UP Breaking News Live: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया होर्डिंग, लिखा- 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं'

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 31 Jan 2023 12:55 PM
राष्ट्रपति के अभिभाषण में नहीं पहुंच सका, इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं- मल्लिकार्जुन खरगे

राष्ट्रपति के अभिभाषण में पहुंचने की बहुत इच्छा थी, लेकिन मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका इसके लिए मैं क्षमा चाहता हूंः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

ठाणे में पांच साल के छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक पर FIR

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 40 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ पांच साल के बच्चे को मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महात्मा फुले चौक थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण इलाके के एक निजी स्कूल में सोमवार को यह घटना हुई और बच्चे को चोटें आई हैं. बच्चे को कथित तौर पर डंडे से मारा गया और शिक्षक ने उसे थप्पड़ भी मारे.

संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर मुझे झुंझुना मुझे हाथों में थमाया गया- उपेंद्र कुशवाहा

लेकिन बाद में पता चला कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष मुझे बनाया गया तो सीधे तौर पर एक झुंझुना मेरे हाथ में थमाया गया है. मैं अध्यक्ष बन गया पर सदस्यों को भी मनोनीत नहीं कर सकता, इसका क्या अर्थ है? मुझसे कभी कोई सुझाव नहीं मांगा गया: उपेंद्र कुशवाहा

कान्हा बाघ अभयारण्य में बाघिन ने पांच शावकों को दिया जन्म

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) में टी-27 नाम की एक बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया है. यह जानकारी एक वन अधिकारी ने मंगलवार को दी. कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक एस के सिंह ने बताया कि इस बाघिन को सोमवार को अपने पांचों शावकों के साथ घूमते देखा गया.

दिल्ली में 9.9 डिग्री पहुंचा पारा, AQI में हुआ सुधार

दिल्लीवासियों की मंगलवार सुबह की शुरुआत ठंड के साथ हुई और पारा 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार हुआ और वह ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. शहर में सोमवार को सुबह साढ़े आठे बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी.

आज ITR भरने के कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

पहले टैक्स रिफंड के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था. आज ITR भरने के कुछ ही दिनों के भीतर रिफंड मिल जाता है. आज GST से पारदर्शिता के साथ-साथ करदाताओं की गरिमा भी सुनिश्चित हो रही हैः संसद में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

25 वर्ष देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के लिए- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अमृतकाल का यह 25 वर्ष का कालखंड, स्वतन्त्रता की स्वर्णिम शताब्दी का, और विकसित भारत के निर्माण का कालखंड है. ये 25 वर्ष हम सबके लिए और देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कर्तव्यों की पराकाष्ठा करके दिखाने के हैं: संसद में अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया, तापमान में गिरावट

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और यातायात सहित आम जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह उपग्रह से प्राप्त चित्र में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ दिख रहा है. इस दौरान राजधानी जयपुर के हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण विशेष रूप से राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ.

आज जमशेदपूर कोलकाता मार्ग का होगा उद्घाटन- ज्योतिरादित्य सिंधिया

'उड़ान' योजना के तहत आज जमशेदपूर कोलकाता मार्ग का उद्घाटन किया जा रहा है, ये बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है इससे लोगों को बहुत मदद मिलेगी. इससे छोटे शहरों से बड़े शहरों तक लोग आसानी से जा पाएंगेः केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

अंकिता हत्याकांड के आरोपी के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को उत्तराखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है.

मेयर के चुनाव के लिए एमसीडी का प्रस्तावित सत्र 10 फरवरी से

एमसीडी ने मेयर का चुनाव करने के लिए 10 फरवरी को सत्र बुलाने का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि शहर की अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने अगले महीने के पहले सप्ताह में मेयर के चुनाव के लिए तीन तारीख सुझाए थे. नवनियुक्त पार्षद एमसीडी के पहले दो सत्र में मेयर का चुनाव नहीं कर सके थे क्योंकि हंगामे के कारण दोनों सत्र स्थगित हो गए थे.

हरियाणा में वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में 5% बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में 5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है. 

पंजाब में 48 करोड़ रुपए की कर चोरी मामले में में चार गिरफ्तार

पंजाब के कराधान विभाग की जीएसटी शाखा ने सोमवार को कर चोरी करने वालों के खिलाफ एक बड़े अभियान में 48 करोड़ रुपये की कथित जीएसटी धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि संदिग्ध कथित रूप से लोहे के कबाड़ से संबंधित फर्जी कंपनी चला रहे थे और उन्होंने वास्तविक वस्तुओं के बजाय केवल चालान की आपूर्ति करके अवैध रूप से आईटीसी का दावा करने के लिए जीएसटी पंजीकरण हासिल किया था.

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हाईवे पर पालघर जिला के दहानू इलाके में एक कार और लक्जरी बस के बीच टक्कर हो गई, हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है: पालघर पुलिस

कोरोना वायरस: दिल्ली में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और न ही संक्रमण से किसी और मरीज की मौत हुई. इससे पहले दिल्ली में 16 जनवरी और 27 जनवरी को संक्रमण का कोई मामला नहीं पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 का पहला मामला दो मार्च, 2020 को सामने आया था और अब तक यहां संक्रमण के कुल 20,07,374 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,522 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेरठ: कार-स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर, दो दोस्तों की मौत

मेरठ जिले में सोमवार को दोपहिया वाहन और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में हुई और मृतकों में स्कूटी सवार युवक हैं. परीक्षितगढ़ थाने के प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि दो दोस्त गौरव (21) और वंश (17) स्कूटी से बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी उनके दोपहिया वाहन की एसयूवी कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

बिहार के भोजपुर में मेरी कार पर पथराव किया गया: उपेंद्र कुशवाहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाल में बगावत करने वाले जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के भोजपुर जिले में उनकी कार पर पथराव किया गया. राज्य विधान परिषद के सदस्य कुशवाहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुमार और बिहार पुलिस को टैग करते हुए यह आरोप लगाया. कुशवाहा ने ट्वीट किया, ‘‘अभी भोजपुर जिले के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ाने पर सभी भाग गये.’’

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने छात्रावास में की खुदकुशी

राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय युवक ने अपने छात्रावास के कक्ष में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के राजरूपपुर गांव निवासी रंजीत सिंह (22) के रूप में हुई है. घटना कुहारी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, उसने पिछले साल अगस्त में कोटा के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था.

दिल्ली में धुंध के वजह से कई उड़ाने लेट

दिल्ली: राजधानी में ठंड की वजह से धुंध देखने को मिली. धुंध के चलते कई उड़ानें प्रभावित हैं.

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुआ मतदान

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा 91.02 फीसदी वोट कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पड़े जबकि सबसे कम 49.28 प्रतिशत मतदान नासिक मंडल स्नातक सीट पर हुआ. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और महा विकास आघाड़ी के बीच है, जिसमें राकांपा, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाला शिवसेना का गुट शामिल है. उच्च सदन के पांच सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसमें दो स्नातक और तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं. मतगणना दो फरवरी को होगी.

उत्तराखंड की छवि खराब करने का प्रयास कर रही कांग्रेस- सीएम धामी

आज विपक्ष जहां एक तरफ हमको अपना सुझाव, सलाह देते हैं वहीं दूसरी तरफ भारत जोड़ो यात्रा में जाकर जोशीमठ को अलग तरीके से प्रस्तुत करने का काम करते हैं ये निश्चित रूप से उत्तराखंड राज्य के हित में नहीं है. इससे राज्य की छवि खराब करने का भी प्रयास हुआ है: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

हमीरपुर में डायरिया के 868 मामले मिले

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल में डायरिया के अबतक कुल 868 मामले मिले हैं जिनमें से एक पीड़ित का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के छह दलों ने 47 गांवों में लोगों की जांच की है. उन्होंने कहा कि अतिसार प्रभावित गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच तेजी से हो रही है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.

असम कैबिनेट ने फूलों की खेती के अभियान को दी मंजूरी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि असम मंत्रिमंडल ने 150 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश वाले राज्य पुष्पकृषि अभियान को सोमवार को मंजूरी दे दी, जिसके तहत 20,000 किसानों को शामिल किया जाएगा. सरमा ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में डिब्रूगढ़ में एक अतिरिक्त मुख्यमंत्री सचिवालय, तेजपुर में एक नया राजभवन और रोजगार कार्यालयों को युवा कल्याण कार्यालयों में परिवर्तित करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

जलगांव के गुरुद्वारा में सीएम योगी ने की अरदास

महाराष्ट्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलगांव के गुरुद्वारा में अरदास की. बता दें कि सीएम योगी महाराष्ट्र स्थित जलगांव के दौरे पर हैं.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को तीन विकल्प पेश किए. खुराना ने ये विकल्प जोशीमठ भूधंसाव के लिए अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्धन की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में रखे. प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पहले विकल्प के तहत प्रभावित भूमि या भवन मालिकों को 'एकमुश्त समाधान' देते हुए उन्हें क्षति के मुआवजे के रूप में निर्धारित मानकों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.


जी-20 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की उत्तर प्रदेश के आगरा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर 12 फरवरी को ताज महल और आगर किला चार घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बंद रह सकता है. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, “ आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी-20 बैठक में प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.” हालांकि, विदेश मंत्रालय द्वारा अब तक बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आगरा में जी20 की कोई बैठक निर्धारित नहीं है. लेकिन जी20 कार्यसमूह की बैठकें इसी समय के आसपास इंदौर, बेंगलुरु और लखनऊ में होंगी और प्रतिनिधि आगरा जा सकते हैं.


अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने वाले को 21 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. गौरतलब है कि मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी की थी. राजू दास ने कहा कि अखिल भारतीय ओबीसी महासभा द्वारा रविवार को लखनऊ में जिस तरह से रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं, यह स्वामी प्रसाद मौर्य का काम है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि श्रीरामचरित मानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का 'अपमान' किया और मांग की कि इन पर 'प्रतिबंध' लगाया जाए.


विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि रामचरित मानस के खिलाफ हाल के दिनों में किया गया विरोध हिन्दू समाज को तोड़ने के समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के षड्यंत्र का हिस्सा है और यह कभी सफल नहीं होगा. कुमार ने कहा कि प्रभु राम भारत की राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव के प्रतीक हैं और सदैव बने रहेंगे. विहिप के कार्याध्यक्ष ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हाल में हमने देखा है कि रामचरित मानस पर प्रतिबंध की मांग की गई, इसके पन्ने जलाए गए और कहा गया कि यह दलितों, महिलाओं और ओबीसी विरोधी है.’’


आगरा के थाना मण्टोला पुलिस ने तीस हजार रुपये के दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, दोनों के खिलाफ कई थानों में आठ मामले दर्ज हैं. मण्टोला के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह बताया कि दोनों की पहचान मुकेश और पवन के तौर पर की गयी है, दोनों एटा जिले के रहने वाले हैं. सिंह ने बताया कि पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी और दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.