UP Breaking News Live: मथुरा में धारा 144 लागू, कई लोग नजरबंद, सिविल पुलिस और PSC ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था
UP Breaking News Live: ज्ञानवापी परिसर में बंद पड़े दो तहखानों को खोलने और उनका सर्वेक्षण कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर अगली सुनवाई अगले साल 23 जनवरी को होगी.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: नोएडा में स्कूटी पर जा रही एक युवती को तेज गति से आ रही एक कार ने कुचल दिया. गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-143 में रहने वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी छोटी बहन दीपिका त्रिपाठी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-96 स्थित अपने कार्यालय में जा रही थी, तभी एक जगुआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी
उत्तर प्रदेश के रामपुर को छोड़कर मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सोमवार को मध्यम से उच्च मतदान दर्ज किया गया. रामपुर विधानसभा क्षेत्र में केवल 34 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार मैनपुरी संसदीय सीट पर 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर 56.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के तीन दशक बाद तीर्थ नगरी के लोग सारी कड़वाहट भूलकर आगे बढ़ गये हैं और डर व संशय की बजाय मंगलवार को ढांचा ध्वंस की तीसवीं बरसी को सामान्य दिन के रूप में ले रहे हैं. अब पहले की तरह बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी की पूर्व संध्या पर अयोध्या पुलिस छावनी और बख्तरबंद किले की तरह भी नहीं दिखता लेकिन जिला प्रशासन ने फिर भी एहतियात के तौर पर छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी ध्वंस बरसी के मौके पर सुरक्षा की व्यवस्था की है.
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके से छह साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने सोमवार को एक स्केच जारी किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अपने घर के बाहर खेलते हुए लापता हुई बच्ची का शव दो दिसंबर की सुबह उसके घर से 30 मीटर दूरी से बरामद किया गया था. डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा बच्ची के पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था और उसके जननांगों पर कुछ चोट के निशान पाए गए थे.
ज्ञानवापी परिसर में बंद पड़े दो तहखानों को खोलने और उनका सर्वेक्षण कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर अगली सुनवाई के लिए वाराणसी के जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने 23 जनवरी, 2023 की तारीख तय की है. दूसरी तरफ, विश्वेश ने मां श्रृंगार गौरी से जुड़े छह अन्य मामलों की एक साथ सुनवाई की मांग वाले मामले की सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तारीख तय की है.
द्वारका सेक्टर-19 के डिस्ट्रिक्ट पार्क में मिला एक शव
द्वारका सेक्टर-19 के डिस्ट्रिक्ट पार्क में एक शव मिला है. मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में ASI के रूप में हुई है. सर्विस पिस्टल से गोली लगने का अंदेशा है. क्राइम व FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है: दिल्ली पुलिस
सर्वदलीय बैठक में 31 पार्टियों ने लिया हिस्सा
शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, "हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, विपक्ष की ओर से कुछ सुझाव आए हैं. स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद चर्चा होगी. 47 पार्टियों में से 31 पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया."
नवी मुंबई के चार सरकारी अस्पतालों में जोड़े गए 50 एनआईसीयू बिस्तर
बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए नवी मुंबई नगर निगम के चार अस्पतालों के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट्स (एनआईसीयू) में 50 और बिस्तर जोड़े गए हैं. निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवी मुंबई के नगर आयुक्त राजेश नार्वेकर ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की समीक्षा की और वहां अतिरिक्त एनआईसीयू बिस्तर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जब भी समानता, न्याय की बात होती है, बाबा साहेब का नाम गौरव से लिया जाता हैः सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में जब भी स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता की बात होती है, तो बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का नाम गौरव के साथ लिया जाता है. आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. आंबेडकर की याद में एक भव्य सांस्कृतिक केंद्र एवं स्मारक का निर्माण करेगी.
मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जा रहा हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार, कई नजरबंद
बाबरी विध्वंस दिवस पर मंगलवार को लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिन्दू महासभा के आगरा प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने की हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर मस्जिद की तरफ जाने का प्रयास कर रहे महासभा की आगरा इकाई के प्रभारी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.