UP Breaking News Live: वाराणसी में बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए कसी कमर, हर बूथ पर बनाई समितियां

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 04 Apr 2023 07:00 PM
10 से 16 अप्रैल तक होगा संकट मोचन संगीत समारोह

वाराणसी में 10 से 16 अप्रैल तक होगा संकट मोचन संगीत समारोह. सोनू निगम सहित पंजाब के गायक जसबीर जस्सी और अनूप जलोटा प्रस्तुति देंगे. प्रत्येक साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा संकट मोचन संगीत समारोह. 6 दिन तक चलेगा संकट मोचन संगीत समारोह.

सियासी दलों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं नेता

यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान 1 हफ्ते के भीतर हो सकता है ऐसे में सियासी दलों ने अपनी तैयारी तो तेज कर दी है. लेकिन टिकट के जो आवेदनकर्ता है वह भी अब टिकट पाने की चाह में सियासी दलों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. बात चाहे सत्ताधारी बीजेपी की हो या फिर समाजवादी पार्टी की, हर एक दफ्तर के बाहर अलग-अलग जिलों से ऐसे तमाम टिकट के आवेदनकर्ता आ रहे हैं.

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित- भूपेंद्र चौधरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा 1992 से लेकर अब तक 30-31 साल में सिर्फ मुलायम सिंह यादव से अखिलेश यादव तक ही पहुंची है. सपा ने अपने समर्थक और विरोधियों के आधार पर काम किया. हमने ऐसा नहीं किया, हमारी जो भी योजनाएं हैं वह सबके लिए हैं. हम अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित हैं.

सपा ने समाज के एक बड़े तबके को लज्जित करने का काम किया- भूपेंद्र चौधरी

कांशीराम की प्रतिमा के अनावरण को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र है कि वो जाति और वर्ग विशेष की राजनीति करती है. सपा ने समाज के एक बड़े तबके को लज्जित करने का काम किया है. 1995 में किस तरह से मायावती को लज्जित किया गया, उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र जैसी स्थिति बनी ये किसी से छुपा नहीं है.

UCC पर काफी काम हो गया है- धामी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हम सख्ती से हटाएंगे. हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी. UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है. इस पर कार्य अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा.

किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर- ओवैसी

जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर आती है. बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग के हवाले किया गया, एक मस्जिद के मीनार को तोड़ा गया और मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया गया तो इससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश हुई है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

रामनवमी की शोभायात्रा को शांति से नहीं निकलने दिया जाता है- अनुराग ठाकुर

रामनवमी की शोभायात्रा को शांति से नहीं निकलने दिया जाता है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री कहती हैं कि हिंदू इस इलाके में ना जाएं तो क्या मुख्यमंत्री ही समाज को बांटने के लिए आगे आ गईं है: रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

बंगाल के राज्यपाल दार्जिलिंग से लौटे, हुगली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस मंगलवार को दार्जिलिंग से लौट आए हैं और वह हुगली जिले में रिसड़ा और श्रीरामपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बोस राज्य के उत्तरी क्षेत्र स्थित पर्वतीय क्षेत्र में जी-20 बैठक के लिए गए थे.

यूपी में नया आयोग ही कराएगा TET की परीक्षा

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. यह आयोग बेसिक, माध्यमिक, उच्च और प्राविधिक कॉलेजों में शिक्षकों का चयन करेगा. अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में नवीन आयोग से ही होगी शिक्षक भर्ती. नया आयोग ही TET की परीक्षा कराएगा.

लुधियाना में रिश्वत के आरोप में दो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को पकड़ा है. सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि लुधियाना शहर के डेलहों पुलिस थाने में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल जगप्रीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने तथा लेने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

हुगली के रिशरा और सेरामपुर इलाकों में धारा 144 लागू- चंदननगर पुलिस आयुक्त

पश्चिम बंगाल: कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हुगली जिले के रिशरा और सेरामपुर इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई: चंदननगर पुलिस आयुक्त

नोएडा में पांच से 16 अप्रैल तक चलेगा बाराही मेला

गौतम बुद्ध नगर जिला के सूरजपुर में वर्षों से आयोजित हो रहा ‘बाराही मेला’ इस बार पांच से 16 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होगा. सोमवार को बाराही मेला प्रांगण में भूमि पूजन के बाद एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

कुख्यात बदमाश दीपक ‘बॉक्सर’ मेक्सिको में गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने FBI की मदद से, राष्ट्रीय राजधानी के वांछित बदमाशों में से एक दीपक ‘बॉक्सर’ को मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

हमारी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, बची हुई 100 सीटें हैं उस पर चर्चा होगी- खरगे

हमारी सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग है, जो बची हुई 100 सीटें हैं उस पर चर्चा होगी. कमेटी के लोग अपनी राय देंगे इसके बाद कोई निर्णय होगा: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

हैदराबाद में भीड़ के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, आठ आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद में भीड़ के कथित हमले में एक निरीक्षक और चार कांस्टेबल समेत सात लोग घायल हो गये. इस सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात चारमीनार के पास उस वक्त हुई जब मैलर देवपल्ली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम सोने की तस्करी की सूचना मिलने के बाद दो लोगों से पूछताछ करने के लिए एक इमारत में गई थी.

हैदराबाद में भीड़ के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल, आठ आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद में भीड़ के कथित हमले में एक निरीक्षक और चार कांस्टेबल समेत सात लोग घायल हो गये. इस सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात चारमीनार के पास उस वक्त हुई जब मैलर देवपल्ली पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों की एक टीम सोने की तस्करी की सूचना मिलने के बाद दो लोगों से पूछताछ करने के लिए एक इमारत में गई थी.

Watch: BHU में देर रात मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ का आरोप

दिल्ली में कोरोना वायरस के 293 नए मामले सामने आये, 2 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,532 हो गई है.

Watch: मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने कैब चालक की पिटाई की

हिसार से आ रहे ट्रक से इटावा में 625 पेटियों में 6600 लीटर शराब बरामद

हमें शराब से भरे ट्रक की बिहार जाने की सूचना मिली थी. हमने ट्रक को कब्जे में लिया जिसे सड़े हुए लहसुन से ढ़का था. हमें 625 पेटियों में 6600 लीटर शराब मिली. इसकी कीमत 70 लाख और ट्रक की कीमत 30 लाख रुपए है. यह ट्रक हिसार से चला था. यह पहले भी बिहार, ओड़िशा, बंगाल ले जा चुके हैं: SSP संजय कुमार वर्मा, इटावा

ओडिशा के क्योंझर में 100 से ज्यादा दुकान जलकर खाक

ओडिशा के क्योंझर शहर के एक बाजार में सोमवार को आग लगने से कम से कम 100 दुकान जलकर खाक हो गईं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गई.

नूरानी मस्जिद के पास विवाद में दो पक्षों में पत्थरबाजी- गाजियाबाद पुलिस

विजयनगर थाना अंतर्गत 2 अप्रैल की रात नूरानी मस्जिद के पास एक प्लॉट पर गेट लगाने के विवाद में दो पक्षों में पत्थरबाजी हुई. मौके से 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया. शांति व्यव्सथा कायम है: ज्ञान प्रकाश राय, ACP विजयनगर, गाजियाबाद

दिल्ली-NCR में आज रात हुई तेज बारिश

दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के तेज बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखा गया.

दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

हरियाणा के सोनीपत में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल दो लोगों को संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

AIDMK की कार्यकारिणी की बैठक सात अप्रैल को

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIDMK) की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को चेन्नई में होगी. पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के मुताबिक, के पलानीस्वामी को पार्टी महासचिव बनाए जाने के बाद यह इस तरह की पहली बैठक होगी.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने गोवध अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आरोपी बनाए गए एक व्यक्ति को अग्रिम जमानत देते हुए कहा कि मामले में पेश सबूत ‘सतही’ प्रतीत होते हैं. यह आदेश न्‍यायमूर्ति मोहम्‍मद फैज आलम खान की एकल पीठ ने जुगाड़ी उर्फ नजीमुददीन की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए पारित किया. पीठ ने कथित ‘घटिया’ साक्ष्य के आधार पर गोवध अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आरोपी को अग्रिम जमानत दे दी.


उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की संशोधित किताबों को अपने स्कूलों में चालू सत्र से ही पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है, जिसमें 12वीं कक्षा की इतिहास की किताबों से मुगल बादशाह और दरबारों के अंश हटा दिये गए हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘हम अपने छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाते हैं, जो भी संशोधित संस्करण में है उसका पालन किया जाएगा.’’


आगरा जिले के थाना जैतपुर में सोमवार तडक़े पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (पूर्वी जोन) सोनम कुमार ने बताया कि सोमवार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कमतरी रोड की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी, इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी.


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर में निवास करने की पेशकश की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने उनसे मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की.


देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. गौरीबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नवीन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चरियांव खास निवासी बैजनाथ राजभर (45) गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर उभांव गांव के समीप सड़क के किनारे मकान बनवा कर परिवार सहित रहते थे और सोमवार की सुबह रोज की तरह सैर के लिये निकले थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.