UP Breaking News Highlights: दिल्ली पंहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव बोले- रामचरितमानस से किसी को नहीं शिकायत

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 05 Feb 2023 11:06 PM
रामायण के कई खंड हैं, कई लेखकों ने इसे लिखा- पल्लवी पटेल

उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंच सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि रामायण के कई खंड हैं, कई लेखकों ने इसे लिखा है. तुलसीदास ने सभी रामायण के अंश लेकर अपने विचार को जोड़ते हुए रामचरितमानस लिखी है. वे एक अनुवादक हैं.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली में शिकायत

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाने में शिकायत दी गयी है. महादेव सेना के अध्यक्ष पंकज नंदा ने शिकायत देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस का अपमान किया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है.

सपा कर देगी 3 महीने में जाति जनगणना सरकार से हट जाएं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरोजाबाद निजी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कई मुद्दों पर बात की. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जातिवाद को बढ़ावा दे रही है , समाजवादी पार्टी 3 महीने में जाति जनगणना कर देगी, सरकार से हट जाएं. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने 6 साल में जीडीपी को बर्बाद कर दिया.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आज लखनऊ में हुई कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए. इस बैठक साफ तौर पर कहा गया है कि देश में नफरत का जहर घोला जा रहा है जो नुकसानदायक है. इसके साथ यह भी कहा गया है कि संविधान बनाने वालों ने जो रास्ता तय किया था यह उसके बिल्कुल खिलाफ है.

 दिल्ली पंहुचे सीएम योगी, सुबह मथुरा के लिए होंगे रवाना

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पंहुचे और वह यूपी सदन में कुछ देर रुकने के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे. सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुत्र के विवाह के रिसेप्शन में शिरकत करने दिल्ली आए हैं और वह रात में यूपी सदन में विश्राम करेंगे. इसके बाद सीएम कल सुबह दिल्ली से मथुरा के लिए रवाना होंगे.

कल आगरा और मथुरा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आगरा और मथुरा के दौरे पर रहेंगे. दिल्ली से मुख्यमंत्री पहले मथुरा और फिर आगरा जाएंगे, हालांकि मुख्यमंत्री को आज ही आगरा जाना था लेकिन अब मुख्यमंत्री कल आगरा जाएंगे. वही अब मुख्यमंत्री 7 फरवरी को त्रिपुरा जाएंगे और 2 दिन त्रिपुरा में चुनावी जनसभाएं करेंगे, सीएम योगी 7 और 8 फरवरी को त्रिपुरा में चुनावी जनसभा करेंगे.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर सप्लाई से जुड़ा टेंडर निरस्त

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर सप्लाई से जुड़ा टेंडर निरस्त किया है. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद लगातार टेंडर निरस्त की मांग कर रहा था. अब उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यूनतम निविदा दाता अडानी के उच्च दरों वाले टेंडर को निगम ने निरस्त किया है. उपभोक्ता परिषद के अनुसार न्यूनतम निविदा दाता मेसर्स अदानी की दरें ऐस्टीमेटेड कॉस्ट 6000 रुपये प्रति मीटर से कहीं अधिक लगभग 10,000 प्रति मीटर थी. अगर टेंडर होता पास तो बिजली उपभोक्ताओं पर भार पड़ता.

रामचरितमानस से किसी को नहीं शिकायत- अखिलेश यादव

आगरा दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज भी प्रत्येक दिन सुबह एक घंटा भजन सुनता हूं, योगी जी को तो सारे भजन याद होंगे उन्हें सुनने की ज़रुरत नहीं है, उन्हें भजन सुनने का समय भी नहीं मिलता होगा. रामचरितमानस से किसी को शिकायत नहीं है लेकिन जो गलत है वह गलत है.

आगरा पुलिस ने 28 बांग्लादेशियो के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज 

आगरा पुलिस ने 28 बांग्लादेशियो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है, ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे. इनके कब्जे से 35 आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 419/420/467/471 व धारा 14(सी) विदेशी विषयक के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है. 

जातीय जनगणना पर अखिलेश का बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना नहीं हो सकती, सरकार से हट जाएं. तीन महीने में अगर जातीय जनगणना ना करके दिखाएं समाजवादी लोग तो बताइएगा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि "बहुत से पिछड़े, दलित, आदिवासी जिन्हें संविधान से जो अधिकार मिले इस सरकार ने नहीं दिए. इस सरकार को ये बताना चाहिए कि जो वीसी बने खासकर यूपी के उसमें कितने दलित और पिछड़े हैं?"

समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संशोधित लिस्ट की जारी

समाजवादी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संशोधित लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुछ और नामों को भी जगह मिली है, यह तीसरा मौका है जब समाजवादी पार्टी ने अपनी संशोधित लिस्ट जारी की है.

CM धामी ने जोशीमठ के लिए रवाना की राहत सामग्री 

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन से राहत सामग्री को झंडी दिखाकर जोशीमठ के लिए रवाना किया. उन्होंने कहा, "हमने राहत सामग्री भेजी है. हमारी कोशिश है कि जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों का जल्द से जल्द पुनर्वास हो. अब रिसाव कम हो गया है, स्थिति सामान्य है."

रायबरेली: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल

रायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के पास रविवार तड़के बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के तीन गांव के लोग शनिवार की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से लखीमपुर गए थे. रविवार को तड़के लखीमपुर से वापस लौटते समय बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा खेड़ा गांव के पास उनके वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार दी.

कालिदास मार्ग से G20 बस को सीएम योगी ने किया रवाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालिदास मार्ग से G20 बस को झंडी दिखाकर रवाना किया. 

शशि थरूर ने परवेज मुशर्रफ के निधन पर जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के निधन पर रविवार को शोक जताते हुए कहा कि ‘‘कभी भारत के कट्टर दुश्मन रहे मुशर्रफ 2002 से 2007 के बीच शांति के लिए असली ताकत बन गए थे.’’ मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, मुशर्रफ का रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.

अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में करेंगे दो चुनावी रैलियों को संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ नेता के मुताबिक, शाह रविवार रात 11.30 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सोमवार को खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे.

जून में होगी पटना में जी-20 की बैठक

पटना में मार्च की शुरुआत में होने वाली जी-20 की प्रस्तावित बैठक अब जून में आयोजित किए जाने की योजना है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. भारत ने एक दिसंबर को इस प्रभावशाली समूह की अध्यक्षता ग्रहण की थी. देश भर में 55 स्थानों पर जी-20 की 200 से अधिक बैठकें आयोजित करने की योजना है.

अडाणी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि अडाणी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई इसको लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे ‘‘बहुत हल्के’’ में ले रही है. उन्होंने कहा कि अडाणी मामले का भारतीय अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालीन प्रभाव पड़ेगा और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस देश के लोगों को भरोसे में नहीं ले रही है.

मैं कांग्रेस को झूठ को उजागर करने का अभियान चला रहा हूं- CM शिवराज सिंह चौहान

मैं कांग्रेस को झूठ को उजागर करने का अभियान चला रहा हूं. कमलनाथ जी बताएं कि आपने मेरा खेत मेरा तालाब योजना में कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों के भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए रियायती ब्याज दरों पर बैंक से लोन मिलेगा लेकिन किसी को भी लोन नहीं दिया गया. आपके वादे का क्या हुआ: CM शिवराज सिंह चौहान

परवेज मुशर्रफ का दुबई के अस्पताल में निधन

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का दुबई के अस्पताल में निधन हुआ. 

संत रविदास के बताए मार्ग पर भी चलें सत्तारूढ़ दल: मायावती

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को संत रविदास जयंती के मौके पर सत्तारूढ़ दलों से कहा कि वे राजनीतिक हितों के लिए सिर्फ संत रविदास के समक्ष नतमस्तक ही न हों, बल्कि उनके बताए मार्ग पर भी चलें. मायावती ने ट्वीट कर कहा, “शासक वर्ग अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल संत गुरु रविदास जी के सामने माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि वह उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयायियों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”

अनुकुलचंद्र ठाकुर आश्रम का अमित शाह ने किया दौरा

झारखंड: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवघर के अनुकुलचंद्र ठाकुर आश्रम का दौरा किया. गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड के दौरे पर हैं.

2024, 2025 और 2026 भारतीय राजनीति का होगा गेमचेंजर- केसी वेणुगोपाल

भारत जोड़ो यात्रा देश के बड़े राजनीतिक अभियानों में से एक है. बीजेपी हमेशा उसके खिलाफ बोलती रही है. 2024, 2025 और 2026 भारतीय राजनीति का गेमचेंजर बनने जा रहा है: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल

मेरी एकेडमी में हो रहा सुरक्षा संबंधी खतरा: पी टी उषा

महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा शनिवार को मीडिया के सामने यह आरोप लगाते हुए रो पड़ीं कि कोझिकोड जिले में उनके एकेडमी परिसर में अवैध निर्माण किया जा रहा है और अजनबी लोग इसमें घुस रहे हैं. इससे सुरक्षा संबंधी खतरा पैदा हो रहा है. उन्होंने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के खिलाड़ी कुछ समय से इस तरह के उत्पीड़न और सुरक्षा संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे हैं और यह उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद तेज हो गया है.

क्या तालिबान शासित अफगानिस्तान को धन देना सही : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अफगानिस्तान की सहायता के लिए अलग से 200 करोड़ रुपये रखे जाने पर शनिवार को सरकार से सवाल किया कि क्या शिक्षा, स्वास्थ्य और दिल्ली के लिए बजटीय आवंटन में ‘‘कटौती कर’’ तालिबान शासित देश को धन देना सही है. केजरीवाल ने न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और उच्चतम न्यायालय के बीच मतभेदों पर एक “खबर” साझा करते हुए सरकार को सलाह दी कि वह दूसरों के काम में “हस्तक्षेप” न करे.

रविदास जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा,"सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के जिस मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें संत रविदास जी के न्याय, समानता और सेवा पर आधारित कालजयी विचारों के भाव समाहित हैं."

पीएम मोदी आज ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर 2017 से राजस्थान की राजधानी में लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करते आए हैं.

इटावा लायन सफारी की शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत

उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी में पांच दिन पहले जन्मे शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक ए के सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने एक फरवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी.

पंजाब के फाजिल्का में बीएसएफ जवानों ने हेरोइन बरामद की

पंजाब में फाजिल्का जिले के घुरमी गांव के पास एक खेत से बीएसएफ के जवानों ने दो किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों को शनिवार रात आठ बजे के आसपास खेत में संदिग्ध वस्तु पड़ी दिखाई दी.

काशी को पूर्वोत्तर से जोड़ने के लिए चला है रिवर क्रूज- सीएम योगी

काशी को पूर्वोत्तर से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने काशी से डिब्रूगढ़ के बीच देश के सबसे लंबे रिवर क्रूज का शुभारंभ किया है. इससे लगभग 51 दिनों में यात्रा पूरी होगी. आने वाले 2 वर्षों के लिए पहले से एडवांस बूकिंग है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आदित्य ठाकरे ने सीएम शिंदे को वर्ली में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. वर्ली से विधायक ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने तथा नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी.

सीएम योगी ने माघ पूर्णिमा पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "'माघ पूर्णिमा' के पावन अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों एवं प्रयागराज माघ मेला में स्नान हेतु पधारे पूज्य संतजनों, श्रद्धालुओं व कल्पवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं."

वाराणसी में माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का गंगा के तट पर लगा तांता

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में 'माघ पूर्णिमा' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया. प्रयागराज के संगम तट पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

उत्तराखंड में ओशो अनुयायी ने की आत्महत्या

उत्तराखंड के चंपावत जिले में आध्यात्मिक नेता ओशो के एक अनुयायी ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबित, लखनऊ के रहने वाले 45 वर्षीय स्वामी ध्यान योगी का शव चंपावत शहर से 85 किलोमीटर दूर वारसी गुफा के पास से बरामद किया गया. वह गुफा के पास एक आश्रम बना रहे थे. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और 28 जनवरी का एक अहस्ताक्षरित सुसाइड नोट बरामद किया गया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वह अवसाद से ग्रस्त थे और उन्होंने खुद को गोली मार ली.

कांग्रेस ने बजरंग महतो को रामगढ़ उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया

कांग्रेस ने झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बजरंग कुमार महतो को शनिवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया. महतो, ममता देवी के पति हैं जिन्हें विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराये जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव होना है. कांग्रेस के एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड विधानसभा की रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बजरंग कुमार महतो के नाम को मंजूरी दी है.

ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक की सड़क दुर्घटना में मौत

कांग्रेस के पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास की शनिवार को ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने बताया कि दुर्घटना जिले के खारसरोटा पुल पर उस समय हुई जब बिंझरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दास की मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आध्यात्मिक नेता ओशो के एक अनुयायी ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबित, लखनऊ के रहने वाले 45 वर्षीय स्वामी ध्यान योगी का शव चंपावत शहर से 85 किलोमीटर दूर वारसी गुफा के पास से बरामद किया गया. वह गुफा के पास एक आश्रम बना रहे थे. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और 28 जनवरी का एक अहस्ताक्षरित सुसाइड नोट बरामद किया गया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वह अवसाद से ग्रस्त थे और उन्होंने खुद को गोली मार ली.


गाजियाबाद कमिश्नरेट (आयुक्तालय) की पुलिस ने 22 नाबालिगों द्वारा चलाये जा रहे दोपहिया वाहनों को जब्त किया है और उनके अभिभावकों के खिलाफ शुक्रवार और शनिवार को विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवाह ने बताया कि मोटर वाहन (एमवी एक्ट) अधिनियम की धारा 336 के तहत नाबालिग बच्चों के अभिभावकों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी, जिससे इन हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाया जा सके.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच फरवरी, दिन रविवार को आगरा के रामलीला मैदान में मेट्रो रेल सुरंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो के उपमहाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर खेरिया हवाई अड्डा पहुंचेंगे. मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सायं 4.45 बजे खेरिया हवाई अड्डे से गतंव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.


बागपत जिले के छपरौली थानाक्षेत्र में शनिवार को एक बेटे द्वारा अपनी मां की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि तुगाना गांव में महक देवी (60) की शनिवार शाम उसके बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि राहुल (26) को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आज शाम चार बजे महक देवी का अपने छोटे बेटे राहुल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और राहुल ने चाकू मारकर अपनी मां की हत्या कर दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.