UP Breaking News Live: आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयप्रदा को राहत, रामपुर कोर्ट से मिली जमानत
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री हुई. इसके बाद बुधवार को कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा शुरू हो चुकी है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: मथुरा जनपद के श्रीकृष्ण जन्मभूमि—ईदगाह विवाद में मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से दीवानी न्यायाधीश सीनियर डिवीजन (तृतीय) की अदालत में याचिका दाखिल कर अदालत द्वारा अमीन से मौका मुआयना के समय वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के विशेषज्ञ को भी शामिल करने की मांग की गई. अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तिथि नियत की है.
सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में प्रयास करने का निर्देश दिया और कहा कि हादसों को न्यूनतम करने के लिए फाइव-ई यानी ‘एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और एनवायरमेंट’ पर ध्यान देते हुए एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है. सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में उक्त निर्देश दिए.
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास द्वारा उत्तर प्रदेश में शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के एक दिन बाद मंगलवार को राम मंदिर न्यास के सचिव चंपत राय ने भी यात्रा की सराहना की है. फैजाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार देर शाम न्यास की बैठक में शामिल होने के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चंपत राय ने कहा, ''देश में पैदल चल रहे एक युवक का मैं आभार व्यक्त करता हूं, मैं उसके इस कदम की सराहना करता हूं.''
उत्तराखंड में गंगोत्री और अन्य स्थानों पर मंगलवार शाम को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि गंगा के उद्गम गोमुख, हर्षिल, नेलांग घाटी, धराली, मुखबा, उपला तकनौर और लोकप्रिय पर्यटन स्थल क्यारकोटी में भी हिमपात हुआ है. उन्होंने बताया कि निचले इलाकों में बर्फीली ठंडी हवाएं चलीं. बर्फबारी सेब उत्पादकों के लिए खुशी लेकर आई है.
लखनऊ के चारों सरकारी केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का भंडार खत्म
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा मुस्तैदी दिखाए जाने के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारों सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 रोधी टीकों का भंडार खत्म हो गया है, जिससे लोगों को एहतियाती खुराक हासिल करने में परेशानी हो रही है.
नोएडा वेस्ट में तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया गया ऑपरेशन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. DFO प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा, "7 टीमें इसमें काम कर रही हैं. कल रात से हम यहां पर हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आज उसे रेस्क्यू कर पाएं. बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर पर इसका मूवमेंट देखा गया है."
UP: अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो चचेरे भाइयों की मौत
फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के सड़क किनारे खड्ड में जा पलटने से उस पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी तथा एक अन्य युवक घायल हो गया.
कश्मीर में जानलेवा ठंड, लगातार तीसरी रात पारा शून्य से नीचे
कश्मीर घाटी में लगातार तीसरी रात पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर में मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.
राजस्थान: फतेहपुर सीकर और चूरू में पारा शून्य से नीचे लुढ़का
राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी का दौर बुधवार को भी जारी रहा. राज्य में मंगलवार रात फतेहपुर सीकर और चूरू में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री नीचे, जबकि चूरू में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, अंता में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री, सीकर में 2.0 डिग्री, करौली में 2.2 डिग्री, पिलानी में 2.7 डिग्री, बूंदी में 3.4 डिग्री, धौलपुर में 3.6 डिग्री और बीकानेर में 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा.