UP Breaking News Live: बिजनौर दौरे पर सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
UP Breaking News Live: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विधानसभा के प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी का गठन कर दिया है. जो भर्तियां गड़बड़ पाई जाएं, उनको निरस्त किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीतापुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी और उसके नेता डीरेल चुके हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश और भारत से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी को जनता ने 4 बार नकार दिया है, इन्हें बस विदेश में छुट्टी मनाने से मतलब है. गरीबों से इनका कोई लेना देना नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर जिले में 72 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में रैली के दौरान कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. देश में भविष्य, महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से देश में नफरत बढ़ रही है. नफरत से लोग और देश बटता है जिससे देश कमजोर होता है.
जम्मू के सैनिक कॉलोनी में कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है.
झारखंड स्थित दुमका के एसपी ने कहा है कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है.
उत्तर प्रदेश में दिल्ली-NCR के तर्ज पर SCR यानी राज्य राजधानी क्षेत्र का गठन किया जा रहा है. इसमें 7 ज़िलों को शामिल किया जाएगा. इस योजना को पूरा करने के लिए 2 कमेटी का गठन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में नुमाइश खेत को बागेश्वर मंदिर से जोड़ने वाले एक पुल समेत अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया.
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. बता दें कि महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली होगी.
उत्तराखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर स्थित बैजनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक शुरू हो गई है. JDU राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. कार्यकारणी की ये बैठक पटना में हो रही है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हुआ है. वहीं यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है.
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें.
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के लोक निर्माण विभाग (PWD) गेस्ट हाउस में पौधे लगाए और विकास परियोजनाओं पर अधिकारियों और हितधारकों के साथ बैठक की.
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी के 'हल्ला बोल' मार्च के लिए दिल्ली पहुंचे. बता दें कि महंगाई के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली होगी.
जम्मू-कश्मीर: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद जम्मू पहुंचे. यहां वह सैनिक कॉलोनी में एक जनसभा करेंगे.
दिल्ली: कांग्रेस आज रामलीला मैदान पर महंगाई को लेकर 'हल्ला बोल' रैली निकालेगी. इसके लिए रामलीला मैदान में तैयारियां की जा रही हैं.
दिल्ली: गुलाम नबी आजाद अपने दिल्ली के आवास से जम्मू के लिए रवाना हुए, जहां वे जम्मू सैनिक कॉलोनी में जनसभा करेंगे.
महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हुई. यहां बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. शहर में रविवार को भी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली: राजौरी गार्डन इलाके के एक टेंट हाउस में आग लग गई. फायर ऑफिसर एस.के. दुआ ने बताया, "हमें रात 1 बजे कॉल आई थी कि टेंट हाउस में आग लगी है. फायर टेंडर की 23 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."
उत्तर प्रदेश: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले लोगों ने गणेश जी की पूजा की. एक व्यक्ति ने बताया, "भारत-पाकिस्तान का मैच जब भी होता है तो ये युद्ध जैसा होता है. गणेश चतुर्थी का समय चल रहा है और आज हमने सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश जी की आरती कर उनसे भारत की जीत की कामना की है."
दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली रविवार को होगी. कांग्रेस रविवार से देश भर में महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.
लखनऊ: डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरे में छात्रा द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. ADCP मनीषा सिंह ने बताया, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. छात्र अपनी बात रखने के लिए इकट्ठा हुए, हमने उनके मुद्दे जानने की कोशिश की है."
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: कांग्रेस रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में वृद्धि को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए एक रैली करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेता ‘‘महंगाई पर हल्ला बोल’’ रैली को संबोधित करेंगे. इसमें देश के अन्य हिस्सों के अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह रैली सात सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक विपक्षी पार्टी की 3,500 किलोमीटर की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ से पहले हो रही है. जहां राहुल गांधी देश भर में यात्रा कर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर जोर देंगे और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देंगे.
यूपी के बरेली में एक युवक की हत्या करके शव पेड़ पर लटका देने का मामला सामने आया है. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मुस्लिम समुदाय की लड़की से मोहब्बत करता था. आरोप है कि बीती रात लड़की के परिजन उसको उठाकर अपने साथ ले गए और फिर उसकी हत्या करके शव पेड़ पर लटका दिया. इस दौरान कुछ ऑडियो भी वायरल हुई है. जिसमें युवक उन लोगों से रहम की भीख मांग रहा है कि मुझे छोड़ दो लेकिन हत्यारों को उस पर दया नहीं आई. हत्या के बाद गुसाये ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है.
अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने विवादित घोषणा की है कि झारखंड के सामान्य परिवार की अंकिता ने मरते वक्त कहा था जैसे मैं तड़प कर मर रही हूं. वैसे ही उसको भी सजा मिले इसीलिए जो भी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारेगा, उसे 11 लाख का इनाम अपनी तरफ से दूंगा. इसीलिए हिंदू संगठनों से मेरी अपील है की अंकिता जैसी बहन को न्याय नहीं मिला है. इसलिए मैंने घोषणा की है कि जो भी पेट्रोल डालकर आग लगाकर शाहरुख को मारेगा उसे 11 लाख का ईनाम दूंगा.
पटना प्रदेश जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि वर्ष-2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी. अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें और मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव वर्ष-2020 में बीजेपी के षडयंत्र से हमारी सीटें कम हो गयी.
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विधानसभा के प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी का गठन कर दिया है. हमने कमेटी के गठन के लिए अनुरोध किया था कि एक कमेटी का गठन करें और जितनी भी भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतें हैं, सभी की जांच कराएं. जो भर्तियां गड़बड़ पाई जाएं, उनको निरस्त किया जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -