UP Breaking News Highlights: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के बने चेयरमैन
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: मऊ पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी (विधायक) और उमर अंसारी के दो मंजिला मकान को शनिवार को गिरा दिया, क्योंकि मकान का नक्शा अधिकृत रूप से स्वीकृत नहीं कराया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इन दिनों पुलिस माफिया और अपराधियों के अवैध कब्जे और निर्माण पर बुलडोजर चला रही है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि जब नयी शिक्षा नीति पर चलकर बच्चों को शिक्षित करेंगे, तभी स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि लॉर्ड मैकाले के आने के बाद जो हमारी शिक्षा व्यवस्था व संस्कृति नष्ट हुई, उसके परिणाम स्वरूप देश स्वतंत्रता के बाद अब तक अपनी खोई गरिमा प्राप्त नहीं कर पाया है.
मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है. देश भर में सात और आठ मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. आईएमडी ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण शनिवार से लेकर बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है.
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सांगीपुर थाना इलाके के एक गांव में कथित तौर पर एक युवक और उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक हालिया व्याख्यान को लेकर शनिवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग देश में ‘‘नाकाम’’ हो गये, वे विदेशी धरती से खेल कर रहे हैं.
नोएडा में एक व्यायामशाला (जिम) संचालक ने अपने जिम में काम करने वाले युवक को अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पीटा और इसके बाद धक्का देकर उसे छत से नीचे गिरा दिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक को अत्यंत गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बिजनौर में पत्थर दिल बाप ने बेटे को उतारा मौत के घाट
बिजनौर के हाजीपुर इलाके में एक पत्थर दिल बाप ने अपने ही लाडले बेटे का कत्ल कर के अपने हाथों को खून से रंग लिया है. इस पत्थर दिल बाप ने महज मामूली कहासुनी को लेकर अपने बेटे के शरीर पर चाकू से कई बार हमले करके उसे मौत की नींद सुला दिया.
कपिल सिब्बल के 'इंसाफ' के समर्थन में आए अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कपिल सिब्बल के 'इंसाफ' के समर्थन किया है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब हुक्मरानों ने नाइंसाफ़ी की स्याह स्याही फैला दी है तो अब ‘इंसाफ़ का सिपाही’ बनना बहुत ज़रूरी हो गया है. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि इंसाफ़ की इस मुहिम में कपिल सिब्बल हम आपके साथ हैं.
कौशल महोत्सव का हुआ समापन, सीएम योगी ने दिए नौकरी के ऑफर लेटर
लखनऊ में हुए दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव के समापन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्किल इंडिया मिशन के तहत 11 अभ्यर्थियों को नौकरी के ऑफर लेटर दिए. इसमें पूरे भारत की करीब 112 बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बने यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध चेयरमैन चुना गया. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल को एसोसिएशन का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है.
रामराज्य और निजाम ए मुस्तफा में क्या अंतर- सलमान खुर्शीद
कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने गृह क्षेत्र फर्रुखाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा राम राज्य और निजाम-ए-मुस्तफा में कोई अंतर नहीं होता है. अगर कोई समझे या जाने तो बताएं कि रामराज्य और निजाम-ए- मुस्तफा में क्या अंतर होता है.