UP Breaking News Live: हल्द्वानी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले पर लगाई रोक, रेलवे और राज्य सरकार को नोटिस
UP Breaking News Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का मकसद आम आदमी के मन से डर को दूर करना, महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: चमोली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को जोशीमठ के उन हिस्सों का दौरा किया जहां मकानों में दरारें आ गई हैं और उन्होंने शहर के धीरे-धीरे डूबने की आशंका के मद्देनजर लोगों को मदद का आश्वासन दिया. भूवैज्ञानिकों, एसडीआरएफ, अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस की टीम के साथ चमोली के अपर जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक ने मारवाड़ी, मनोहर बाग और सिंहधार वार्ड में स्थित घरों और भूमि का वहां जाकर निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
हिंदी फिल्मों के अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना पर चर्चा की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि शहर के एक होटल में यह मुलाकात 35 मिनट तक चली जहां योगी आदित्यनाथ आज पहुंचे थे. बयान में कहा गया है कि कुमार ने आदित्यनाथ से अपनी हाल में आई फिल्म “राम सेतु” देखने का आग्रह किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित की जा रही फिल्म सिटी की हिंदी फिल्म उद्योग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है, क्योंकि यह एक नया विकल्प प्रदान करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनके राज्य के लोगों को ‘उत्तर प्रदेश का निवासी होने’ पर अब गर्व महसूस होता है, जबकि पांच साल पहले तक ऐसा नहीं होता था. लखनऊ में अगले महीने होने वाले ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ से पहले आदित्यनाथ दो दिन के लिए मुंबई के दौरे पर हैं. यहां वह रोडशो करेंगे और उद्योग जगत तथा बॉलीवुड के लोगों से मिलेंगे. मुंबई में बसे उत्तर प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘पांच साल पहले, देश-विदेश, कहीं पर भी उत्तर प्रदेश के लोग अपनी पहचान नहीं बताते थे, अपने पैतृक स्थान के बारे में बात तक नहीं करते थे। लेकन अब राज्य के लोगों को यह कहने में गर्व महसूस होता हैं.’’
उच्चतम न्यायालय ने रामपुर की एक विशेष अदालत में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को कथित ‘‘उत्पीड़न’’ के आधार पर उत्तर प्रदेश के बाहर स्थानांतरित करने से बुधवार को इनकार कर दिया. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि खान के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को स्थानांतरित करने के लिए अधिक ठोस कारणों की जरूरत है. उच्चतम न्यायालय ने हालांकि, आपराधिक मामलों में मुकदमे को राज्य में रामपुर जिले के बाहर स्थानांतरित करने की याचिका के साथ खान को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख करने की अनुमति दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' का मकसद आम आदमी के मन से डर को दूर करना और महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. बागपत-शामली सीमा पर बड़ौत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि 110 दिनों में 3000 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बावजूद उन्हें टी-शर्ट में न तो थकान महसूस हो रही है, और न ही ठंड लग रही है.
जबलपुर में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मेडिकल छात्रा की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय एक मेडिकल छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसका सहपाठी घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गढ़ा पुलिस थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि बुधवार रात 14 पहिया ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चला रहा मेडिकल छात्र सौरभ ओझा दूर जाकर गिरा, जबकि उसके पीछे बैठी छात्रा रूबी ठाकुर ट्रक में फंस गई.
भुवनेश्वर में शुरू हुईं JIO और एयरटेल की 5जी सेवाएं
दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों जियो और भारती एयरटेल ने गुरुवार से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दीं. केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां एक कार्यकम में दोनों कंपनियों की 5जी सेवा की शुरुआत की.
दिल्ली में आज पिछले दो वर्षों में जनवरी की सबसे सर्द सुबह
राष्ट्रीय राजधानी में जबरदस्त शीत लहर के चलते गुरुवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई, जब पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. यह बीते दो वर्षों में जनवरी में दिल्ली में दर्ज सबसे न्यूनतम तापमान भी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कई पहाड़ी इलाकों से ज्यादा ठंड दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान डलहौजी (4.9 डिग्री सेल्सियस), धर्मशाला (5.2 डिग्री सेल्सियस), कांगड़ा (3.2 डिग्री सेल्सियस), शिमला (3.7 डिग्री सेल्सियस), देहरादून (4.6 डिग्री सेल्सियस), मसूरी (4.4 डिग्री सेल्सियस) और नैनीताल (6.2 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले कम रहा.
सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है.
उत्तराखंड देश में ऐसा पहला राज्य है जहां 2 एम्स चलेंगे- CM धामी
उत्तराखंड देश में ऐसा पहला राज्य है जहां अब 2 एम्स चलेंगे. मडुआ को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में शामिल किया गया है. मडुआ के उत्पादकों को इसके उत्पादन का अवसर मिलेगा: ऊधम सिंह नगर में नवनिर्मित गदरपुर बाईपास और खटीमा बाईपास के लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी