UP Breaking News Highlights: उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन को कोर्ट से झटका, जमानत अर्जी हुई खारिज

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 06 Apr 2023 10:57 PM
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर शुरू हुआ साइबर ठगों का रैकेट

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले साइबर ठगों का रैकेट शुरू हो गया है. यूपी बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर साइबर ठगों का रैकेट शुरू हुआ है. वहीं सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी DIOS को निर्देश दिए हैं कि ऐसा कोई भी मामला सामने आने आए तो एफआईआर करें. ये ठग छात्रों को नंबर बढ़ाने और पास कराने के नाम पे ठगी कर रहे हैं और परीक्षार्थियों से धन की मांग कर रहे हैं.

आकांक्षा दुबे  मौत मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के मौत मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है. वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की 26 मार्च को मौत हुई थी. मृतका की मां मधु दुबे की तरफ से सारनाथ थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया था, इस एफआईआर में नामजद समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह का पासपोर्ट की कॉपी है. एसीपी के अनुसार  समर सिंह तथा संजय सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है.

सपा नेता के विवादित फेसबुक पोस्ट पर MLA रामअचल राजभर ने दी सफाई

सपा नेता बालमुकुंद धुरिया द्वारा हनुमान जयंती को लेकर एक विवादित पोस्ट किया गया. इस मामले पर सपा विधायक रामअचल राजभर ने सफाई देते हुए कहा कि देखिए मैंने किसी को अपना प्रतिनिधि बनाया ही नहीं, तो जनप्रतिनिधि का सवाल ही नहीं उठता. मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत इस तरह का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 100 से पार

लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं, अब लखनऊ में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 120 पहुंची है. वहीं महीनों बाद लखनऊ में एक दिन में 35 नए केस आए हैं.

वाराणसी में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

वाराणसी में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है. जिले में आज कोरोना के 11 नए मरीज मिले हैं. वाराणसी जिले में 37 कोरोना के एक्टिव केस सामने आए हैं, मार्च महीने से अब तक कुल 56 लोगो में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

बिजली का तार टूटकर गिरने से लाखों की फसल जलकर राख

सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के देवाटन गांव में एलटी लाइन का बिजली तार टूटकर गिरने से लाखों की फसल जलकर राख हो गई है. इस वजह से पांच बीघे की फसल एक पल में जलकर राख हुई है. बेमौसम बारिश के बाद अब बिजली की मार किसान पर पड़ी. आंखों के सामने ही पूरी फसल धू-धूकर जल गई और किसान देखते ही रह गए. 

उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन को कोर्ट से लगा

उमेश पाल हत्याकांड में फरार 25 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए शाइस्ता को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया है.

हनुमान जयंती पर सपा नेता का विवादित बयान

सपा विधायक राम अचल राजभर के करीबी बालमुकुंद धुरिया ने हनुमान जयंती को लेकर विवादित पोस्ट किया है. खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताने वाले बालमुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि जिन्हें अपने बाबा दादा की जयंती नहीं पता वो बंदर की जयंती मना रहे हैं.

यूपी में 3 जेलों के बदले गए जेलर

उत्तर प्रदेश में तीन जेलों के जेलर बदले गए हैं. योगी सरकार ने बांदा, बरेली, और प्रयागराज की नैनीजेल में इन जेलरों की तैनाती हुई है. आज शासन स्तर से  तीन जेलों क्रमशः जिला कारागार बांदा, केंद्रीय कारागार-2 बरेली और केंद्रीय कारागार प्रयागराज में वरिष्ठ अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई है. वीरेश राज  शर्मा वरिष्ठ अधीक्षक को जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार बांदा भेजा गया है. विपिन कुमार मिश्रा वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जिला कारागार खीरी से केंद्रीय कारागार-2 बरेली में तैनात किया गया है. वहीं रंग बहादुर वरिष्ठ अधीक्षक को जिला कारागार झाँसी से केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज भेजा गया है.

नोएडा में विदेशी छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत

नोएडा की एक सोसाइटी में रह रहे एक विदेशी छात्र की संदिग्ध अवस्था में बुधवार रात मौत हो गई.

जब भी हम नोटिस पर चर्चा की मांग करते थे तब बीजेपी हमें बोलने नहीं देती थी- मल्लिकार्जुन खरगे

जब भी हम नोटिस देते थे और उस पर चर्चा की मांग करते थे तब वे हमें बोलने नहीं देते थे. ऐसा पहली बार हुआ है, मैंने 52 सालों में ऐसा कभी नहीं देखा. यहां 2 साल से मैं देख रहा हूं कि खुद सत्तारूढ़ पार्टी के लोग विघ्न डालते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Watch: दिल्ली के ब्रह्मपुर में निकाली गई हनुमान जयंती पर शोभायात्रा

सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया- मल्लिकार्जुन खरगे

सरकार ने इस बजट को चर्चा में नहीं लाने का पूरा प्रयास किया. मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है लेकिन जो कहती है उसके तहत चलती नहीं हैं. 50 लाख करोड़ का बजट केवल 12 मिनट में पास किया गया है. वे हमेशा कहते रहे कि विपक्ष को दिलचस्पी नहीं है लेकिन विघ्न तो सरकार की तरफ से हुआ है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस और उनके साथियों ने बहुत गलत तरीके से परेशान किया- किरेन रिजिजू

कांग्रेस और उनके साथियों ने बहुत गलत तरीके से परेशान किया और सदन को चलने नहीं दिया. राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके साथियों ने जो किया है वो देश देख रहा है. कांग्रेस और उनके गिरोह मिलकर कोर्ट में दबाव डालने के लिए सूरत कोर्ट में जाकर जिस तरह जुलूस निकालकर कोर्ट के परिसर में गए, मैं इसका खंडन करना चाहता हूं: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI से मांगा जवाब

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई से गुरुवार को जवाब मांगा.

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को तड़के तीन तीव्रता का भूकंप आया. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यह जानकारी दी. कार्यालय ने बताया कि सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र उत्तरकाशी में पांच किलोमीटर की गहराई पर था.

हनुमान जयंती शोभायात्रा के मद्देनजर दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त

दिल्ली के जहांगीरपुरी में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. जहांगीरपुरी में पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.

लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना हमारा काम- मल्लिकार्जुन खरगे

लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना हमारा काम है. सरकार अगर नहीं मानती है तो ये हठधर्मी है. सरकार को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए, प्रतिक्रिया देनी चाहिए. अगर आप लोकतंत्र को जिंदा रखना चाहते हैं तो विपक्ष की भी बात सुननी चाहिए: विपक्ष द्वारा अडानी मामले में JPC गठन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

बीजेपी वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा- PM मोदी

भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी: PM मोदी

Watch: प्रयागराज में मंदिरों में हनुमान जयंती पर दिखी भक्तों की भारी भीड़

हरिद्वार में हनुमान जयंती पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तराखंड: हनुमान जयंती के अवसर पर हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. पूरे क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है.

धर्मशाला में दलाई लामा के लंबे जीवन के लिए निर्वासित तिब्बतियों ने की प्रार्थना

हिमाचल प्रदेश: निर्वासित तिब्बतियों ने कल धर्मशाला में दलाई लामा के लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की. प्रार्थना समारोह में हजारों तिब्बती और मंगोलियाई लोगों ने भाग लिया.

बीजेपी के स्थापना दिवस पर सीएम योगी बोले- प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध

बीजेपी के स्थापना दिवस पर सीएम योगी बोले- 'भाजपा के 43वें स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी 'सेवा ही संगठन' को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के आरोपी शाहरुख सैफी को लाया गया कोझिकोड

केरल: कोझिकोड में एलाथुर ट्रेन में आग लगाने के मामले में आरोपी शाहरुख सैफी को कोझिकोड लाया गया. उसे मलूरकुन्नू पुलिस कैंप ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल चेकअप किया जाएगा.

हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील करते हैं- SP नालंदा

कोशिश यह है कि शांति बनी रहे. सद्भावना मार्च से पहला दिन बहुत अच्छा रहा. हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील करते हैं और अगर कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें: अशोक मिश्रा, SP नालंदा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल की तैनाती

दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती पर जहां हिंसा हुई थी वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इन इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

‘गुरुकृपा यात्रा पर्यटक’ ट्रेन लखनऊ से रवाना

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम आईआरसीटीसी की ‘गुरुकृपा यात्रा पर्यटक ट्रेन’ को बुधवार को लखनऊ (चारबाग) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह, बलदेव सिंह औलख और अन्य लोग शामिल हुए.

जबलपुर में पचमठा मंदिर में एक टन के लड्डू का लगाया भोग

मध्य प्रदेश: जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग लगाया गया.

कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता

दिल्ली: हनुमान जयंती के अवसर पर कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे.

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

दिल्ली: हनुमान जयंती के अवसर पर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित एक सार्वजनिक स्थान पर नमाजियों के 'वुजू' करने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में सोमवार की शाम को दो समुदायों के बीच तनाव तब भड़का जब हिंदु संगठनों के कुछ लोगों ने आवास विकास कालोनी में चल रही मुस्लिम धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई.


उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हथकरघा और पावरलूम उद्योग से युवाओं को जोड़ने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को मंजूरी दे दी. एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना (सामान्य) को अनुमोदित किया गया. बयान के मुताबिक इस योजना से राज्य के हथकरघा पावरलूम बुनकरों को लाभ होगा.


गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 में एक निजी समाचार चैनल के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की हत्या करने की ‘धमकी’ दी गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह नगर निकाय चुनाव के लिए गठित उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को गुरुवार को उसके समक्ष पेश करे. यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने लखीमपुर खीरी निवासी विकास अग्रवाल द्वारा आरक्षण सम्बंधी अधिसूचना को चुनौती देने के लिए दायर एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया.


बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सारे देश मे दुष्प्रचार किया जा रहा है कि बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ है जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि मुस्लिम-हिन्दू भारत माता की संतानें हैं. बृज क्षेत्र के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह के अभिनंदन समारोह में यहां आए अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि ‘‘पूरे देश में झूठा प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है, यह सरासर झूठ है. बीजेपी का मानना है कि मुस्लिम -हिंदू भारत माता की संतानें हैं.'

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.