जांच के आदेश

Punjab News: सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर चंडीगढ़ में आप कार्यालय के बाहर हो रहा विरोध प्रदर्शन, Watch

Punjab News: पंजाब कैबिनेट की बैठक स्थगित

UP News: सपा-रालोद के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में जयंत चौधरी ने किया नामांकन

Punjab News: सिद्धू मूसवाला के हत्या के मामले में पिता बलकौर सिंह ने रखी CBI जांच की मांग

Punjab News: सिद्धू मूसवाला हत्याकांड की हर मिनट अपडेट ले रहे हैं सीएम भगवंत मान- CMO

Punjab News: तिहाड़ जेल से रची गई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश

UP Breaking News Live Updates: शाही ईदगाह मस्जिद लेकर नई अर्जी दाखिल, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जताई आशंका

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद की वीडियोग्राफी और सर्वे करवाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर नई अर्जी दाखिल हुई है. ये अर्जी मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दाखिल हुई है. अर्जी में कहा गया है कि 2 दिन बाद अदालत की छुट्टी हो जाएगी. उसके बाद 1 महीने बाद अदालत की कार्रवाई शुरू होगी. इस बीच में आशंका बनी हुई है कि मुस्लिम पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद से हिंदू पक्ष से जुड़े हुए तमाम सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है. लिहाजा उन को संरक्षित करने का जल्द से जल्द आदेश दिया जाए. वकीलों की कोशिश है कि इस मामले की सुनवाई अभी कुछ देर में ही हो जाए.

Nepal Plane Crash: लापता है ठाणे का त्रिपाठी परिवार, कोई नहीं है जानकारी

Punjab Breaking News Live Updates: सिद्धू मूसेवाला के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

UP Breaking News Live Updates: गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में शामिल हुए सीएम योगी

UP Breaking News Live Updates: हम चाहते हैं कि ज्ञानवापी मामले की सुनवाई जल्द से जल्द हो- वकील विष्णु शंकर जैन

Punjab Breaking News Live Updates: मनसा थाने में सिद्धू मूसेवाला के वाहन की जांच कर रही पुलिस

कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशियों पर बोले निर्दलीय विधायक संयम लोढा

राजस्थान निर्दलीय विधायक संयम  लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान से 3 राज्यसभा उम्मीदवारों को नामांकित किया है, लेकिन उनमें से कोई भी राज्य का नहीं है. इससे पार्टी के कार्यकर्ता मायूस हैं. मैं पार्टी से इस पर पुनर्विचार करने और राजस्थान से किसी नेता को नामित करने का अनुरोध करता हूं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसका असर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पर पड़ेगा. राजस्थान के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी समान अवसर दिया जाना चाहिए

निर्मोही अखाड़ा भी ज्ञानवापी में परिवाद दाखिल करेगा

वाराणसी में अखाड़ा परिषद के महामंत्री और अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा के महंत राजेंद्र दास ने कहा कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वह भी कोर्ट में परिवाद दाखिल करेंगे जिसमें उनकी मांग होगी कि सभी सनातनी को वहां पर ज्ञानवापी में दर्शन का अधिकार मिले और वह मुक्त हो,राजेंद्र दास ने कहा कि राम मंदिर में भी वह पक्षकार थे और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी थी.

द्वारका में इमारत के बेसमेंट में लगी आग, 10 गाड़ियां खाक

दिल्ली: द्वारका के मेन मटियाला रोड पर एक इमारत के बेसमेंट पार्किंग में कल रात आग लगने के बाद मामूली रूप से घायल हुए 5 लोगों सहित 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग में 10 वाहन जलकर खाक हो गए.

मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

 पैगम्बर इस्लाम पर आपत्तिनजक टिप्णी करने के मामले में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने  पुलिस से की शिकायत, तहरीर दे कर मुकदमा कायम करने की पुलिस से की मांग.  मुगलपुरा कोतवाली में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मसूद उल हसन ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच कर पुलिस में दी शिकायत. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्दालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

SP सिटी  हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने कहा कि आज सोमवती अमावस्या का स्नान है. श्रद्धालुओं ने रात के करीब 12 बजे से ही स्नान करना शुरू कर दिया था और ब्रह्म मुहूर्त में काफी श्रद्धालुओं ने स्नान किया. सही आंकड़ा शाम की आरती के बाद ही पता चलेगा कि कितने श्रद्धालुों ने स्नान किया. उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि इस बार काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आएंगे जिसको लेकर हमारी तैयारी पूरी थी। जगह-जगह पर फोर्स तैनात किया गया है ताकि लोगों को दिक्कत ना हो.


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग  बैंड के पास देर रात एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग  बैंड के पास देर रात एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन 100मीटर गहरी खाई में गिरने से हादसा हुआ. बताया गया कि गाड़ी में 15 यात्री थे सवार ,दो की मौत हुई और 13 लोग घायल हैं.  सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा, मूसेवाला के गांव पहुंचे

मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा, मूसेवाला के गांव पहुंचे.





सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए SIT गठित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब वी.के. भावरा के दिशा-निर्देशों पर इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) बठिंडा रेंज प्रदीप यादव ने शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की प्रभावी और तेज़ी से जांच को सुनिश्चित बनाने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी सदस्यों में एसपी इन्वेस्टिगेशन मानसा धर्मवीर सिंह, डीएसपी इनवैस्टीगेशन बठिंडा विश्वजीत सिंह और इंचार्ज सीआईए मानसा प्रिथीपाल सिंह शामिल हैं.

मैं हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं- कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं. हम धर्म को अपनी राजनीति का आधार नहीं मानते. हम धर्म को इवेंट नहीं बनाते. हमारा धर्म हमारे परिवार का इवेंट होता है, यह राजनीति का इवेंट नहीं होता है.

प्रताप सिंह बाजवा बोले- सीएम के तौर पर फेल हैं भगवंत मान

प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि राज्य में किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है, हर दिन हत्याएं हो रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि कल 400 लोगों की सुरक्षा को वापस लिया गया. उसके बाद भगवंत मान ने जनसंपर्क(PR) के चलते पूरी सूची वायरल कर दी. पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पंजाब में हर रोज दिन दहाड़े हत्याएं हो रही है. भगवंत मान एक CM के रूप में फेल हैं, उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए और इस पूरी घटना के जिम्मेदार भगवंत मान खुद हैं

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पंजाब में मूसेवाला की इस तरह से हत्या करना समझ से परे है, पंजाब सेंसिटीव प्रदेश है. आतंकवादी सूत्रों से जुड़ें हुए लोग है, पंजाब लगातार आतंकवादियों का ठिकाना बना हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए, ताकि पंजाब को और बेहतर विकल्प मिले और पंजाब की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

BREAKING | मानसा में सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

BREAKING | मानसा में सिद्धू मूसेवाला के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई


 





अमरोहा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

अमरोहा के थाना नौगांवा सैदपुर  में जमीनी विवाद में युवक की गांव के ही लोगों ने की पीट-पीटकर हत्या.  घात लगाए हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया था लहूलुहान कर दिया. उपचार के दौरान टीएमयू मेडिकल  में पीड़ित ने दम तोड़ दिया.  

आगरा इकाई के लिए मायावती ने लिया बड़ा फैसला

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने युवा चेहरे को आगरा की कमान सौंपकर सबको चौंका दिया है. उन्होंने इस बार 33 वर्षीय जीतू उर्फ जितेंद्र कुमार पर जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है. निर्वतमान जिलाध्यक्ष धीरज बघेल को बीच कार्यकाल में हटा दिया गया है. बघेल मात्र 6 महीने ही जिलाध्यक्ष रहे हैं. जीतू करीब 15 साल से बसपा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा, जिला और मंडल में भी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी हैं.

श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद मामला: सौरभ गौड आज नए सिरे से दाखिल करेंगे याचिका

श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में वादी सौरभ गौड सोमवार को न्यायालय सिविल जज सीनीयर डिवीजन की कोर्ट में नए सिरे से अपना प्रार्थना पत्र देंगे. पत्र में शाही ईदगाह मस्जिद की तुरंत फोटो और वीडियोग्राफी की मांग की जाएगी. पत्र में वाराणसी के ज्ञानवापी की स्थिति हवाला दिया जाएगा.

UP Breaking News Live Updates: ज्ञानवापी मस्जिद मामले की वाराणसी जिला अदालत में होगी सुनवाई

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की सुनवाई करने और नहीं करने के मसले पर वाराणसी की जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे जिला जज ए. के. विश्वेश की अदालत में होगी. 26 मई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलील रखी थी. हालांकि अभी दलील पूरी नहीं हो पायी है. 

बैकग्राउंड

UP Bihar Maharashtra Punjab Breaking News Live Updates: पंजाब के मानसा जिले के जवाहरपुर गांव में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गायक को मुहैया करायी गयी सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा वापस लेने के एक दिन बाद यह घटना घटी. एसएसपी मानसा के मुताबिक घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी गोल्डी बरार है. 


ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की सुनवाई करने और नहीं करने के मसले पर वाराणसी की जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 2 बजे जिला जज ए. के. विश्वेश की अदालत में होगी. 26 मई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलील रखी थी. हालांकि अभी दलील पूरी नहीं हो पायी है. 


ज्ञानवापी विवाद में किरण सिंह के वाद पर रविवार को वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. 25 मई को जिला जज ए.के विश्वेश ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के पास भेजते हुए सुनवाई की तारीख 30 मई निर्धारित की थी. इस वाद में सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर का कब्जा हिंदुओं को दिये जाने,  बाबा विश्वेश्वर की नियमित पूजा की अनुमति दिये जाने, ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित किये जाने और मस्जिद के गुंबद के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए जाने की मांग की गई है.


लखनऊ की टीलेवाली मस्ज़िद के बगल में शेषनागेस्थ टीलेश्वर महादेव और प्राचीन कुंए पर पूजा का अधिकार मांगने वाली याचिका पर सोमवार को लखनऊ की ज़िला अदालत में सुनवाई होगी. टीलेवाली मस्ज़िद से सटे स्थित शेषनागेस्थ टीलेश्वर महादेव और लक्ष्मण मंदिर होने का दावा करते हुए हिन्दू पक्ष ने टीलेवाली मस्ज़िद पर भी अधिकार जताते हुए उन्हें हक देने की बात कही है. 


श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में वादी सौरभ गौड सोमवार को न्यायालय सिविल जज सीनीयर डिवीजन की कोर्ट में नए सिरे से अपना प्रार्थना पत्र देंगे. पत्र में शाही ईदगाह मस्जिद की तुरंत फोटो और वीडियोग्राफी की मांग की जाएगी. पत्र में वाराणसी के ज्ञानवापी की स्थिति हवाला दिया जाएगा. 


सपा और आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी जयंत चौधरी सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. जयंत दोपहर 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. 


देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन किये जा सकेंगे. लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. 


यूपी विधानसभा के सत्र का आज सातवां दिन है. आज सदन में बजट पर चर्चा होगी. 26 मई को योगी सरकार ने अपना बजट पेश किया था. 


69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को विधानसभा भवन का घेराव करने का निर्णय लिया है. अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. 


लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई होगी. 25 मई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और शिकायतकर्ता के वकीलों ने मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल किया. 


मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरु होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जून है. 25 जून से शुरु होने वाले पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. 


हरियाणा में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. इसके लिए अंतिम तिथि 4 जून होगी. नामांकन पत्रों की जांच छह जून को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सात जून है. राज्य में 46 नगर निकायों के चुनाव 19 जून को होंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.