News Highlights: आजम खान से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं सपा नेता

News Highlights: अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने जाएंगे. कपिल सिब्बल भी अखिलेश यादव के साथ होंगे. बता दें कि सर गंगाराम अस्पताल में आजम खान भर्ती हैं.

ABP Live Last Updated: 31 May 2022 11:50 PM
आजम खान से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, अस्पताल में भर्ती हैं सपा नेता

अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने जाएंगे. कपिल सिब्बल भी अखिलेश यादव के साथ होंगे. बता दें कि सर गंगाराम अस्पताल में आजम खान भर्ती हैं.

राजस्थान के 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 विधायकों ने की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात 

राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 विधायकों ने मंगलवार रात को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों पर चर्चा की गई.

मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी 

पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो दिन बाद मंगलवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के मामले में मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

गुरुग्राम में कैदियों को भागने में मदद करने को लेकर तीन पुलिसकर्मी सहित छह लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम में इलाज के लिए ले जाते समय दो कैदियों को भागने में कथित तौर पर मदद करने को लेकर तीन पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को यहां गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अन्य तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

'इंदौर गौरव दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम किसी गुंड़े, बदमाश, माफिया की दादागिरी चलने नहीं देंगे. हमने पूरे मध्य प्रदेश में 15,000 हजार करोड़ की 21,000 एकड़ ज़मीन माफियाओं से मुक्त कराई है."


 





Champawat ByPoll: चंपावत उपचुनाव में शाम तक कुल 64 फीसदी ही हुआ मतदान

Champawat ByPoll: उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव में शाम तक कुल 64% ही मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था तो वहीं मतदान का समय खत्म होने से कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता से मतदान करने की और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की थी.

प्रशांत किशोर का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के साथ काम नहीं करूंगा क्योंकि...

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के वैशाली में कहा कि 2011-2021 तक मैं 11 चुनावों से जुड़ा रहा, केवल एक चुनाव हार गया जो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ था. तब से मैंने फैसला किया कि मैं उनके (कांग्रेस) साथ काम नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया है.


 





दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया.


 





सिद्धू मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानसा ज़िले के मूसा में किया गया. 29 मई को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


 





कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

सिद्धू मूसेवाला का थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा. उनकी शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. 

कांग्रेस से केवल अजय माकन करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन- पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा से बीजेपी के कृष्ण पवार ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

JMM और कांग्रेस दोनों को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए- कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद

सत्येंद्र जैन को राजनीतिक कारणों से बनाया जा रहा है निशाना- CM अरविंद केजरीवाल

पंजाब से आप से बलबीर सिंह सीचेवाल और परोपकारी विक्रमजीत सिंह साहनी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

लखनऊ में बीजेपी सभी 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

श्रीनगर में ईडी के कार्यालय पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, थोड़ी देर में होगी पूछताछ

सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए किया नामांकन

शिमला के रिज मैदान में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

चंपावत उपचुनाव में 11 बजे तक 33.96% हुआ मतदान

नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

शिमला में रोड शो के दौरान PM मोदी पर बरसाए गए फूल

2 जून को BJP में शामिल होंगे पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल

आज हम सील लिफाफे में कोर्ट को वापस करेंगे कॉपी- वकील विष्णु शंकर जैन

प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट चलाया गया सफाई अभियान

BJP कार्यालय पहुंच रहे सभी राज्यसभा के उम्मीदवार

यूपी में बीजेपी के सभी राज्यसभा के उम्मीदवार पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं लक्ष्मीकांत वाजपेई, बाबूराम निषाद, मिथिलेश कुमार और दर्शना सिंह पार्टी बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं. बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

JK News: नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह का जम्मू में निधन

यूपी विधानसभा के बजट सत्रा का आखिरी दिन

बरेली सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार सभी 7 लोगों की मौत, जिला अस्पातल में होगी पोस्टमार्टम

जालंधर के शिवनगर में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर की हत्या

सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचा शव, मनसा सिविल अस्पताल में हुआ था पोस्टमार्टम

UP Breaking News Live: बरेली में सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

UP Breaking News Live: महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री नहीं दिए जाने के मामले में आज होगी सुनवाई

अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री नहीं दिए जाने के मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होगी. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में दोपहर 2 बजे सुनवाई होने की उम्मीद है. जस्टिस अब्दुल रहमान मसूदी और जस्टिस विक्रम डी चौहान की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.

UP Breaking News Live: वोटिंग के दौरान चंपावत के में बनबसा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे सीएम धामी, मतदाताओं से की मुलाकात

बरेली एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत, 3 महिलाओं समेत 7 की मौत

बरेली में एक एंबुलेंस और डीसीएम के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. जिसमें एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर हुआ है. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. 

सिद्धू मूसेवाला के परिजन पहुंचे मानसा सिविल अस्पताल, वहीं रखा हुआ है गायक का शव

UP Breaking News Live: चंपावत उपचुनाव में लिए सीएम धामी ने की मतदातों से की अपील

UP Breaking News Live: चंपावत उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

UP Breaking News Live: नोएडा के सेक्टर 7 में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

JK Breaking News Live: आवंतीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

UP Breaking News Live: PM नरेंद्र मोदी की अपील के बाद केदारनाथ में लोगों ने चलाया सफाई अभियान

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोलकाता की एक शैल कंपनी से हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. 


मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. मूसेवाला की हत्या में करीब 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.  पंजाब में हुई सिधू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया है. जिसके बाद बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सोमवार को एनआईए कोर्ट का रुख किया. 



केन्द्र की मोदी सरकार अपने आठ साल के कार्यकाल का जश्न एतिहासिक रिज मैदान पर करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर शिमला आ रहे हैं, प्रधानमंत्री का 11 बजे शिमला पहुँचने का कार्यक्रम है. 


ज्ञानवापी मामले में सोमवार को मीडिया में सर्वे के विडियो लीक होने के बाद सोमवार को हिंदू पक्ष के लोग पेनड्राइव और डाटा लिफाफे में रिसीव हुआ है. उस सीलबंद लिफाफे को जज के पास जमा करने जाएंगे. इनका दावा है कि मीडिया में लीक हुआ विडियो इनके माध्यम से नहीं लीक हुआ है. दावा है कि कोर्ट से जो रिसीव हुआ है वो अभी भी सीलबंद है जिसे आज जज को सौपेंगे.


मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह प्रकरण में लॉ की 7 छात्राओें सहित दिल्ली-लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के मामले में अपर जिला जज के न्यायालय में होगी सुनवाई. इस वाद में 13.37 एकड़ भूमि जिसमे शाही ईदगाह मस्जिद भी शामिल है को हटाकर उस स्थान को हिंदुओ को सुपुर्द किये जाने की प्रार्थना की गई है. 


ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगा. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई करने के औचित्य के मुद्दे पर सोमवार को भी मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी नहीं हो पाई. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि चार जुलाई नियत की है. 


जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से श्रीनगर में पूछताछ करेगा. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ₹11करोड से ज्यादा की संपत्ति प्रारंभिक तौर पर जप्त कर चुका है. 


राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को की जाएगी जबकि तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी. 


यूपी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी के सारे उम्मीदवार एक साथ आज नामांकन फाइल करेंगे. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी रहेंगे. मौजूद यूपी में 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है. 


यूपी विधानसभा का मंगलवार को अंतिम दिन है. माना जा रहा है कि सरकार आज सदन में बजट पास करा सकती है. इस दौरान विपक्ष जमकर हंगामान कर सकता है. सदन में आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट अभिभाषण पर अपनी बात रखेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.