UP Breaking News Live: कानपुर हिंसा में 30 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा की हुई पहचान, खंगाले जा रहे है CCTV
कानपुर में हिंसा के बाद सभी इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस मामले में अब तक 3 FIR में 500 नामजद बनाया गया है. दूसरी ओर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी दौरे का दूसरा दिन है.
LIVE
![UP Breaking News Live: कानपुर हिंसा में 30 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा की हुई पहचान, खंगाले जा रहे है CCTV UP Breaking News Live: कानपुर हिंसा में 30 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा की हुई पहचान, खंगाले जा रहे है CCTV](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/05/26b8b1f523c4840de292f346cc229cf6_original.jpg)
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इस हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे. हिंसा से प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और शांति का माहौल है.
शुक्रवार को कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था. कुछ उपद्रवी थे जिन्होंने पथराव किया. पुलिस ने शुक्रवार की कार्रवाई में 18 लोगों को गिरफ़्तार किया था. रात में उपद्रव करने वालों को चिन्हित कर कई उपद्रवियों को गिरफ़्तार किया.
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही टारगेटेड के लग के बीच कश्मीर से जम्मू भागकर आए हिंदू सरकारी कर्मचारी अपनी ट्रांसफर की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. भड़के कर्मचारियों ने शनिवार को जम्मू में तवी पुल जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछले करीब 4 दिनों से अपनी ट्रांसफर की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कश्मीर से लौटे हिंदू सरकारी कर्मचारी अब सरकार के खिलाफ खुलकर उतर आए हैं.
मध्य कश्मीर के गंदेरबल में स्थित खीर भवानी मंदिर के दर्शन की योजना बना रहे विस्थापित कश्मीरी पंडित आज तीर्थ स्थल के लिए रवाना होंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने तीर्थ यात्रा के सुगम आयोजन के लिये किये गए प्रबंधों की शनिवार को समीक्षा की.
घाटी में लगातार बिगड़ रही सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने इस साल की माता खीर भवानी की यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया है. जम्मू में सोन कश्मीर और विस्थापित कश्मीरी पंडितों के सबसे बड़ी कॉलोनी जगती में रह रहे कश्मीरी पंडितों में इस साल इस यात्रा को न करने का फैसला किया है.
कश्मीरी टेलीविजन कलाकार अमरीन भट की आतंकवादियों द्वारा हत्या को सही ठहराने वाले एक व्यक्ति पर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. उसमें भट की हत्या को उचित करार दिया था.
दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में हुड्डा बनाम विश्नोई का विवाद और बढ़ गया है. कांग्रेस आलाकमान से लेकर हरियाणा से राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन विश्नोई को मानने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल के नेता हुड्डा और कांग्रेस के नाराज विधायक कुलदीप विश्नोई में वार-पलटवार शुरू हो गया है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर अब बीजेपी भी विधायकों की बाड़ेबंदी करेगी. जयपुर में दिल्ली रोड़ स्थित एक होटल में विधायकों की बाड़ाबंदी की जाएगी. बाड़ाबंदी से पहले आज सभी विधायकों को पार्टी मुख्यालय बुलाया गया है. पार्टी मुख्यालय में एक बैठक होगी, जिसमें चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह सहित कई केंद्रीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बसपा की राजस्थान इकाई ने शनिवार को एक व्हिप जारी करके उन छह विधायकों को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को अपना मत देने को कहा. जो पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीते थे लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने 10 जून को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव से पहले छोटी पार्टियों के विधायकों और निर्दलीय (विधायकों) पर दबाव बनाने का बीजेपी पर शनिवार को आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सत्तारूढ़ महाविकास अघाडी (एमवीए) के साथ नहीं है.
अयोध्या में 51 क्विंटल का एक लड्डू राम कथा पार्क में आज सीएम योगी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रसाद के तौर पर बनाया गया है. इसे कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बनवाया है, जो अपने लाखों कार्यकर्ताओं समर्थकों के साथ आज अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को स्पष्ट किया कि वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे और लोग इससे जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. उनका यह बयान कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा अर्थशास्त्री सरदार सिंह जोहल के उस सुझाव का समर्थन किए जाने के एक दिन बाद आया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय दौरे का आज तीसरा दिन है. रविवार को राष्ट्रपति संतकबीर नगर के मगहर और वाराणसी में रहेंगे. ष्ट्रपति कोविंद आगामी पांच जून को संत कबीर दास की संत कबीर नगर स्थित निर्वाण स्थली मगहर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह संत कबीर अकादमी शोध संस्थान समेत अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.
राजद की ओर से आज जेपी संपूर्ण क्रांति दिवस पटना के बापू सभागार में मनाया जाएगा. इसकी भव्य तैयारी है. आयोजन की दो खास बातें हैं. पहली कि इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खुद उपस्थित रहेंगे. दूसरी बात यह कि इसमें नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी की अनुमति देने वाले निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी है. जैन को धन शोधन के एक मामले में ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छह जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले शनिवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रक्सौल में FSSAI की प्रयोगशाला का किया उद्घाटन
बिहार: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रक्सौल में FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/TouQIPYOKR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
Bihar News: समस्तीपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों का मिला शव
एक ही परिवार के 5 लोगों (मनोज झा उनकी पत्नी, उनके दो बच्चे और उनकी मां) के शव एक ही कमरे में लटकते हुए पाए गए हैं। FSL की टीम बुलाई गई है। परिवार वालों की ओर बताया गया है इन लोगों ने कई लोगों से पैसे ले रखे थे : हृदयकांत, एसपी समस्तीपुर, बिहार pic.twitter.com/gmy1PMQFNq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
Watch: "कश्मीर में हिंदू आज फिर पलायन को मजबूर"- CM केजरीवाल
BREAKING | "कश्मीर में हिंदू आज फिर पलायन को मजबूर" - केजरीवालhttps://t.co/p8nVQWGCTx@akhileshanandd #Delhi #JantarMantar #ArvindKejriwal #KashmiriPandits pic.twitter.com/JFkMLOxGtP
— ABP News (@ABPNews) June 5, 2022
Char Dham Yatra 2022: CM पुष्कर सिंह धामी ने की बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा न करने की अपील
चार धाम यात्रा में हम लगातार व्यवस्थाएं कर रहें और यात्रियों की संख्या बढ़ी है। ये यात्रा ठीक से हो इसके लिए हम लगातार बैठक कर रहे हैं। हमने सबसे अनुरोध किया है कि जब तक आपका पंजीकरण न हो तब तक यात्रा न करे और आपका स्वास्थ्य भी ठीक हो तभी यात्रा करे:उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/W7CKRz7kn1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
Watch: दिल्ली के जंतर मंतर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
WATCH | दिल्ली के जंतर मंतर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल LIVE
— ABP News (@ABPNews) June 5, 2022
-"कश्मीरी पंडितों की हत्या से पूरा देश दुखी" - केजरीवालhttps://t.co/p8nVQWGCTx@akhileshanandd #Delhi #JantarMantar #ArvindKejriwal #KashmiriPandits pic.twitter.com/cKs4IYFOKt
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)