UP Breaking News Live: आज सीएम योगी का मुजफ्फरनगर और मेरठ का दौरा, खतौली उपचुनाव में करेंगे प्रचार
UP Breaking News Live: उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की छानबीन सही दिशा में बढ़ रही है. विपक्ष द्वारा पहले ये मुद्दा उठाया गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात विधानसभा चुनावों में AAP की चुनौती को तवज्जो न देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी शायद अपना खाता भी न खोल सके. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई द्वारा अपने ‘संकल्प पत्र’ में कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ (एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल) स्थापित करने के वादे को एक अच्छी पहल करार दिया और कहा कि इस पर केंद्र और अन्य राज्य सरकारें भी विचार कर सकती हैं.
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) के लिए दूसरे चरण के भूमि अधिग्रहण का सर्वेक्षण दो सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर के जेवर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के पहले चरण के तहत निर्माण कार्य जारी है और उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण को हरी झंडी दे दी है.
उत्तराखंड: तपोवन में भारत-अमेरिकी सेना के संयुक्त अभ्यास के दौरान सैनिकों ने कौशल का आदान-प्रदान किया. भारतीय सेना कैप्टन DS भाटी ने कहा,"2 हफ्तों के प्रशिक्षण के बाद हम सत्यापन अभ्यास कर रहे हैं. इसमें आपदा में पुल टूटने के बाद बचाव कार्य करने का अभ्यास कराया जा रहा है."
कांग्रेस द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग करना स्वस्थ राजनीति के लक्षण नहीं है: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह
जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडितों ने जम्मू में IFFI के ज्यूरी हेड नदव लापिड द्वारा कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान की निंदा की और प्रदर्शन किया.
पुलिस ने यहां बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है जिसमें दावा किया गया है कि गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शिकायतकर्ता मोहित उर्फ मोनू बजरंग दल की हरियाणा इकाई के पदाधिकारी और गोरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य हैं. मोहित को 2019 में यहां पशु तस्करों का पीछा करते हुए गोली मार दी गई थी.
पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने मंगलवार को यहां भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक संयुक्त अभियान में पांच असॉल्ट राइफल और पांच पिस्तौल बरामद कीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमा चौकी (बीओपी) डोना तेलू मल के पास सदर इलाके में वहका गांव के एक किसान के खेत से हथियारों की खेप बरामद की गयी.
सुलतानपुर के थाना धनपतगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्थानीय बीजेपी नेता घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी की मौत हो गई. बीजेपी नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि रामपुर में पहले मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं होते थे, क्योंकि समाजवादी पार्टी (सपा) के गुंडों का बूथों और थानों पर कब्जा रहता था. लेकिन, बीजेपी की सरकार ने रामपुर में कानून का राज स्थापित किया. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद अब गुंडे या तो जेल में हैं या फिर उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं. पाठक ने पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मंगलवार को रामपुर में अयोजित मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया.
लोक संगीत में योगदान के लिए जानी जाने वाली बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर को राज्य के खादी एवं हस्तकला उद्योग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में मैथिली को उद्योग विभाग द्वारा खादी एवं हस्तकला उद्योग का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से संबंधित पत्र सौंपा गया. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अंतर्गत आता है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के अंबोई गांव में बुधवार रात दो मंजिला मकान में आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास लगी और इसमें बलबीर सिंह नाम के व्यक्ति के लकड़ी के दो मंजिला इमारत के 12 कमरे जलकर खाक हो गए.
उत्तर प्रदेश में दो महीने से भी कम समय में मवेशियों को लंपी वायरस रोधी टीके की 1.58 करोड़ खुराक दी गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी बयान के मुताबिक, समय रहते राज्य में गोवंश की महामारी पर काबू पा लिया गया, जबकि देश के विभिन्न हिस्सों में मवेशी इससे संक्रमित हो रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से दो डिग्री कम है जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि आने वाले दिनों में पारा छह डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के आसार हैं. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होंगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने यह जानकारी दी. निदेशालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी छात्र को परीक्षा पूरी होने से पहले उत्तर पुस्तिका जमा करने नहीं दी जाएगी और एक कक्षा में केवल 24 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि प्रत्येक कक्षा में एक निरीक्षक हो.
AAP ने मंगलवार को गुजरात में विभिन्न स्तरों पर 62 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जहां एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. आप ने पाटीदार कोटा आंदोलन की पूर्व नेता रेशमा पटेल को गुजरात प्रवक्ता के रूप में नामित किया है. रेशमा ने हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत से थोड़ा अधिक 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की छानबीन सही दिशा में बढ़ रही है. अगर उच्च न्यायालय से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का आदेश दिया जाता है तो सरकार उसका पालन करेगी. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष द्वारा उठाए गए अंकिता हत्याकांड के मुद्दे पर जवाब देते हुए प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि मामले की विवेचना पुलिस की एसआईटी कर रही है और वह सही जांच कर रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि नोटबंदी और केंद्र द्वारा लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने आम लोगों-खासकर छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम किया. गांधी उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उनके नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा अब मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर ‘केवल अपने मुस्लिम वोट बैंक की चिंता’ करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को दावा किया कि इस प्रदेश में धर्मांतरण बड़ी तेजी से हो रहा है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने देश में धर्मांतरण रोधी कठोर कानून की आवश्यकता पर जोर दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उपहास उड़ाया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. राहुल गांधी ने अपने नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के शहर में प्रवेश करने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन किया. लाल धोती पहने, गांधी ने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें एक अंगवस्त्रम् भेंट किया.
महाराष्ट्र में इस साल की शुरुआत से खसरे के मामलों की संख्या 717 पहुंच गयी है, जिसमें 313 मामले मुंबई में ही हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बच्चों को अधिक प्रभावित करने वाले इस वायरल संक्रमण से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है.
AIIMS का सर्वर मंगलवार को लगातार सातवें दिन भी ठप रहा. हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सर्वर पर ‘ई-अस्पताल डेटा’ बहाल कर लिया गया है. वहीं, एम्स ने दो ‘सिस्टम एनालिस्ट’ को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद सोमवार को निलंबित कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों की सिफारिशों के अनुसार अस्पताल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद जिले में आने वाले पाढ़म के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गयी जिसमें छह लोगो की मौत हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया, “आग ने दुकान के ऊपर बने मकान में एक ही परिवार के नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
झारखंड के रामगढ़ जिले में 24 वर्षीय एक महिला ने अपने 55 वर्षीय पति के खिलाफ तीन तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बसल इलाके की मस्जिद कॉलोनी में रहने वाली नईमुन खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति आलम अंसारी ने इस साल 15 सितंबर को उन्हें तीन तलाक दे दिया था. पत्रातू उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
झारखंड के धनबाद जिले में बदमाशों ने एक सरकारी बैंक के एटीएम का ‘कैश बॉक्स’ चोरी कर लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना जामाडोबा आम्बेडकर चौक स्थित एक एटीएम की है. उन्होंने कहा कि ‘कैश बॉक्स’ में उपलब्ध राशि के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. एक अधिकारी ने कहा कि 26 नवंबर को एटीएम ‘कैश बॉक्स’ में 10.50 लाख रुपये जमा किए गए थे.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद जिले में आने वाले पाढ़म के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में मंगलवार देर शाम आग लग गयी जिसमें छह लोगो की मौत हो गयी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया, “आग ने दुकान के ऊपर बने मकान में एक ही परिवार के नौ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
समाजवादी पार्टी (सपा) के फरार विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एक उड़ान में सवार होने के लिए जाली आधार कार्ड का इस्तेमाल करने और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सुरक्षा से समझौता करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने मंगलवार को बताया पुलिस ने सपा की वरिष्ठ महिला नेता नूरी शौकत और पांच अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन्होंने फर्जी पहचान पर आधार कार्ड प्राप्त करने में सपा विधायक की कथित तौर पर मदद की थी.
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की छानबीन सही दिशा में बढ़ रही है. अगर उच्च न्यायालय से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का आदेश दिया जाता है तो सरकार उसका पालन करेगी. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष द्वारा उठाए गए अंकिता हत्याकांड के मुद्दे पर जवाब देते हुए प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि मामले की विवेचना पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) कर रही है और वह सही जांच कर रही है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिसंबर से 75 घंटे तक 75 जिलों के 750 नगरीय निकायों को कवर करते हुए पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय व्यापक सफाई अभियान चलाया जायेगा और कूड़े के ढेर को समाप्त कर सेल्फी पॉइंट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. एक बयान में मंगलवार को इसकी जानकारी दी गयी है. बयान में कहा गया है कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश के लगभग 750 नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण की दृष्टि से 'कचरा संवेदनशील स्थलों' को स्वच्छ स्थानों में बदलने की योजना है.
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5,440.43 करोड रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 2022-23 के लिए 65 हजार 571 करोड रुपये के मूल बजट के उपरांत कुछ केंद्र पोषित योजनाओं में धन आवंटन के कारण वर्ष के शेष माह में धन की कमी पडने पर राज्य आकस्मिकता निधि से धन स्वीकृत किया गया था और इसकी प्रतिपूर्ति करने तथा नई योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट लाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -