UP Breaking News Live: मथुरा में धारा 144 लागू, कई लोग नजरबंद, सिविल पुलिस और PSC ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था
UP Breaking News Live: ज्ञानवापी परिसर में बंद पड़े दो तहखानों को खोलने और उनका सर्वेक्षण कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर अगली सुनवाई अगले साल 23 जनवरी को होगी.
द्वारका सेक्टर-19 के डिस्ट्रिक्ट पार्क में एक शव मिला है. मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में ASI के रूप में हुई है. सर्विस पिस्टल से गोली लगने का अंदेशा है. क्राइम व FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है: दिल्ली पुलिस
शीतकालीन सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया, "हम हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, विपक्ष की ओर से कुछ सुझाव आए हैं. स्पीकर और चेयरमैन की अनुमति के बाद चर्चा होगी. 47 पार्टियों में से 31 पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया."
बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए नवी मुंबई नगर निगम के चार अस्पतालों के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट्स (एनआईसीयू) में 50 और बिस्तर जोड़े गए हैं. निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवी मुंबई के नगर आयुक्त राजेश नार्वेकर ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की समीक्षा की और वहां अतिरिक्त एनआईसीयू बिस्तर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में जब भी स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता की बात होती है, तो बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का नाम गौरव के साथ लिया जाता है. आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. आंबेडकर की याद में एक भव्य सांस्कृतिक केंद्र एवं स्मारक का निर्माण करेगी.
बाबरी विध्वंस दिवस पर मंगलवार को लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिये मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जाने की कोशिश कर रहे हिन्दू महासभा के आगरा प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और हनुमान चालीसा का पाठ करने की हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर मस्जिद की तरफ जाने का प्रयास कर रहे महासभा की आगरा इकाई के प्रभारी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्थान के फतेहपुर में सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान चुरू में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 5.0 डिग्री, करौली में 6.0 डिग्री, अलवर में 6.8 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री तथा संगरिया एवं पिलानी में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है. पूरे क्षेत्र को सुपर जोन और सेक्टर में बांटकर सिविल पुलिस, PSC, ट्रेफिक अधिकारी लगातार इसमें काम कर रहे हैं. धारा 144 लगी हुई है. मामले में कई लोगों को हमने नजरबंद किया है: शैलेश कुमार पांडे, SSP, मथुरा
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चलता है कि सुबह करीब नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 90 फीसदी रहा.
यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में दिसंबर में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश के लिए योजनाएं लाई जाएंगी. इनमें डेटा सेंटर, चिकित्सा उपकरण पार्क, संस्थागत और समूह हाउसिंग योजनाएं शामिल है. इससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस निवेश से न सिर्फ यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र बल्कि उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों को फायदा मिलेगा.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नोएडा की तर्ज पर ‘श्वान नीति’ (डॉग पॉलिसी) लागू करेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक सलील यादव ने बताया कि अब तक तीन हजार कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ग्रेटर नोएडा में करीब आठ हजार लावारिस कुत्ते हैं.
रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे. बैठक अब शुरू हो चुकी है.
उत्तराखंड: हरिद्वार में जहरीला पानवाड़ फली खाने से 3 बच्चों की इलाज के दौरान मृत्यु हुई. SP (क्राइम) रेखा यादव ने बताया, "खानपुर वन क्षेत्र का मामला है जहां बच्चे खेलते-खेलते इस पानवाड़ में गिर गए और फली खा गए जिसके बाद इनकी तबियत खराब हो गई और इनको अस्पताल ले गए."
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता के अनुसार, कुल मिलाकर 72.35 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और 295 मतदान केंद्र पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस सांसदों ने आज संसद में डॉ बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को कानूनी रूप से चुनौती दी है और उन्हें यकीन है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल होगा. घाटी में मुख्यधारा के अन्य राजनीतिक दलों द्वारा उनकी पार्टी की आलोचना किए जाने का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि नेकां अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर लोगों को अंधेरे में नहीं रख रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को अंधेरे में कैसे रख रहे हैं? हम केवल यह कह रहे हैं कि हम इसे बहाल करने के लिए शांतिपूर्वक लड़ेंगे. हम संविधान और कानून के तहत इसके लिए लड़ेंगे.’’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए झारखंड के रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. लालू प्रसाद का सिंगापुर के एक अस्पताल में गुर्दे का सफल प्रतिरोपण हुआ है. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर स्थित इस प्राचीन शक्ति पीठ में पांच पुजारियों के समूह ने पांच दिन तक ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जाप और हवन किया, जो सोमवार को संपन्न हुआ.
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में डॉ बी.आर. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे.
गुरुग्राम: ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह मौजूद रहे. युवराज सिंह ने कहा, "क्रिकेट ही नहीं दूसरे खेलों को भी ज़मीनी स्तर पर सुविधा मिलेगी तो नीरज चोपड़ा जैसे बहुत से ओलंपिक चैंपियन बाहर आएंगे."
राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत झालावाड़ के खेल संकुल की.
दिल्ली: वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक आज की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 337 (बहुत खराब श्रेणी में) है.
अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद मथुरा जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. अखिल भारत हिंदू महासभा के एक नेता ने सोमवार को जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर छह दिसंबर को उन्हें श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने दिया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे. वहीं, प्रशासन ने दावा किया है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की छूट नहीं दी जाएगी.
झारखंड के खूंटी जिले में 20 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति ने भूमि विवाद को लेकर अपने 24 वर्षीय रिश्तेदार का सिर कलम कर दिया और आरोपी के दोस्तों ने कटे हुए सिर के साथ ‘सेल्फी’ ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना हाल में मुर्हू इलाके में हुई. मृतक के पिता दसाई मुंडा द्वारा दो दिसंबर को दर्ज करायी गई प्राथमिकी के आधार पर मुख्य आरोपी और उसकी पत्नी समेत छह लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित जंगल से 16वर्षीय एक किशोरी का शव सोमवार को बरामद किया गया. आशंका है कि किशोरी की हत्या करने से पहले उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर तातीझरिया पुलिस थाना प्रभारी ए कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किशोरी का शव बरामद किया. ग्रामीण कंडापहाड़ी जंगल में ईंधन के लिए लकड़ी एकत्र करने गए थे.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को औसतन 60.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2017 के चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी भारती ने कहा कि हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान हुआ, जहां मुकाबले में 833 उम्मीदवार हैं.
अंबाला जिले में सोमवार शाम एक कार के नहर में गिर जाने से पंजाब के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना अंबाला शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर इस्माइलपुर गांव के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि बाद में शवों को नरवाना शाखा नहर से निकाल लिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (48), उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), पुत्र सुखप्रीत (15) और बेटी जश्नदीप कौर (10) के रूप में हुई है.
नोएडा में स्कूटी पर जा रही एक युवती को तेज गति से आ रही एक कार ने कुचल दिया। गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-143 में रहने वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी छोटी बहन दीपिका त्रिपाठी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-96 स्थित अपने कार्यालय में जा रही थी, तभी एक जगुआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी.
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मुंबई में वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से मुलाकात की और कहा कि कुछ छोटे मुद्दों को सुलझाने के बाद गठबंधन पर फैसला किया जाएगा. ठाकरे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आंबेडकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिवसेना गुट वीबीए को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल करने या एक अलग गठबंधन बनाने के बारे में फैसला करेगा.
बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह ने सोमवार को कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का लोगों से भावनात्मक जुड़ाव है और कोई उनसे नहीं डरता है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त आयी है, जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि झालावाड़ में राजे का डर होने के बावजूद रविवार को लोगों ने पार्टी (कांग्रेस) के नेता राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: नोएडा में स्कूटी पर जा रही एक युवती को तेज गति से आ रही एक कार ने कुचल दिया. गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-143 में रहने वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी छोटी बहन दीपिका त्रिपाठी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-96 स्थित अपने कार्यालय में जा रही थी, तभी एक जगुआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी
उत्तर प्रदेश के रामपुर को छोड़कर मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सोमवार को मध्यम से उच्च मतदान दर्ज किया गया. रामपुर विधानसभा क्षेत्र में केवल 34 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार मैनपुरी संसदीय सीट पर 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर 56.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के तीन दशक बाद तीर्थ नगरी के लोग सारी कड़वाहट भूलकर आगे बढ़ गये हैं और डर व संशय की बजाय मंगलवार को ढांचा ध्वंस की तीसवीं बरसी को सामान्य दिन के रूप में ले रहे हैं. अब पहले की तरह बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी की पूर्व संध्या पर अयोध्या पुलिस छावनी और बख्तरबंद किले की तरह भी नहीं दिखता लेकिन जिला प्रशासन ने फिर भी एहतियात के तौर पर छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी ध्वंस बरसी के मौके पर सुरक्षा की व्यवस्था की है.
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके से छह साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने सोमवार को एक स्केच जारी किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि अपने घर के बाहर खेलते हुए लापता हुई बच्ची का शव दो दिसंबर की सुबह उसके घर से 30 मीटर दूरी से बरामद किया गया था. डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा बच्ची के पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था और उसके जननांगों पर कुछ चोट के निशान पाए गए थे.
ज्ञानवापी परिसर में बंद पड़े दो तहखानों को खोलने और उनका सर्वेक्षण कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर अगली सुनवाई के लिए वाराणसी के जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने 23 जनवरी, 2023 की तारीख तय की है. दूसरी तरफ, विश्वेश ने मां श्रृंगार गौरी से जुड़े छह अन्य मामलों की एक साथ सुनवाई की मांग वाले मामले की सुनवाई के लिए सात दिसंबर की तारीख तय की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -