UP Breaking News Highlights: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ तय नहीं हुए आरोप, आधार कार्ड मामले में 17 मार्च को होगी सुनवाई

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 04 Mar 2023 10:55 PM
लखनऊ में पहली बार होगा डॉग फैशन शो

लखनऊ के दिलकुशा फुटबॉल ग्राउंड में कल रविवार (5 मार्च) को दोपहर 4 बजे डॉग फैशन शो होगा. इस शो में कई ब्रीड के सैंकड़ों डॉग तैयार होकर रैंप वॉक करेंगे और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इल शो में शामिल होंगे.

क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर मजदूर की मौत

महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर नीचे गिरे एक मजदूर की गिट्टी में दबकर मौत हो गयी. पनवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शशि कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात पनवाड़ी क्षेत्र में एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने की ईकाई) में महेबा गांव का रहने वाला मजदूर छोटेलाल (45) गिट्टी तुड़ाई कर रहा था, इसी दौरान वह मशीन के पट्टे में फंसकर गिर गया और ऊपर से गिर रही गिट्टियों के ढेर में दब गया.

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक खत्म, RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले भी रहे मौजूद

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आज हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में केवल कोर कमेटी के ही सदस्य शामिल नहीं हुए, बल्कि संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहे. इसके साथ ही दोंनों क्षेत्र प्रचारक अनिल और महेंद्र भी आज की इस बैठक में मौजूद रहे. लगभग 2 घंटे तक मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक हुई. मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के संबंध में यह बैठक हुई. लोकसभा चुनाव में कैसे समन्वय बनाया जाए इसे लेकर ही बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा हुई. वहीं दत्तात्रेय होसबोले ने अपनी तरफ से कुछ निर्देश भी सभी को दिए हैं. खासतौर से उन सीटों को लेकर जो बीजेपी नहीं जीत पाई थी, आने वाले दिनों में इस बैठक का बीजेपी की चुनावी रणनीति में भी असर दिखेगा.

महोबा में मधुमक्खियों के हमले से 100 से ज्यादा लोग घायल

महोबा में मधुमक्खियों के हमले से 100 से अधिक लोग घायल होने की खबर सामने आई है. यहां पर कब्रिस्तान में मिट्टी (अंतिम संस्कार) के दौरान मधुमक्खियां हमलावर हुई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राइवेट अस्पतालों में घायल युवकों का इलाज हो रहा है. 

मेडिकल कॉलेज में एक ही सिरिंज से लगाए कई इंजेक्शन     

एटा के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक द्वारा एक ही सिरिंज से कई मरीजों को इंजेक्शन लगाए जाने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है. इसी अस्पताल में एक बच्चे की जांच रिपोर्ट भी एचआईवी पॉजिटिव आई थी. अब मामले के जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किया गया है, रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एटा में रोडवेज बस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

एटा में एक गर्भवती महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को जन्म दिया है. दिल्ली से एटा आ रही रोडवेज बस में अचानक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद महिला की रोडवेज बस में ही डिलीवरी करा दी गई. 

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ में होने वाली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंच गए हैं. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पर सीएम आवास पहुंच गए हैं. इस बैठक में प्रदेश की नई कार्यकारिणी को लेकर फैसला होना है. 

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हुई संपन्न

यूपी बोर्ड की 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं. इस साल हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर कुल 431571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. हाई स्कूल में 316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर कुल 5885745 परीक्षार्थी इस बार पंजीकृत थे. इसके साथ ही यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 133 मुन्नाभाई भी पकड़े गए हैं. वहीं 18 मार्च से कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है, प्रदेश भर में 8753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.

यूपी में सपा गठबंधन 80 सीटों पर लड़ेगा लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटे लड़ेगा. अभी भारतीय जनता पार्टी ने हार देखी है मैनपुरी में जिसका आकलन नहीं कर पाए हैं.

अतीक के बेटे और शूटर्स की तलाश में नेपाल बॉर्डर से जुड़े जिले में चल रही है छापेमारी

प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में नामजद कुख्यात अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर्स की तलाश में नेपाल बॉर्डर से जुड़े जिलों में छापेमारी चल रही है. एसटीएफ की टीमें नेपाल बॉर्डर से जुड़े कौशांबी समेत अन्य जिलों में छापेमारी कर रही हैं. एसटीएफ को असद और गुड्डू मुस्लिम समेत अन्य शूटर्स के नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ तय नहीं हुए आरोप

सपा विधायक इरफान सोलंकी की जाजमऊ में आगजनी और आधार कार्ड वाले मामले में ADJ 11 और ACMM 3 कोर्ट में पेशी हुई.  आगजनी वाले मामले में शौकत अली द्वारा डिस्चार्ज एप्लीकेशन मूव कराई गई है, शौकत अली की डिस्चार्ज एप्लीकेशन का निस्तारण 6 मार्च को होगा. वहीं आधार कार्ड वाले मामले में सह आरोपी नूरी, अशरफ और इशरत द्वारा डिस्चार्ज फाइल हुआ और डिस्चार्ज एप्लीकेशन का निस्तारण होने के बाद ही चार्ज फ्रेम होंगे.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में बनेंगे चेयरमैन?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का यूपी ओलंपिक एसोसिएशन में चेयरमैन बनना तय माना जा रहा है. 19 साल बाद यह पहला मौका होगा जब एसोसिएशन में चेयरमैन पद पर कोई नियुक्त होगी. इससे पहले वर्ष 2004 में कलराज मिश्र इस पद पर चयनित हुए थे. एसोसिएशन की कार्यकारिणी में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाएंगे.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

बोकारो में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़

झारखंड के बोकारो जिले में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और वहां से करीब एक करोड़ रुपये की नकली शराब जब्त की गयी.

Mau: गिराया गया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का घर

उत्तर प्रदेश: मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की संपत्ति को तोड़ा गया. सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया, "इसको तोड़ने की कार्रवाई कल से चल रही है. इसको तोड़ने के लिए खास मशीन मंगाई गई है क्योंकि यह काफी मजबूत मकान है. आज ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा."

हाथरस : यूपी STF ने वांछित PFI ‘पदाधिकारी’ को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने हाथरस में 2020 में एक दलित लड़की के कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत के बाद दंगे भड़काने की साजिश के आरोप में प्रतिबंधित PFI के एक ‘‘पदाधिकारी’’ को केरल से गिरफ्तार किया है.

Mau: अब्बास अंसारी की बिल्डिंग पर आज फिर चलेगी बुलडोजर

मऊ में आज दूसरे दिन भी अब्बास अंसारी के दो मंजिला बिल्डिंग पर बाबा का बुलडोजर चलेगा. कल मशीन खराब होने की वजह से बिल्डिंग जमीदोज नहीं हो पायी थी. विधायक अब्बास अंसारी की बिल्डिंग भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जमींदोज की जाएगी.

Holi 2023: मुरादाबाद में पीतल की पिचकारी की मांग बढ़ी

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में होली से पहले पीतल की पिचकारी की मांग बढ़ी. एक विक्रेता ने कहा,"पीतल की पिचकारी की मांग अधिक है. कोविड के बाद लोगों द्वारा किए चीन के बहिष्कार का असर अब दिख रहा है, लोग चीन का सामान पसंद नहीं कर रहे हैं. हमने जितनी पिचकारी बनाई थी वो बिक गई है."

नोएडा में निर्माणाधीन इमारत से कूदकर युवती ने की आत्महत्या

नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, युवती वहां रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने गई थी. इसी बीच उसका पिता वहां पर पहुंच गया. पुलिस ने बताया कि पिता को देख कर युवती डर गई और उसने ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या कर ली.

झारखंड: बोकारो के बाद रांची में भी बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि

झारखंड के बोकारो में बर्ड फ्लू के कारण करीब 4,000 मुर्गियों और बत्तखों को मारे जाने के मात्र एक सप्ताह बाद रांची में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. केंद्रीय मत्स्य और पशुपालन मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक सभी कार्रवाई करने को कहा है.

बरेली में छात्रा ने की आत्महत्या, फीम जमा न होने पर परीक्षा देने से रोकने का आरोप

बरेली में फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन ने 9वीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर परीक्षा देने से रोका. छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. SP (सिटी) राहुल भाटी ने बताया,"14 साल की छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेंगे."

बिजनौर में पांच साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या

बिजनौर जिले के किरतपुर थाना इलाके में शुक्रवार की शाम खंडहरनुमा एक मकान में पुलिस को पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धारदार हथियार से बच्ची का गला रेता हुआ था.

झूठी खबर के युग में सच पीड़ित हो गया है: सीजेआई चंद्रचूड़

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार को कहा कि झूठी खबर के दौर में सच ‘पीड़ित’ हो गया है और सोशल मीडिया के प्रसार के साथ ही हालात ऐसे बन गए हैं कि कई बार जो कुछ कहा या सुना जाता है, उसकी तार्किक आधार पर कभी पुष्टि नहीं की जा सकती.

आतंकी साजिश करने के दो आरोपियों को अदालत ने जमानत दी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने हथियार जमा करने और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार अल कायदा के सहयोगी संगठन अंसार ग़ज़वातुल हिन्द के दो कथित सदस्यों मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद शकील को शुक्रवार को सशर्त जमानत दे दी.

हापुड़ में भाई ने बहन की हत्‍या की

हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक भाई द्वारा अपनी बहन की कथित तौर पर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

मेरठ में कूड़े के ढेर से बैग में नवजात बच्‍ची मिली

मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कूड़े के ढेर से एक बैग में एक नवजात बच्‍ची मिली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को खरखौदा थाना क्षेत्र में बिजली बंबा चौकी क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित ढलाव घर में नवजात बच्‍ची के मिलने की सूचना मिली.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) के मुख्य अभियुक्त को दोषी ठहराने और तीन अन्य आरोपियों को बरी करने के विशेष अदालत के फैसले के एक दिन बाद पीड़ित परिवार के सदस्य ने शुक्रवार को असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. गौरतलब है कि हाथरस जिले के एक गांव में 14 सितंबर, 2020 को 19 वर्षीय एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार किया गया था.


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने शुक्रवार को करीब दो दशक पहले बीजेपी (BJP) के तत्कालीन विधायक सलिल विश्नोई द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन के नोटिस के मामले में छह पुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई. शुक्रवार को 12 बजे रात्रि के बाद पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया गया.


कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बसपा (BSP) के तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में वांछित और फरार चल रहे अब्दुल कवि के मकान को बुलडोजर से गिराने की कार्यवाही शुरू की है. कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी अब्दुल कवि, राजू पाल हत्याकांड का आरोपी है और पिछले 18 साल से यह फरार चल रहा है.


उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि 18वीं विधानसभा (2022-2027) के दौरान ही नये विधान भवन में सदन की कार्यवाही संचालित होगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए प्रस्तावित थी, लेकिन एक सप्ताह पहले ही अनिश्चित काल के लिए शुक्रवार को स्थगित हो गया.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्णागिरी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नई दिल्ली, मथुरा एवं लखनऊ सहित अन्य स्थानों से टनकपुर के लिए पर्याप्त संख्या में रेलगाड़ियों का संचालन किए जाने का अनुरोध किया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.