UP Breaking News Live: वाराणसी में बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए कसी कमर, हर बूथ पर बनाई समितियां
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने गोवध अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आरोपी बनाए गए एक व्यक्ति को अग्रिम जमानत देते हुए कहा कि मामले में पेश सबूत ‘सतही’ प्रतीत होते हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति मोहम्मद फैज आलम खान की एकल पीठ ने जुगाड़ी उर्फ नजीमुददीन की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए पारित किया. पीठ ने कथित ‘घटिया’ साक्ष्य के आधार पर गोवध अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की संशोधित किताबों को अपने स्कूलों में चालू सत्र से ही पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है, जिसमें 12वीं कक्षा की इतिहास की किताबों से मुगल बादशाह और दरबारों के अंश हटा दिये गए हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘हम अपने छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाते हैं, जो भी संशोधित संस्करण में है उसका पालन किया जाएगा.’’
आगरा जिले के थाना जैतपुर में सोमवार तडक़े पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जोन) सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कमतरी रोड की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी, इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर में निवास करने की पेशकश की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने उनसे मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की.
देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. गौरीबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नवीन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चरियांव खास निवासी बैजनाथ राजभर (45) गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर उभांव गांव के समीप सड़क के किनारे मकान बनवा कर परिवार सहित रहते थे और सोमवार की सुबह रोज की तरह सैर के लिये निकले थे.
10 से 16 अप्रैल तक होगा संकट मोचन संगीत समारोह
वाराणसी में 10 से 16 अप्रैल तक होगा संकट मोचन संगीत समारोह. सोनू निगम सहित पंजाब के गायक जसबीर जस्सी और अनूप जलोटा प्रस्तुति देंगे. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा संकट मोचन संगीत समारोह. 6 दिन तक चलेगा संकट मोचन संगीत समारोह.
सियासी दलों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं नेता
यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 1 हफ्ते के भीतर हो सकता है ऐसे में सियासी दलों ने अपनी तैयारी तो तेज कर दी है. लेकिन टिकट के जो आवेदनकर्ता है वह भी अब टिकट पाने की चाह में सियासी दलों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. बात चाहे सत्ताधारी बीजेपी की हो या फिर समाजवादी पार्टी की, हर एक दफ्तर के बाहर अलग-अलग जिलों से ऐसे तमाम टिकट के आवेदनकर्ता आ रहे हैं.
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित- भूपेंद्र चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा 1992 से लेकर अब तक 30-31 साल में सिर्फ मुलायम सिंह यादव से अखिलेश यादव तक ही पहुंची है. सपा ने अपने समर्थक और विरोधियों के आधार पर काम किया. हमने ऐसा नहीं किया, हमारी जो भी योजनाएं हैं वह सबके लिए हैं. हम अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित हैं.
सपा ने समाज के एक बड़े तबके को लज्जित करने का काम किया- भूपेंद्र चौधरी
कांशीराम की प्रतिमा के अनावरण को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र है कि वो जाति और वर्ग विशेष की राजनीति करती है. सपा ने समाज के एक बड़े तबके को लज्जित करने का काम किया है. 1995 में किस तरह से मायावती को लज्जित किया गया, उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र जैसी स्थिति बनी ये किसी से छुपा नहीं है.
UCC पर काफी काम हो गया है- धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हम सख्ती से हटाएंगे. हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी. UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है. इस पर कार्य अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा.