UP Breaking News Highlights: गाजियाबाद में क्रॉकरी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 03 Aug 2022 10:25 PM
गाजियाबाद में क्रॉकरी की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

गाजियाबाद में क्रॉकरी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.  मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, 'शाम 6:3O बजे सूचना मिली कि भाटिया मोड़ पर क्रॉकरी की एक फैक्ट्री में आग लगी है. तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. आग को नियंत्रित कर लिया गया है. कोई जनहानि नहीं हुई है. फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को बचा लिया गया है.'

देहरादून में सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक

देहरादून में सीएम धामी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, "उद्योगों में कुछ नए संशोधन हम कर रहे हैं. उद्योग मित्र समिति की पिछली बैठक में जो समस्याएं रखी गई थी, उस सभी का समाधान कर दिया गया है."


 





फिरोजाबाद में मिड-डे-मील के 11 करोड़ 46 लाख रुपये हजम कर गया प्राइमरी स्कूल का टीचर

फिरोजाबाद के टूंडला क्षेत्र के गांव जाजपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक चंद्र कांत शर्मा पर आगरा में विजिलेंस टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है. चंद्रकांत शर्मा ने मिड-डे-मील का 11 करोड़, 46 लाख, 48 हजार, 500 रुपये का घोटाला कर हजम कर लिया, जिसको लेकर विजिलेंस की टीम इसमें आगे भी जांच कर रही है.

तेज बारिश के चलते कानपुर में इलाहाबाद बैंक की बाहर की गिरी दीवार, कई लोग घायल

तेज बारिश के चलते कानपुर में इलाहाबाद बैंक की बाहर की दीवार गिर गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि तीन लोगों की हालत नाजुक है.

हिंदू युवा वाहिनी यूपी की सभी इकाईयां भंग, जल्द हो सकता है पुनर्गठन

हिंदू युवा वाहिनी यूपी की इकाई, संभाग, विभाग और उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की इकाई को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक भंग कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह घोषणा की. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुनर्गठन के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है.

उत्तराखंड के 7 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के 7 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और चंपावत में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

5 साल में गोरखपुर ने अपनी तस्वीर बदली- सीएम योगी

सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा- आज मुझे एक साथ 125 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण का अवसर प्राप्त हो रहा है.सभी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि  5 साल में गोरखपुर ने अपनी तस्वीर बदली है. सीएम ने कहा कि  गोरखपुर को लोग माफिया और मच्छर के लिए जानते थे. मुम्बई और दिल्ली जैसी सड़के इसकी पहचान है, एम्स है. फर्टिलाइजर शुरू हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कति  बीआरडी में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा के साथ पुनः संचालित है. देश में कहीं शहर के इतने करीब एयरपोर्ट नहीं मिलेगा. सीएम ने कहा कि  गोरखनाथ समेत सभी मार्ग 4 लेन के मिलेंगे.

स्वतंत्रता दिवस पर घर घर पहुँचेगी 'योगी की पाती'

स्वतंत्रता दिवस पर घर घर पहुँचेगी 'योगी की पाती' आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत, हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर 'CM योगी की पाती' पहुंचेगी पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के आमजनमानस को संदेश  देंगे. योगी सरकार के वृहद अभियान 'योगी की पाती' की कार्ययोजना तैयार हो गई है.  प्रदेश के 3 करोड़ घरों में  CM योगी की पाती पहुंचेगी.

सीएम योगी ने बटन दबाकर 125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

सीएम योगी ने बटन दबाकर 125 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट में नव नियुक्त दो एडिशनल जजों ने ली शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट में नव नियुक्त दो एडिशनल जजों ने शपथ ली. जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ल ने न्यायमूर्ति पद की शपथ ली.  चीफ जस्टिस के न्याय कक्ष में  शपथ ग्रहण समारोह,
आयोजित हुआ. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल ने नवनियुक्त एडीशनल जजों को शपथ दिलायी.  

दिहाड़ी मजदूर चंद घंटों के लिए बन गया 'अरबपति' 

एक दिहाड़ी मजदूर अचानक अरबपति बन गया- भले ही कुछ ही घंटों के लिए. राजस्थान में एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले दिहाड़ी मजदूर बिहारी लाल (45) ने अपने गांव के एक जनसेवा केंद्र से बैंक ऑफ इंडिया के अपने जनधन खाते से 100 रुपये निकाले. कुछ मिनट बाद, उसे एक एसएमएस मिला, जिसमें उसके खाते में शेष राशि 2,700 करोड़ रुपये की दिखाई गई. वह उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अपने पैतृक स्थान पर था, क्योंकि मानसून सीजन के कारण ईंट-भट्ठा इकाई बंद थी. बिहारी लाल को जब यकीन नहीं हुआ तो वह बैंक मित्र के पास गया. उन्होंने खाते की जांच की और उसके खाते में शेष राशि 2,700 करोड़ रुपये होने की पुष्टि की.

कानपुर में 'कलमा' मामले में स्कूल प्रबंधक पर मामला दर्ज 

कानपुर के फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पर एक अभिभावक द्वारा सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को 'कलमा' पढ़ने के लिए कहे जाने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला दर्ज किया गया है. सीसामऊ के एसीपी निशंक शर्मा ने कहा, "शिकायत के बाद सीसामऊ पुलिस स्टेशन में स्कूल प्रबंधक सुमित मखीजा के खिलाफ धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 और धारा 295-ए (जानबूझकर) के तहत मामला दर्ज किया गया है और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, जिसका उद्देश्य भारतीय दंड संहिता के किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके आहत करना है."

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर गिराने के लिए 15 दिनों तक पलवल से आएगा विस्फोटक

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर के लिए विस्फोटक लाने की अनुमति पुलिस ने कंपनी को दे दी है. मंगलवार देर रात पुलिस की तरफ से एडिफिस कंपनी को अनुमति दी गई है. सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स दोनों की ऊंचाई 101-101 मीटर है. नोएडा पुलिस से मिली अनुमति के बाद आप एडिफिस कंपनी पलवल से विस्फोटक ला सकेगी और उसे नोएडा पुलिस एस्कॉर्ट भी करेगी मिली.

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अप्रैल में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों एवं पुलिस पर पथराव करने और स्थानीय लोगों को भड़काने के आरोप में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के हल्दिया का रहने वाला सनवर मलिक इस मामले में वांछित था. इस मामले में अब तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने उसे ‘‘घोषित अपराध’’ करार दिया था और उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी.


 

हत्या के 15 साल पुराने मामले में चार युवकों को उम्रकैद

मथुरा जिले की एक अदालत ने एक छात्र की हत्या के 15 साल पुराने मामले में दोषी चार युवकों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजू सिंह ने बताया कि 22 फरवरी 2007 को बलदेव थाना क्षेत्र के सेलखेड़ा पटलौनी गांव के निकट खेत में एक युवक का कटा हुआ सिर मिला था. दूसरे दिन 23 फरवरी को बलदेव थाना क्षेत्र में अवैरनी के यौन्नी गांव के एक खेत के कुएं में युवक का धड़ बरामद हुआ था. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त सादाबाद के घूंसा गांव निवासी के रूप में की गयी थी. मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) हरेंद्र प्रसाद ने उपलब्ध साक्ष्य एवं दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद चारों आरोपियों अनूप, संजय, समय सिंह और विजय को छात्र की हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.


 

झांसी में आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की

उत्तर प्रदेश के झांसी में आयकर विभाग ने बुधवार को छापेमारी की. विभाग ने झांसी के तीन बड़े बिल्डर्स के घर छापा मारा. मिली जानकारी के अनुसार IT डिपार्टमेंट ने बसेरा बिल्डर्स , और घनाराम कंट्रक्शन के मालिकों के ठिकानों पर छापा मारा. सूत्रों का दावा है कि घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता श्याम सुंदर यादव की है. उन्होंने इससे पहले बुंदेलखंड में तमाम डैम बनाए हैं. इसके अलावा विभाग ने रियल एस्टेट कारोबारी विजय सराओगी के यहां भी छापा मारा. 

प्रो. रविकांत पर हमला करने का आरोपी छात्र कार्तिक पांडे विश्वविद्यालय से निष्कासित

लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. रविकांत पर हमला करने का आरोपी छात्र कार्तिक पांडे विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है. घटना के बाद प्रकरण की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाकर एक्शन लिया गया

उपराष्ट्रपति चुनाव पर बसपा का बड़ा फैसला

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में  NDA के प्रत्याशी के पक्ष में एलान किया है. इस बाबत मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया.

गाजियाबाद आठ अगस्त से लागू हो जाएंगे जमीनों के नए सर्किल रेट

गाजियाबाद में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ गए हैं और वो आठ अगस्त से लागू हो जाएंगे. जमीनों के प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी दिन है. अभी तक पांच दिन में महज सात आपत्तियां दर्ज हुई हैं. ऐसे में प्रस्तावित किए गए सर्किल रेट हूबहू लागू हो सकते हैं. छह साल बाद सर्किल रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिले में सबसे ज्यादा वेव सिटी और इसके पास प्लॉट का सर्किल रेट बढ़ाया गया, यहां करीब 20 से 22 फीसदी की बढ़ोतरी की गई. वेव सिटी में जमीन का सर्किल रेट 14000 से लेकर 14500 रुपये प्रति वर्गमीटर था. अब यह बढ़कर 16800 रुपये से लेकर 17500 रुपये प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित किया गया है.

स्वास्थ विभाग में तबादलों पर कई सीएमओ और सीएमएस पर भी कार्रवाई के आसार

स्वास्थ विभाग में तबादलों के मामले में जल्द ही कई सीएमओ और सीएमएस पर भी करवाई  हो सकती है. प्रदेश के 29 सीएमओ व सीएमएस पर कार्रवाई की तलवार  लटकी हुई है.  इन सभी पर स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले को लेकर गलत सूचना देने का आरोप है. लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के डॉक्टर्स की सूचना level-1 के रूप में दी गई जिसके चलते तबादला प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई. हाल ही में 48 डॉक्टरों के तबादले रद्द भी करने पड़े.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: भारतीय किसान यूनियन (भकियू) से अलग हुए समूह ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को महापंचायत की और किसानों के समक्ष आ रही परेशानियों को जोर-शोर से सामने रखा. भकियू (गैर-राजनीतिक) के पदाधिकारियों ने बताया कि उसने 'किसान महापंचायत' के दौरान चीनी मिल, गन्ने का लंबित बकाया, बिजली आपूर्ति और बिजली बिल से संबंधित मुद्दों को उठाया. भकियू (गैर राजनीतिक) के नेता दिगम्बर सिंह ने कहा, “ इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान, भाजपा ने किसानों को राहत देने का वादा किया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक उन पर अमल नहीं किया है.”


सिंह ने कहा, “ अगर सरकार इन मुद्दों पर किसानों को राहत नहीं देती है तो हम इसके खिलाफ पूरे राज्य में अभियान चलाएंगे.” भकियू (गैर-राजनीतिक) इस साल की शुरुआत में गठित किया गया था. यह नरेश टिकैत के नेतृत्व वाले भकियू से अलग होकर बना है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अगस्त को आजमगढ़ जा सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.


स्वास्थ विभाग में तबादलों के मामले में जल्द ही कई सीएमओ और सीएमएस पर भी करवाई  हो सकती है. प्रदेश के 29 सीएमओ व सीएमएस पर कार्रवाई की तलवार  लटकी हुई है. 
इन सभी पर स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले को लेकर गलत सूचना देने का आरोप है. लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के डॉक्टर्स की सूचना level-1 के रूप में दी गई जिसके चलते तबादला प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई. हाल ही में 48 डॉक्टरों के तबादले रद्द भी करने पड़े.


स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मांगा स्पष्टीकरण तो जवाब मिला कि उन्होंने सिर्फ हस्ताक्षर किए हैं सूचना रिपोर्ट लिपिकों ने बनाई थी . ऐसे में गड़बड़ी के लिए संबंधित कर्मचारी दोषी है  स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों का कहना कि वह इस जवाब से संतुष्ट नहीं क्योंकि सूचना देने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.