News Highlights: आजम खान से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं सपा नेता
News Highlights: अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने जाएंगे. कपिल सिब्बल भी अखिलेश यादव के साथ होंगे. बता दें कि सर गंगाराम अस्पताल में आजम खान भर्ती हैं.
अखिलेश यादव बुधवार को आजम खान से मिलने जाएंगे. कपिल सिब्बल भी अखिलेश यादव के साथ होंगे. बता दें कि सर गंगाराम अस्पताल में आजम खान भर्ती हैं.
राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 विधायकों ने मंगलवार रात को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों पर चर्चा की गई.
पंजाब पुलिस ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो दिन बाद मंगलवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के मामले में मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
गुरुग्राम में इलाज के लिए ले जाते समय दो कैदियों को भागने में कथित तौर पर मदद करने को लेकर तीन पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों को यहां गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अन्य तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम किसी गुंड़े, बदमाश, माफिया की दादागिरी चलने नहीं देंगे. हमने पूरे मध्य प्रदेश में 15,000 हजार करोड़ की 21,000 एकड़ ज़मीन माफियाओं से मुक्त कराई है."
Champawat ByPoll: उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव में शाम तक कुल 64% ही मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां प्रशासन ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था तो वहीं मतदान का समय खत्म होने से कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता से मतदान करने की और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की थी.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के वैशाली में कहा कि 2011-2021 तक मैं 11 चुनावों से जुड़ा रहा, केवल एक चुनाव हार गया जो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ था. तब से मैंने फैसला किया कि मैं उनके (कांग्रेस) साथ काम नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया है.
मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया.
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानसा ज़िले के मूसा में किया गया. 29 मई को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को दोपहर बाद अंतिम संस्कार होगा. उनकी शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.
यूपी में बीजेपी के सभी राज्यसभा के उम्मीदवार पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं लक्ष्मीकांत वाजपेई, बाबूराम निषाद, मिथिलेश कुमार और दर्शना सिंह पार्टी बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं. बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को ताजमहल में एंट्री नहीं दिए जाने के मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होगी. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में दोपहर 2 बजे सुनवाई होने की उम्मीद है. जस्टिस अब्दुल रहमान मसूदी और जस्टिस विक्रम डी चौहान की डिवीजन बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
बरेली में एक एंबुलेंस और डीसीएम के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. जिसमें एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर हुआ है. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोलकाता की एक शैल कंपनी से हुए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. मूसेवाला की हत्या में करीब 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पंजाब में हुई सिधू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया है. जिसके बाद बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सोमवार को एनआईए कोर्ट का रुख किया.
केन्द्र की मोदी सरकार अपने आठ साल के कार्यकाल का जश्न एतिहासिक रिज मैदान पर करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने पर शिमला आ रहे हैं, प्रधानमंत्री का 11 बजे शिमला पहुँचने का कार्यक्रम है.
ज्ञानवापी मामले में सोमवार को मीडिया में सर्वे के विडियो लीक होने के बाद सोमवार को हिंदू पक्ष के लोग पेनड्राइव और डाटा लिफाफे में रिसीव हुआ है. उस सीलबंद लिफाफे को जज के पास जमा करने जाएंगे. इनका दावा है कि मीडिया में लीक हुआ विडियो इनके माध्यम से नहीं लीक हुआ है. दावा है कि कोर्ट से जो रिसीव हुआ है वो अभी भी सीलबंद है जिसे आज जज को सौपेंगे.
मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह प्रकरण में लॉ की 7 छात्राओें सहित दिल्ली-लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के मामले में अपर जिला जज के न्यायालय में होगी सुनवाई. इस वाद में 13.37 एकड़ भूमि जिसमे शाही ईदगाह मस्जिद भी शामिल है को हटाकर उस स्थान को हिंदुओ को सुपुर्द किये जाने की प्रार्थना की गई है.
ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगा. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई करने के औचित्य के मुद्दे पर सोमवार को भी मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी नहीं हो पाई. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि चार जुलाई नियत की है.
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से श्रीनगर में पूछताछ करेगा. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ₹11करोड से ज्यादा की संपत्ति प्रारंभिक तौर पर जप्त कर चुका है.
राज्यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच एक जून को की जाएगी जबकि तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.
यूपी बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी के सारे उम्मीदवार एक साथ आज नामांकन फाइल करेंगे. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी रहेंगे. मौजूद यूपी में 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है. इसमें नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है.
यूपी विधानसभा का मंगलवार को अंतिम दिन है. माना जा रहा है कि सरकार आज सदन में बजट पास करा सकती है. इस दौरान विपक्ष जमकर हंगामान कर सकता है. सदन में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बजट अभिभाषण पर अपनी बात रखेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -