UP Breaking News Live: कोटद्वार के बेस अस्पताल पहुंचे सीएम धामी, बस हादसे में घायलों और उनके परिजनों से की मुलाकात
UP Breaking News Live: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri) में बारातियों से भरी बस (Bus) के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर मिल रही है. इसमें 45 लोग सवार बताए जा रहे थे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वे दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहनू मैदान पहुंचेंगे, जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे.
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 28 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों का एक समूह मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डांडा शिखर पर हिमस्खलन में फंस गया. इसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद मांगी. धामी ने एक ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोहियों की एक टीम पहले ही बचाव अभियान शुरू कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव यहां के मेदांता अस्पताल की आईसीयू में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. अस्पताल ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के एक दिन बाद अस्पताल ने यह घोषणा की. सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri) में बारातियों से भरी बस (Bus) के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर मिल रही है. इसमें 45 लोग सवार बताए जा रहे थे. इस घटना को लेकर SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल में हुई बस दुर्घटना में एक व्यक्ति मृत पाया गया है और अब तक कुल 21 लोगों को बचाया जा चुका है. SDRF की 4 टीमें मौके पर हैं.
Watch: AIIMS बिलासपुर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में 'AIIMS बिलासपुर' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में 'AIIMS बिलासपुर' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2022
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/uBbP8jae8Z
पीएम मोदी ने AIIMS बिलासपुर का किया उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर में 'AIIMS बिलासपुर' का उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं.
गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' किया. मुख्यमंत्री अपने गोरखपुर जिले के दौरे पर हैं. नवमीं के दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बद्रीनाथ धाम के किए दर्शन
उत्तराखंड: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए. इससे पहले रक्षा मंत्री ने विजयादशमी के अवसर पर चमोली में 'शस्त्र पूजा' की.
भारतीय नौसेना में शामिल होगा देश का पहला मानव ले जाने वाला ड्रोन
पूणे: ड्रोन 'वरुण' देश का पहला मानव ले जाने वाला ड्रोन है. इसे भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग द्वारा विकसित किया गया है. इसे जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.