UP Breaking News Live: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में 21 नवंबर तक टली सुनवाई, अंजुमन कमेटी ने दाखिल की है याचिका
UP Breaking News Live: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में 21 नवंबर तक वाराणसी कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट में अब अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि खाद्य प्रसंस्करण, कृषि एवं उद्योग के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इनके जरिये किसानों की उपज का लाभकारी उपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के माध्यम से किसानों की उपज का मूल्य संवर्धन करने से कृषकों की आय बढ़ेगी. साथ ही, कृषि उपज का शत-प्रतिशत इस्तेमाल भी सुनिश्चित होगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. इन पर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है. यूपी एटीएस द्वारा गुरुवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ एटीएस ने आतंकी संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड़ में सक्रिय लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी और मोहम्मद आलीम को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ के आधार पर एटीएस को जानकारी मिली कि इनके दो साथी कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर में रह रहे हैं.
गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद को नोटिस जारी कर 17 दिसंबर और छह दिसंबर को क्रमश: 'धर्म संसद' और इसकी तैयारी बैठक आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है, जिसकी अनुमति उन्होंने नहीं ली है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मसूरी पुलिस ने गुरुवार को को यति को नोटिस जारी किया.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन स्थित एक होटल परिसर में बने पैंट्री और स्टोर रूम में गुरुवार को तड़के आग लगने से वहां सो रहे दो कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. अग्निशमन दलों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकाण्ड मामले में पुलिस ने होटल मालिक रामकिशन अग्रवाल और प्रबंधक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में 21 नवंबर तक टली सुनवाई
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में 21 नवंबर तक वाराणसी कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट में अब अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी. अधिवक्ताओं के अनुरोध पर मामले की सुनवाई टल गई है, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से याचिका दाखिल की गई थी. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की तरफ से मुख्य रूप से वक्फ एक्ट और 1991 के प्लेसेस आफ वरशिप एक्ट का हवाला दिया जा रहा है.
गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम फेस
गुजरात में ईसूदान गढ़वी आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान किया है.
भारत में आतंकवाद की कोई जगह नहीं- CM योगी
हिमाचल के ज्वाली में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस ने कश्मीर को 370 दी लेकिन BJP की सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया. 370 की समाप्ति के साथ ही आतंकवाद की अंतिम ताबूत में कील ठोकने का काम BJP ने किया. अब भारत में आतंकवाद की कोई जगह नहीं होगी.
संजय बेनीवाल को बनाए गए तिहाड़ जेल के डीजी
दिल्ली: डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला हुआ उनकी जगह संजय बेनीवाल को कार्यभार सौंपा जाएगा.
दिल्ली: डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला हुआ उनकी जगह संजय बेनीवाल को कार्यभार सौंपा जाएगा। pic.twitter.com/6GOejKBnZR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2022
दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से रहेंगे बंद
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राथमिक स्कूल कल से बंद रहेंगे.