UP Breaking News Live: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया होर्डिंग, लिखा- 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं'
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को तीन विकल्प पेश किए. खुराना ने ये विकल्प जोशीमठ भूधंसाव के लिए अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में रखे. प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पहले विकल्प के तहत प्रभावित भूमि या भवन मालिकों को 'एकमुश्त समाधान' देते हुए उन्हें क्षति के मुआवजे के रूप में निर्धारित मानकों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.
जी-20 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की उत्तर प्रदेश के आगरा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर 12 फरवरी को ताज महल और आगर किला चार घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बंद रह सकता है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, “ आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी-20 बैठक में प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.” हालांकि, विदेश मंत्रालय द्वारा अब तक बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आगरा में जी20 की कोई बैठक निर्धारित नहीं है. लेकिन जी20 कार्यसमूह की बैठकें इसी समय के आसपास इंदौर, बेंगलुरु और लखनऊ में होंगी और प्रतिनिधि आगरा जा सकते हैं.
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. गौरतलब है कि मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी की थी. राजू दास ने कहा कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा द्वारा रविवार को लखनऊ में जिस तरह से रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं, यह स्वामी प्रसाद मौर्य का काम है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि श्रीरामचरित मानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का 'अपमान' किया और मांग की कि इन पर 'प्रतिबंध' लगाया जाए.
विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि रामचरित मानस के खिलाफ हाल के दिनों में किया गया विरोध हिन्दू समाज को तोड़ने के समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के षड्यंत्र का हिस्सा है और यह कभी सफल नहीं होगा. कुमार ने कहा कि प्रभु राम भारत की राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव के प्रतीक हैं और सदैव बने रहेंगे. विहिप के कार्याध्यक्ष ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हाल में हमने देखा है कि रामचरित मानस पर प्रतिबंध की मांग की गई, इसके पन्ने जलाए गए और कहा गया कि यह दलितों, महिलाओं और ओबीसी विरोधी है.’’
आगरा के थाना मण्टोला पुलिस ने तीस हजार रुपये के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, दोनों के खिलाफ कई थानों में आठ मामले दर्ज हैं. मण्टोला के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह बताया कि दोनों की पहचान मुकेश और पवन के तौर पर की गयी है, दोनों एटा जिले के रहने वाले हैं. सिंह ने बताया कि पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी और दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं पहुंच सका, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं- मल्लिकार्जुन खरगे
राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहुंचने की बहुत इच्छा थी, लेकिन मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूंः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
ठाणे में पांच साल के छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक पर FIR
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 40 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ पांच साल के बच्चे को मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महात्मा फुले चौक थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण इलाके के एक निजी स्कूल में सोमवार को यह घटना हुई और बच्चे को चोटें आई हैं. बच्चे को कथित तौर पर डंडे से मारा गया और शिक्षक ने उसे थप्पड़ भी मारे.
संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर मुझे झुंझुना मुझे हाथों में थमाया गया- उपेंद्र कुशवाहा
लेकिन बाद में पता चला कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुंझुना मेरे हाथ में थमाया गया है. मैं अध्यक्ष बन गया पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता, इसका क्या अर्थ है? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया: उपेंद्र कुशवाहा
कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघिन ने पांच शावकों को दिया जन्म
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) में टी-27 नाम की एक बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया है. यह जानकारी एक वन अधिकारी ने मंगलवार को दी. कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस के सिंह ने बताया कि इस बाघिन को सोमवार को अपने पांचों शावकों के साथ घूमते देखा गया.
दिल्ली में 9.9 डिग्री पहुंचा पारा, AQI में हुआ सुधार
दिल्लीवासियों की मंगलवार सुबह की शुरुआत ठंड के साथ हुई और पारा 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार हुआ और वह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. शहर में सोमवार को सुबह साढ़े आठे बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी.