UP Breaking News Live: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, 'जनता दर्शन' के दौरान सुनीं लोगों की समस्याएं
UP Breaking News Live: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर शनिवार को तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर होने से एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: शामली जिले के कांधला कस्बे के एक मोहल्ले में शनिवार सुबह एक दुकान से दूध खरीदने आई 16 वर्षीय नाबालिग से दुकानदार ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. कांधला के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमरदीप मौर्य ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि कांधला पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर सरफराज नामक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को होने वाले मतदान से पूर्व सत्तारूढ़ बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की शनिवार को मांग की. बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा के ‘‘अराजक तत्वों’’ पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. वहीं, सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन में अनुरोध किया है कि बीजेपी द्वारा कथित रूप से ‘‘बनवाये जा रहे फर्जी आधार कार्ड के आधार पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन फर्जी मतदान करने की साजिश को रोकने के लिए’’ ठोस कार्रवाई की जाये.
मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र में एक कार सवार द्वारा 11 वर्षीय नाबालिग किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. क्षेत्राधिकारी (सदर देहात) देवेश सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि गंगानगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार सुबह उसकी बेटी दूध लेने गयी थी, तभी रास्ते में उसे कोई कार में जबरन बैठाकर ले गया और एक घंटे बाद उसे सड़क पर छोड़ गया. महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली इलाके में शनिवार को तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर होने से एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि फतेहपुर निवासी आशीष कुमार तीन अन्य लोगों अंजू सिंह, सत्या और दीपक मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ दर्शन करने गया था और वहां से लौटते समय राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास उसकी कार एक अन्य कार से टकरा गई. उन्होंने बताया कि दोनों कारों की रफ्तार तेज थी.
देश के पांच राज्यों में विधानसभाओं की छह सीट और मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच दिसंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम समाप्त हो गया. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार का मुकाबला बीजेपी से है.
प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए- गौतम गंभीर
हमारे पास टैक्स पेयर के हजारों करोड़ रुपए नहीं हैं जो हम अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगाएं, हमारे पास सच्चाई है. प्रधानमंत्री ने 3000 से ज्यादा जहां झुग्गी वहीं मकान दे दिए अगर ये दिल्ली सरकार ने किया होता तो 3 लाख का प्रचार करते: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर
गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में कल 93 सीटों पर होगी वोटिंग
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी जारी है. मतदान केंद्रो पर ईवीएम भेजी जा रही है. दूसरे चरण में कल 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
गुजरात में लोग बीजेपी से नाराज हैं, महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं- सीएम बघेल
हिमाचल से हमे अच्छे संकेत आ रहे हैं. मुझे विश्वास है कि वहां की जनता को कांग्रेस में भरोसा है. गुजरात में लोग बीजेपी से नाराज हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. वहां के लोग अपने मुद्दों पर मतदान करेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
राजस्थान में पार्टी एकजुट, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सफल बनाने पर ध्यान: सचिन पायलट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के हालिया घटनाक्रमों का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर असर होने की धारणा को खारिज करते हुए रविवार को कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई पूरी तरह एकजुट है तथा फिलहाल इस बात पर ध्यान है कि प्रदेश में यात्रा को दूसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा सफल बनाया जाए.
मंगलुरु और मुंबई के बीच नौ दिसंबर से चलेगी विशेष ट्रेन
कोंकण रेलवे सर्दियों में यात्रियों की अधिक भीड़ के मद्देनजर मध्य रेलवे के साथ मिलकर मुंबई और मंगलुरु के बीच विशेष ट्रेन का संचालन करेगी. रविवार को यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि ट्रेन संख्या 01453 लोकमान्य तिलक (टी)-मंगलुरु जंक्शन स्पेशल (साप्ताहिक) नौ दिसंबर से छह जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक स्टेशन से रात सवा 10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम पांच बजकर पांच मिनट पर वह मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी.