UP Breaking News Highlights: गाजियाबाद में क्रॉकरी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: भारतीय किसान यूनियन (भकियू) से अलग हुए समूह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को महापंचायत की और किसानों के समक्ष आ रही परेशानियों को जोर-शोर से सामने रखा. भकियू (गैर-राजनीतिक) के पदाधिकारियों ने बताया कि उसने 'किसान महापंचायत' के दौरान चीनी मिल, गन्ने का लंबित बकाया, बिजली आपूर्ति और बिजली बिल से संबंधित मुद्दों को उठाया. भकियू (गैर राजनीतिक) के नेता दिगम्बर सिंह ने कहा, “ इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान, भाजपा ने किसानों को राहत देने का वादा किया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक उन पर अमल नहीं किया है.”
सिंह ने कहा, “ अगर सरकार इन मुद्दों पर किसानों को राहत नहीं देती है तो हम इसके खिलाफ पूरे राज्य में अभियान चलाएंगे.” भकियू (गैर-राजनीतिक) इस साल की शुरुआत में गठित किया गया था. यह नरेश टिकैत के नेतृत्व वाले भकियू से अलग होकर बना है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अगस्त को आजमगढ़ जा सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
स्वास्थ विभाग में तबादलों के मामले में जल्द ही कई सीएमओ और सीएमएस पर भी करवाई हो सकती है. प्रदेश के 29 सीएमओ व सीएमएस पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
इन सभी पर स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले को लेकर गलत सूचना देने का आरोप है. लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के डॉक्टर्स की सूचना level-1 के रूप में दी गई जिसके चलते तबादला प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई. हाल ही में 48 डॉक्टरों के तबादले रद्द भी करने पड़े.
स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मांगा स्पष्टीकरण तो जवाब मिला कि उन्होंने सिर्फ हस्ताक्षर किए हैं सूचना रिपोर्ट लिपिकों ने बनाई थी . ऐसे में गड़बड़ी के लिए संबंधित कर्मचारी दोषी है स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों का कहना कि वह इस जवाब से संतुष्ट नहीं क्योंकि सूचना देने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है.
गाजियाबाद में क्रॉकरी की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
गाजियाबाद में क्रॉकरी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'शाम 6:3O बजे सूचना मिली कि भाटिया मोड़ पर क्रॉकरी की एक फैक्ट्री में आग लगी है. तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. आग को नियंत्रित कर लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को बचा लिया गया है.'
देहरादून में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक
देहरादून में सीएम धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, "उद्योगों में कुछ नए संशोधन हम कर रहे हैं. उद्योग मित्र समिति की पिछली बैठक में जो समस्याएं रखी गई थी, उस सभी का समाधान कर दिया गया है."
देहरादून: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, "उद्योगों में कुछ नए संशोधन हम कर रहे हैं। उद्योग मित्र समिति की पिछली बैठक में जो समस्याएं रखी गई थी, उस सभी का समाधान कर दिया गया है।" pic.twitter.com/cxQuypENsB
फिरोजाबाद में मिड-डे-मील के 11 करोड़ 46 लाख रुपये हजम कर गया प्राइमरी स्कूल का टीचर
फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्र कांत शर्मा पर आगरा में विजिलेंस टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है. चंद्रकांत शर्मा ने मिड-डे-मील का 11 करोड़, 46 लाख, 48 हजार, 500 रुपये का घोटाला कर हजम कर लिया, जिसको लेकर विजिलेंस की टीम इसमें आगे भी जांच कर रही है.
तेज बारिश के चलते कानपुर में इलाहाबाद बैंक की बाहर की गिरी दीवार, कई लोग घायल
तेज बारिश के चलते कानपुर में इलाहाबाद बैंक की बाहर की दीवार गिर गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तीन लोगों की हालत नाजुक है.
हिंदू युवा वाहिनी यूपी की सभी इकाईयां भंग, जल्द हो सकता है पुनर्गठन
हिंदू युवा वाहिनी यूपी की इकाई, संभाग, विभाग और उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की इकाई को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक भंग कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह घोषणा की. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुनर्गठन के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है.